चीनी स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Realme के आगामी स्मार्टफोन Realme X3 Pro को कथित तौर पर गीकबेंच साइट पर लिस्ट किया गया है। RMX2083 मॉडल नंबर के साथ एक Realme स्मार्टफोन को बेंचमार्क साइट पर लिस्ट किया गया है। कयास लगाए जा रहे हैं कि यह डिवाइस रियलमी एक्स3 प्रो हो सकता है। लिस्टिंग से पता चला है कि फोन में स्नैपड्रैगन 855+ प्रोसेसर होगा। हालांकि, रियलमी एक्स3 प्रो का नाम पहले RMX2121 और RMX2170 मॉडल नंबर के साथ जुड़ चुका है। संभव है कि Realme RMX2083 मॉडल बिल्कुल ही नया फोन हो। एक और रिपोर्ट से पता चला है कि इस फोन में 4,200 एमएएच की बैटरी होगी।
Realme RMX2083 मॉडल की
गीकबेंच लिस्टिंग के बारे में अभिषेक यादव नाम के
टिप्सटर ने बताया है। इशारा दिया गया है कि यह स्मार्टफोन स्नैपड्रैगन 855+ प्रोसेसर से लैस होगा। इस फोन में मदरबोर्ड का नाम ‘msmnile' है। इसे मुख्य तौर पर स्नैपड्रैगन 855 प्रोसेसर से जोड़ा जाता है। इसे 8 जीबी रैम और एंड्रॉयड 10 सॉफ्टवेयर के साथ लिस्ट किया गया है। याद रहे कि पहले ही लॉन्च हो चुके
Realme X3 और
Realme X3 SuperZoom भी स्नैपड्रैगन 855+ प्रोसेसर के साथ मार्केट में उतारे गए थे। इसके आधार पर ही कयास लगाए जा रहे हैं कि नया Realme RMX2083 मॉडल नंबर वाला स्मार्टफोन Realme X3 Pro हो सकता है।
हालांकि, Realme X3 Pro को कथित तौर पर TUV Rheinland सर्टिफिकेशन मिला था और उपलब्ध डॉक्युमेंट्स से पता चलता है कि फोन 65W चार्जिंग सपोर्ट के साथ आने वाला है। RMX2170 मॉडल नंबर वाले फोन को डुअल बैटरी यूनिट से लैस देखा गया है और इनमें से एक बैटरी की क्षमता 2,250mAh है। रियलमी एक्स3 रेंज के फोन डुअल सेल बैटरी के साथ आते हैं। इस लीक से इशारा मिलता है कि नए RMX2083 मॉडल नंबर रियलमी एक्स3 प्रो हो नहीं। संभव है कि यह बिल्कुल ही नया डिवाइस हो जिसके बारे में अभी बेहद ही कम जानकारी उपलब्ध हो।
इसके अलावा TENAA लिस्टिंग पर RMX2121 मॉडल नंबर वाले फोन की झलक मिली थी। कयास लगाए जा रहे हैं कि यह Realme X3 Pro होगा। डिवाइस में होल-पंच डिस्प्ले, क्वाड रियर कैमरा सेटअप दिए जाने की उम्मीद है। RMX2121 मॉडल नंबर वाले फोन में 6.5 इंच का डिस्प्ले होने का दावा है।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।