Realme X2 Pro इस दिन होगा भारत में लॉन्च, Flipkart पर टीज़र जारी

Realme X2 Pro India launch: Flipkart ने रियलमी एक्स2 प्रो को लेकर एक टीज़र जारी किया है। जानें किस दिन लॉन्च होगा Realme ब्रांड का यह आगामी स्मार्टफोन।

विज्ञापन
जगमीत सिंह, अपडेटेड: 6 नवंबर 2019 13:01 IST
ख़ास बातें
  • Flipkart पर बनी माइक्रोसाइट से लॉन्च डेट का पता चला
  • Realme X2 Pro में 90 हर्ट्ज़ फ्लूइड डिस्प्ले है
  • रियलमी एक्स2 प्रो की बैटरी 4,000 एमएएच की है

Realme X2 Pro: रियलमी एक्स2 प्रो इस दिन होगा भारत में लॉन्च, Flipkart पर टीज़र जारी

Realme X2 Pro India launch: Flipkart ने रियलमी एक्स2 प्रो को लेकर एक टीज़र जारी किया है। फ्लिपकार्ट ने आगामी Realme फोन के लिए अलग से एक माइक्रोसाइट भी बनाई है, यह इस बात का संकेत है कि Realme X2 Pro जल्द भारत में लॉन्च होने वाला है। पिछले महीने Realme के सीईओ माधव शेठ ने इस बात का ऐलान किया था कि रियलमी एक्स2 प्रो को भारत में दिसंबर में लाया जाएगा। Realme X2 Pro में 90 हर्ट्ज़ फ्लूइड डिस्प्ले और स्नैपड्रैगन 855+ प्रोसेसर है। इसके अलावा रियलमी एक्स2 प्रो में 12 जीबी तक रैम और 256 जीबी तक स्टोरेज है।

Flipkart पर अलग से बनी माइक्रोसाइट से इस बात का भी संकेत मिलता है कि लॉन्च के बाद रियलमी एक्स2 प्रो फ्लिपकार्ट पर बिक्री के लिए उपलब्ध कराया जाएगा। फ्लिपकार्ट के अलावा हैंडसेट की बिक्री कंपनी की आधिकारिक साइट Realme.com पर भी होगी। एक बात जो गौर करने वाली है वह यह है कि फ्लिपकार्ट पर बनी माइक्रोसाइट पर कहीं भी आगामी Realme फोन के नाम का जिक्र नहीं किया गया है।

माइक्रोसाइट पर केवल "Faster. Sharper. Bolder." लिखा नज़र आ रहा है। बता दें कि पिछले महीने कंपनी द्वारा शेयर किए मीडिया इनवाइट में भी Faster. Sharper. Bolder का ही जिक्र था तो ऐसे में कहा जा रहा है कि आगामी स्मार्टफोन Realme X2 Pro हो सकता है।
 

Realme X2 Pro price in India (उम्मीद)

चीनी मार्केट में रियलमी एक्स2 प्रो को पिछले महीने लॉन्च किया गया था। Realme X2 Pro के 6 जीबी रैम + 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 2,699 चीनी युआन (लगभग 27,200 रुपये) है। इसके 8 जीबी रैम + 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 2,899 चीनी युआन (लगभग 29,300 रुपये) और 12 जीबी रैम+ 256 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 3,299 चीनी युआन (लगभग 33,400 रुपये) है।

भारत में आगामी Realme फोन की कीमत से पर्दा उठना अभी बाकी है लेकिन उम्मीद है कि भारत में हैंडसेट की कीमत चीन में लॉन्च हुए हैंडसेट की कीमत के समान हो सकती है। Realme के सीईओ माधव शेठ पहले ही इस बात का ऐलान कर चुके हैं कि रियलमी एक्स2 प्रो को भारत में दिसंबर में लाया जाएगा।
Advertisement
 

Realme X2 Pro specifications

डुअल-सिम (नैनो) वाला रियलमी एक्स2 प्रो एंड्रॉयड 9 पाई पर आधारित कलरओएस 6.1 पर चलता है। इसमें 6.5 इंच का फुल-एचडी (1080x2400 पिक्सल) सुपर एमोलेड फ्लूइड डिस्प्ले है। इसका आस्पेक्ट रेशियो 20:9, रिफ्रेश रेट 90 हर्ट्ज़ है। सिक्योरिटी के लिए हैंडसेट में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर है। स्पीड और मल्टीटास्किंग के लिए फोन में ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 855+ प्रोसेसर के साथ 6 जीबी, 8 जीबी और 12 जीबी रैम है।

