Realme X50 Pro Player Edition कंपनी का आगामी स्मार्टफोन है, जो क्वाड रियर कैमरा सेटअप के साथ 25 मई को होगा। कुछ दिनों पहले, कंपनी के कार्यकारी Xu Qi Chase ने कोडनेम 'ब्लेड रनर' वाले एक नए फोन को टीज़ किया था और शुक्रवार को कंपनी ने खुलासा कर दिया कि इसे रियलमी एक्स50 प्रो प्लेयर एडिशन के नाम से लॉन्च किया जाएगा। रियलमी ने Weibo पर एक पोस्ट में फोन की परफॉर्मेंस और स्पीड को भी टीज़ किया, जिससे यह इशारा मिलता है Realme X50 Pro Player Edition पर गेमिंग परफॉर्मेंस पर भी फोकस किया गया है। कहीं न कहीं इसका नाम भी इसी ओर इशारा देता है। रियलमी एक्स50 प्लेयर एडिशन को एक ऑनलाइन इवेंट के जरिए 25 मई को कुछ अन्य नए प्रोडक्ट्स के साथ लॉन्च किया जाएगा।
Realme द्वारा वीबो पोस्ट में
साझा की गई ताज़ा तस्वीर के अनुसार, Realme X50 Pro Player Edition में वर्टिकली सेट किया गया है क्वाड रियर कैमरा सेटअप होगा। बैक पैनल में ग्रेडिएंट सिल्वर फिनिश होगा। हालांकि यहां फोन के स्पेसिफिकेशन की जानकारी साझा नहीं की गई।
Gizmochina की एक
रिपोर्ट बताती है कि मॉडल नंबर RMX2072 वाला एक फोन हाल ही में AnTuTu वेबसाइट पर देखा गया था। इस फोन को Realme X50 Pro Player Edition कहा गया है। बेंचमार्क में स्मार्टफोन ने 600,806 स्कोर हासिल किया है, जिससे पब्लिकेशन का मानना है कि यह स्मार्टफोन Snapdragon 865 चिपसेट से लैस होगा। फोन को कथित तौर पर 3C सर्टिफिकेशन वेबसाइट पर भी देखा जा चुका है, जिससे स्मार्टफोन में 65W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट की मौजूदगी का पता चला है।
हालांकि यह भी ध्यान देना ज़रूरी होगा कि रियलमी एक्स50 प्रो प्लेयर एडिशन के स्पेसिफिकेशन या फीचर्स को लेकर Realme की ओर से फिलहाल किसी प्रकार की आधिकारिक जानकारी नहीं मिली है, सिवाय इसके कि स्मार्टफोन का कोडनेम 'ब्लेड रनर' है और यह क्वाड रियर कैमरा सेटअप से लैस होगा। इसके अलावा यह भी बता दें कि 25 मई को चीन में होने वाले ऑनलाइन इवेंट में
Realme आठ नए प्रोडक्ट्स को लॉन्च करेगी और नए पोस्ट से पता चलता है कि Realme X50 Pro Player Edition उनमें से एक होगा।