Redmi 15R 5G: 6000mAh बैटरी और 12GB रैम के साथ लॉन्च हुआ 'बजट' रेडमी फोन, जानें कीमत

Redmi ने चीन में अपना नया बजट स्मार्टफोन Redmi 15R 5G लॉन्च किया है। इसमें 6.9-इंच डिस्प्ले, MediaTek Dimensity 6300 प्रोसेसर और 6000mAh बैटरी दी गई है।

Redmi 15R 5G: 6000mAh बैटरी और 12GB रैम के साथ लॉन्च हुआ 'बजट' रेडमी फोन, जानें कीमत

Photo Credit: Redmi

Redmi 15R 5G में MediaTek Dimensity 6300 चिपसेट मिलता है

ख़ास बातें
  • Redmi 15R 5G चीन में लॉन्च, शुरुआती कीमत ₹13,000 के करीब
  • 6.9-इंच डिस्प्ले, Dimensity 6300 चिप और 6000mAh बैटरी शामिल
  • इसमें है 33W फास्ट चार्जिंग और IP64 डस्ट- वाटर रेसिस्टेंस बिल्ड
विज्ञापन

Redmi ने अपना नया बजट 5G स्मार्टफोन Redmi 15R 5G चीन में पेश कर दिया है। कंपनी ने इसे कई RAM और स्टोरेज वेरिएंट्स में लॉन्च किया है। फोन में 6.9-इंच डिस्प्ले दिया गया है, जो 240Hz टच सैंपलिंग रेट सपोर्ट करता है। पावर देने का काम MediaTek Dimensity 6300 चिपसेट का है और लॉन्ग बैकअप के लिए 6000mAh बैटरी शामिल है। नया Redmi स्मार्टफोन HyperOS 2 पर चलता है, जो Android 15 पर बेस्ड है।

कीमत की बात करें तो Redmi 15R 5G का 4GB RAM + 128GB स्टोरेज मॉडल CNY 1,099 (करीब 13,000 रुपये) में लॉन्च किया गया है। इसके अलावा 6GB + 128GB, 8GB + 128GB, 8GB + 256GB और 12GB + 256GB वेरिएंट्स की कीमत क्रमशः CNY 1,599 (करीब 19,000 रुपये), CNY 1,699 (करीब 23,000 रुपये), CNY 1,899 (करीब 25,000 रुपये) और CNY 2,299 (करीब 28,000 रुपये) रखी गई है। यह स्मार्टफोन Cloudy White, Lime Green, Shadow Black और Twilight Purple कलर ऑप्शंस में खरीदा जा सकता है।

Redmi 15R 5G में 6.9-इंच का डिस्प्ले है, जिसका रिजॉल्यूशन 720×1600 पिक्सल है। डिस्प्ले पैनल 120Hz रिफ्रेश रेट, 240Hz टच सैम्पलिंग रेट और 810 निट्स पीक ब्राइटनेस को सपोर्ट करता है। इसके साथ ही इसे TUV Rheinland से ब्लू लाइट रिडक्शन सर्टिफिकेशन भी मिला है।

परफॉर्मेंस के लिए फोन में ऑक्टा-कोर MediaTek Dimensity 6300 चिपसेट दिया गया है, जिसे 12GB तक LPDDR4X RAM और 256GB तक UFS 2.2 स्टोरेज के साथ जोड़ा गया है। कैमरा सेटअप की बात करें तो इसमें 13MP का रियर कैमरा और 5MP का फ्रंट कैमरा मिलता है।

कनेक्टिविटी के लिए इसमें 5G, Wi-Fi 802.11 a/b/g/n/a, Bluetooth 5.4 और USB Type-C पोर्ट दिया गया है। फोन में एक्सेलेरोमीटर, एम्बियंट लाइट सेंसर, ई-कंपास, वर्चुअल डिस्टेंस सेंसर और वाइब्रेशन मोटर भी शामिल हैं। यह स्मार्टफोन IP64 रेटिंग के साथ आता है।

Redmi 15R 5G में 6000mAh की बैटरी दी गई है, जो 33W वायर्ड फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। फोन का वजन 205 ग्राम और मोटाई 7.99mm है।

Redmi 15R 5G की कीमत कितनी है?