Realme X2 Pro में 64 जीबी (डुअल-चैनल यूएफएस 2.1), 128 जीबी (यूएफएस 3.0) और 256 जीबी (यूएफएस 3.0) स्टोरेज है। कनेक्टिविटी की बात करें तो फोन में 4जी एलटीई, वाई-फाई 802.11एसी, ब्लूटूथ वर्जन5.0, जीपीएस/ ए-जीपीएस, एनएफसी, यूएसबी टाइप-सी और 3.5 मिलीमीटर हेडफोन जैक शामिल है।
Advertisement

अब बात कैमरा सेटअफ की। Realme X2 Pro के पिछले हिस्से में चार रियर कैमरे होंगे, इसमें 64 मेगापिक्सल का Samsung GW1 प्राइमरी सेंसर, 13 मेगापिक्सल का सेकेंडरी सेंसर, 115 डिग्री अल्ट्रा-वाइड-एंगल लेंस के साथ 8 मेगापिक्सल का सेंसर और 2 मेगापिक्सल का डेप्थ कैमरा सेंसर है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 16 मेगापिक्सल का Sony IMX471 कैमरा सेंसर है, इसका अपर्चर एफ/2.0 है। आप लोगों की जानकारी के लिए बता दें कि फ्रंट कैमरा पोर्ट्रेट शॉट्स सपोर्ट के साथ आता है।

एक्सेलेरोमीटर, प्रॉक्सिमिटी सेंसर, एंबियंट लाइट सेंसर और जायरोस्कोप सेंसर फोन का हिस्सा हैं। Realme ब्रांड के इस फोन में 4,000 एमएएच की बैटरी दी गई है जो 50 वॉट सुपर वूक फ्लैश चार्ज सपोर्ट के साथ आती है।
 

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

Advertisement
Popular Brands
#ट्रेंडिंग टेक न्यूज़
  1. Jio के 9 साल पूरे: 50 करोड़ से ज्यादा यूजर्स के लिए इंटरनेट फ्री, 1 महीने का रिचार्ज फ्री और गजब के फायदे
  2. GST कम: Samsung, Sony जैसे ब्रांड्स के 75 इंच स्मार्ट TV अब 8 हजार से भी ज्यादा सस्ते होंगे!
  3. iPhone 17 की कीमत होगी कितनी ज्यादा, अब हो गया सारा खुलासा
#ताज़ा ख़बरें
  1. Apple ने पुणे में खोला स्टोर, कंपनी अगले सप्ताह लॉन्च करेगी iPhone 17 सीरीज
  2. सरकार का AI सिस्टम कर रहा है काम, अब तक 2 करोड़ फर्जी मोबाइल कनेक्शन हो चुके हैं ब्लॉक!
  3. 50MP कैमरा, 6000mAh बैटरी के साथ Redmi 15C लॉन्च, जानें सबकुछ
  4. Jio के 9 साल पूरे: 50 करोड़ से ज्यादा यूजर्स के लिए इंटरनेट फ्री, 1 महीने का रिचार्ज फ्री और गजब के फायदे
  5. iPhone 17 की कीमत होगी कितनी ज्यादा, अब हो गया सारा खुलासा
  6. GST कम: Samsung, Sony जैसे ब्रांड्स के 75 इंच स्मार्ट TV अब 8 हजार से भी ज्यादा सस्ते होंगे!
  7. Realme 15T vs Vivo T4R 5G vs iQOO Z10R 5G: 25 हजार में कौन सा फोन है बेस्ट
  8. Galaxy S25 FE के लॉन्च से पहले Samsung का ये फ्लैगशिप फोन हुआ 40500 रुपये सस्ता
  9. Samsung Galaxy S25 FE के साथ नया टैबलेट आज होगा लॉन्च: फीचर्स, कीमत से लेकर लाइव स्ट्रीमिंग डिटेल्स तक जानें सब
  10. OnePlus 15 में हो सकता है 120W फास्ट चार्जिंग के लिए सपोर्ट, IECEE सर्टिफिकेशन साइट पर लिस्टिंग
Download Our Apps
Available in Hindi
© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2025. All rights reserved.