Realme अपने ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर एक नई सेल का आयोजन करने जा रही है, जिसका नाम Realme Youth Days सेल होगा। रियलमी सेल 24 अगस्त से शुरू होगी और 28 अगस्त तक चलेगी। इस दौरान कंपनी न सिर्फ अपने कुछ लोकप्रिय स्मार्टफोन पर, बल्कि पावरबैंक, बैकपैक और स्मार्ट बैंड जैसे प्रोडक्ट्स पर भी छूट की पेशकश करेगी। रियलमी ने इस सेल को लेकर उसकी योजनाओं की एक झलक भी दी है। कंपनी ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर फ्लैश डील के साथ-साथ किन स्मार्टफोन और एक्सेसरीज़ पर छूट और डील्स मिलेंगे, इसकी जानकारी भी दी है। रियलमी यूथ डेज़ सेल के दौरान ग्राहकों को Realme 6, Realme X2 Pro, Realme X, Realme X50 Pro पर ऑफर्स देखने को मिलेंगे। इसके अलावा Realme Watch, Realme Band और Realme Power Bank भी इस सेल में छूट के साथ पेश होंगे। यहां हम आपको इस सेल के जुड़ी कुछ अहम बाते बताने जा रहे हैं।
Relame Youth Days Sale offers
रियलमी सेल 24 अगस्त (23 अगस्त रात 12 बजे) से शुरू होगी और चार दिन चलेगी। इस दौरान कंपनी हर दिन दोपहर 12 बजे फ्लैश डील्स की पेशकश भी करेगी। कंपनी की वेबसाइट पर सेल के लिए बनाई गई
माइक्रोसाइट से पता चलता है कि पहले दिन ग्राहकों को फ्लैश डील्स में Realme Band (Black) और Realme Tote Bag (Warrior) मिलेंगे। पेज के अनुसार, रियलमी बैंड को 1,169 रुपये (एमआरपी 1,499 रुपये) और रियलमी टोट बैग को 499 रुपये (एमआरपी 1,199 रुपये) में पेश किया जाएगा। कंपनी ने उन स्मार्टफोन की लिस्ट भी दी है, जो रियलमी यूथ सेल के दौरान छूट के साथ पेश किए जाएंगे। हालांकि यहां कंपनी ने सेल की कीमत का खुलासा नहीं किया है। उसकी जगह कंपनी ने फिलहाल '?' का इस्तेमाल किया है।
सेल में
Realme 6,
Realme X2 Pro,
Realme X और
Realme X50 Pro को छूट या ऑफर्स के साथ पेश किया जाएगा। इतना ही नहीं, सेल में Relame के ट्रू वायरलेस ईयरबड्स Relame Buds Air Neo भी पेश किए जाएंगे। यूं तो इनकी एमआरपी 2,999 रुपये है, लेकिन कंपनी ने इसे काट कर '?' लगाया है, जिसका मतलब है कि यह ईयरबड्स भी छूट के साथ पेश किए जाएंगे।
Realme Watch और
Realme Band पर भी छूट दी जाएगी, लेकिन कितनी, इसके बारे में फिलहाल जानकारी नहीं है। लिस्ट में Realme Buds Q, Realme Buds Air को भी शामिल किया गया है और साथ ही Relame Backpack को भी। इसके अलावा कंपनी अपना 30 वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट वाला पावर बैंक भी छूट के साथ पेश करेगी।
रियलमी ने ग्राहकों के लिए एक '
शेयर एंड अर्न कूपन' नाम का ऑफर भी पेश किया है। यहां ग्राहक Realme Shop ऐप के जरिए अपने दोस्तों को इनवाइट कर कूपन जीत सकते हैं। इन कूपन का इस्तेमाल प्रोडक्ट्स को खरीदने के लिए किया जा सकता है। माइक्रोसाइट के अनुसार ग्राहकों को रियलमी ऐप के जरिए वेबसाइट पर दिया एक क्यूआर कोड स्कैन करना होगा और फिर अपने दोस्तों या परिवार के सदस्यों को इनवाइट करना होगा। बता दें कि कूपन की संख्या सीमित है। अधिक जानकारी के लिए आप कंपनी की
आधिकारिक वेबसाइट पर जा सकते हैं।