Redmi 15R 5G की शुरुआती कीमत CNY 1,099 (करीब 13,000 रुपये) है।

Redmi 15R 5G में कौन सा प्रोसेसर दिया गया है?

इसमें MediaTek Dimensity 6300 ऑक्टा-कोर प्रोसेसर मिलता है।

Redmi 15R 5G की बैटरी कितनी है?

फोन में 6000mAh बैटरी है, जो 33W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है।

Redmi 15R 5G का डिस्प्ले कैसा है?

इसमें 6.9-इंच डिस्प्ले है, 120Hz रिफ्रेश रेट और 810 निट्स ब्राइटनेस के साथ।

Redmi 15R 5G के कैमरे क्या हैं?

फोन में 13MP रियर कैमरा और 5MP फ्रंट कैमरा दिया गया है।

क्या Redmi 15R 5G वॉटरप्रूफ है?

यह पूरी तरह वॉटरप्रूफ नहीं है, लेकिन IP64 रेटिंग के साथ धूल और पानी के छींटों से सुरक्षित है।

Redmi 15R 5G कब लॉन्च हुआ?

फोन को चीन में आधिकारिक तौर पर बुधवार, 17 सितंबर 2025 को लॉन्च किया गया है।

  • मुख्य स्पेसिफिकेशन
  • ख़बरें
डिस्प्ले6.90 इंच
फ्रंट कैमरा5-मेगापिक्सल
रियर कैमरा13-मेगापिक्सल
रैम4 जीबी
स्टोरेज128 जीबी
बैटरी क्षमता6000 एमएएच
रिज़ॉल्यूशन720x1600 पिक्सल
Comments

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

नितेश पपनोई Nitesh has almost seven years of experience in news writing and reviewing tech products like smartphones, headphones, and smartwatches. At Gadgets 360, he is covering all ...और भी
Share on Facebook Gadgets360 Twitter ShareTweet Share Snapchat Reddit आपकी राय google-newsGoogle News
Turbo Read

विज्ञापन

Follow Us

विज्ञापन

#ताज़ा ख़बरें
  1. ChatGPT पर मजाक में पूछा "अपने दोस्त का कत्ल करने का तरीका", गिरफ्तार हुआ स्टूडेंट
  2. PM मोदी ने किया IMC 2025 का उद्घाटन, 6G से लेकर AI पर होगी बड़ी घोषणा
  3. Moto G06 Power vs Samsung Galaxy M07 vs Lava Bold N1 5G: देखें तुलना, कौन है बेहतर
  4. Flipkart दिवाली सेल में 3500 रुपये सस्ता मिल रहा Motorola का 50MP कैमरा वाला स्मार्टफोन
  5. भारत में Tesla की धीमी रफ्तार, सितंबर में Model Y की सिर्फ 60 यूनिट्स की डिलीवरी
  6. मारूति सुजुकी की e-Vitara को दिसंबर में लॉन्च करने की तैयारी
  7. UPI से पेमेंट्स हुई आसान, बायोमेट्रिक ऑथेंटिकेशन की मिलेगी सुविधा
  8. WhatsApp, Signal और Telegram के छूटेंगे पसीने? Arattai लेकर आ रहा है ये सिक्योरिटी फीचर
  9. Oppo Find X9 Ultra में मिल सकते हैं 2 टेलीफोटो कैमरा
  10. 6 महीनों में पेट्रोल जितनी सस्ती होंगी इलेक्ट्रिक कारें, भारत बनेगा ऑटोमोबाइल इंडस्ट्री में लीडर!
© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2025. All rights reserved.
ट्रेंडिंग प्रॉडक्ट्स »
लेटेस्ट टेक ख़बरें »