Realme UI को जल्द ही मल्टी-यूज़र सपोर्ट मिलने वाला है। कंपनी ने अपने Realme UI कस्टम इंटरफेस को इस साल की शुरुआत में Realme X50 5G के साथ पेश किया था, जो ओप्पो के ColorOS सॉफ्टवेयर से ज़रा हटकर था। उससे पहले कंपनी ओप्पो के कलरओएस को इस्तेमाल करती थी। नया रियलम यूआई सॉफ्टवेयर कुछ अतिरिक्त फीचर्स के साथ लगभग स्टॉक एंड्रॉयड जैसा अनुभव लेकर आता है। इस नए सॉफ्टवेयर को अब Realme अपने सभी नए फोन में देती है और अब एक अज्ञात फीचर है, जो रियलमी प्लेटफॉर्म पर यूज़र्स द्वारा स्पॉट किए जाने का दावा है, वो है मल्टी-यूज़र्स सपोर्ट।
यदि इस नए लीक पर विश्वास किया जाए, तो
Realme सभी एंड्रॉयड 10 पर आधारित फोन काम कर रहे Realme UI हैंडसेट के लिए मल्टी-यूज़र्स सपोर्ट जोड़ने पर काम कर रही है। Realme के कम्युनिटी फोरम पर साझा किए गए एक
पोस्ट से पता चलता है कि कंपनी जल्द ही कंपेटिबल Realme स्मार्टफोन के लिए इस फीचर को जोड़ देगी। मल्टी-यूज़र फीचर के ज़रिए यूज़र्स अपने फोन पर एक से अधिक प्रोफाइल बना सकेंगे। यह कई यूज़र्स को एंड्रॉयड हैंडसेट को दूसरों से पूरी तरह से साझा करने में सक्षम करेगा, जिससे उन्हें वॉलपेपर, डेटा और एप्लिकेशन का अपना एक अलग सेट मिल सकेगा। यह प्रत्येक यूज़र्स को अपनी प्राइवेसी को बनाए रखने में मदद करता है।
लीक से पता चलता है कि मल्टी-यूज़र फीचर एंड्रॉयड 10 पर आधारित Realme UI पर चलने वाले सभी Realme हैंडसेट के लिए रोल आउट होगा। इस फीचर के पूरी तरह से रोल आउट होने की तारीख पर कोई स्पष्टता नहीं है और Realme ने इस खबर पर किसी प्रकार की जानकारी साझा नहीं की है। लेकिन लीक स्क्रीनशॉट से संकेत मिलता है कि फीचर का रोलआउट बहुत दूर नहीं है। जब भी यह फीचर जारी किया जाएगा, इसे सेटिंग्स> यूज़र्स एंड अकाउंट्स> मल्टी-यूज़र्स के ज़रिए इस्तेमाल किया जा सकेगा। टिपस्टर यह भी बताता है कि विभिन्न यूज़र्स के लिए अलग-अलग स्पेस बनाने की प्रक्रिया बहुत आसान होगी और यूज़र्स को नोटिफिकेशन पैनल से स्विच करना संभव होगा।
एंड्रॉयड यूज़र्स के लिए मल्टी-यूज़र्स सपोर्ट एंड्रॉयड लॉलीपॉप के साथ लगभग पांच साल पहले से उपलब्ध है। अधिकांश एंड्रॉयड ओईएम ने इस फीचर को अपने कस्टम स्किन में शामिल भी कर दिया है।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।