Realme अपने पहले 5जी स्मार्टफोन Realme X50 5G को चीनी मार्केट में 7 जनवरी को लॉन्च करेगी। अब तक इस फोन के कई आधिकारिक टीज़र्स आ चुके हैं। ताजा जानकारी रियलमी एक्स50 5जी को TENAA पर लिस्ट किए जाने की है जिसे फोन के कई अहम स्पेसिफिकेशन सार्वजनिक हुए हैं। रियलमी के इस फोन को RMX2051 मॉडल नंबर के साथ लिस्ट किया गया है। टीना लिस्टिंग में फोन की तस्वीर को अपडेट नहीं किया गया है। लेकिन इस डेटाबेस से फोन में 4,100 एमएएच की बैटरी होने की जानकारी मिली है। इसके अतिरिक्त फोन में 6.57 इंच का डिस्प्ले होने का पता चला है। लेकिन इसके रिजॉल्यूशन या अन्य पहलुओं के बारे में कुछ नहीं बताया गया है।
TENAA लिस्टिंग के मुताबिक,
Realme X50 5G एक डुअल-सिम डुअल स्टैंडबाय स्मार्टफोन होगा। रियलमी के इस फोन का डाइमेंशन 163.8 x 75.8 x 8.9 मिलीमीटर होगा। इसमें 6.57 इंच का डिस्प्ले दिया जाएगा। आधिकारिक टीज़र्स की मानें तो रियलमी एक्स50 5जी में कैपसूल के आकार में होल-पंच होगा, जिसमें दो फ्रंट कैमरे दिए जाएंगे। इसके अलावा लिस्टिंग में रियलमी एक्स50 5जी में 4,100 एमएएच की बैटरी होने की बात की गई है। गौर करने वाली बात है कि अब तक लीक हुई रिपोर्ट्स में इसमें 4,500 एमएएच की बैटरी होने का ज़िक्र था जो 30 वॉट की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करेगी।
Realme ने पहले ही रियलमी एक्स50 5जी के डिज़ाइन की झलक दी है। इसमें क्वाड रियर कैमरा सेटअप और किनारे पर इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर होने की पुष्टि हो चुकी है। फोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 765जी प्रोसेसर होगा। यह डुअल मोड 5जी (SA +NSA) कनेक्टिविटी के साथ आएगा। जानकारी मिली है कि इसमें 64 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा होगा। सेल्फी की जिम्मेदारी 32 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरे के साथ 8 मेगापिक्सल के डेप्थ सेंसर की होगी।
खबर है कि रियलमी एक्स50 5जी के साथ इसके लाइट वर्ज़न
Realme X50 5G Youth Edition को भी लॉन्च किया जाएगा। लॉन्च इवेंट चीन में 7 जनवरी को आयोजित होगा।