Realme XT को भारत में नया सॉफ्टवेयर अपडेट मिलना शुरू हो गया है। यह अपडेट नोटिफिकेशन सेंटर में डार्क मोड स्विच लेकर आता है। इसके अलावा दिसंबर महीने का एंड्रॉयड सिक्योरिटी पैच भी इसी अपडेट का हिस्सा है। दूसरी तरफ, कंपनी के लेटेस्ट बजट स्मार्टफोन Realme C2 को भी नया सॉफ्टवेयर अपडेट मिला है जो फोन में कई नए फीचर्स लेकर आता है। नए कलरओएस अपडेट नोटिफिकेशन सेंटर में डार्क मोड को इनबेल या डिसेबल करने के लिए फास्ट स्विच टॉगल देता है। इसके अतिरिक्त नए अपडेट के साथ रियलमी सी2 को भी दिसंबर एंड्रॉयड सिक्योरिटी पैच पर अपग्रेड कर दिया गया है।
आधिकारिक Realme कम्युनिटी फोरम पोस्ट के मुताबिक,
Realme XT के लिए जारी किए गए लेटेस्ट सॉफ्टवेयर अपडेट का बिल्ड नंबर RMX1921EX_11_A.14 है। इसे फेज़ के आधार पर रोल आउट किया जा रहा है। अगर आपको ओटीए नोटिफिकेशन नहीं मिला है तो आप इस पेज पर जाकर मैनुअली डाउनलोड भी कर सकते हैं। दिसंबर एंड्रॉयड सिक्योरिटी पैच और नोटिफिकेशन सेंटर में डार्क मोड स्विच के अलावा अपडेट फ्रंट कैमरे के नाइटस्केप अलगोरिदम को बेहतर करता है और ब्लैक स्पॉट वाली कमी को भी दूर करता है। अब यूज़र्स थीम स्टोर में फॉन्ट को भी चेंज कर पाएंगे।
आधिकारिक फोरम पोस्ट के मुताबिक,
Realme C2 को मिले लेटेस्ट कलरओएस अपडेट का बिल्ड नंबर RMX1941EX_11.A.21 है। इसे भारत में रोलआउट कर दिया गया है। यह अपडेट फेज़ के आधार पर रिलीज हुआ है। यानी हर रियलमी सी2 यूज़र्स तक इस अपडेट को पहुंचने में थोड़ा वक्त लगेगा। चेंजलॉग में बताया गया है कि यह अपडेट अपने साथ दिसंबर का एंड्रॉयड सिक्योरिटी पैच लेकर आता है। फीचर्स की बात करें तो अब यूज़र रीसेंट टास्क इंटरफेस के ब्लैंक एरिया पर टैप करके लॉन्चर पेज पर वापस जा सकेंगे।
इसके अलावा यूज़र्स अब रियलमी सी2 में इनकमिंग कॉल्स के लिए फ्लैश नोटिफिकेशन फीचर को इनेबल कर पाएंगे। अपडेट ने कैमरे के हॉरीजॉन्टल ओरियनटेशन में वॉल्यूम बार के ब्लॉक होने वाली समस्या को दूर कर दिया है। एंड्रॉयड पाई पर आधारित यह अपडेट रियलमी सी2 के नोटिफिकेशन सेंटर में डार्क मोड के लिए स्विच टॉगल लेकर आता है। अगर आप चाहें तो लेटेस्ट सॉफ्टवेयर अपडेट को मैनुअली भी डाउनलोड कर सकते हैं। इसके लिए आपको रियलमी अपडेट सपोर्ट पेज पर जाना होगा।