Realme शायद इन दिनों अपने नए स्मार्टफोन सीरीज़ पर काम कर रही है, जिसमें 6,000 एमएएच बैटरी दी जाएगी। चीनी टेक कंपनी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर टीज़र के जरिए आगामी फोन की बैटरी क्षमता की जानकारी दी। हालांकि, इस पोस्ट में 6,000 एमएएच बैटरी के अलावा ज्यादा कुछ खुलासा नहीं किया गया है, जिसमें 'Coming soon' लिखा गया है। इसके अलावा हाल ही में एक टिप्सटर ने जानकारी साझा की थी कि रियलमी इन दिनों एक नई सीरीज़ पर काम कर रही है, जिसमें 5जी से संबधित समस्याओं में सुधार किया जाएगा, जैसे कि बैटरी परफॉर्मेंस आदि। हालांकि, यह वही फोन है या नहीं, इसका खुलासा फिलहाल कंपनी ने नहीं किया है।
Realme Indonesia के मार्केटिंग डायरेक्टर Palson Yi ने
इंस्टाग्राम के जरिए एक तस्वीर साझा की है। ऐलान किया गया है कि नया रियलमी फोन 6,000 एमएएच बैटरी के साथ जल्द दस्तक देने वाला है। Yi ने अपने इस पोस्ट में लिखा कि फैन्स 'बड़ी बैटरी' के बारे में पूछ रहे थे। उन्होंने बताया कि रियलमी जल्द ही एक ऐसे स्मार्टफोन को पेश करने वाली है जिसमें नई बैटरी टेक्नोलॉजी पेश की जाएगी। यह रियलमी का पहला ऐसा स्मार्टफोन होगा, जो 6,000 एमएएच बैटरी के साथ आएगा। इसके अलावा ब्रांड के जरिए कोई जानकारी साझा नहीं की गई है।
मई में 6,000 एमएएच क्षमता वाला बैटरी पैक भी सामने आया था, जिसका मॉडल नंबर BLP793 था।
खबर थी कि इस बैटरी पैक को TUV Rheinland सर्टिफिकेशन प्राप्त हुआ था। उसके बाद से इस नई बैटरी टेक्नोलॉजी से संबंधित अन्य कोई नई रिपोर्ट व जानकारी सामने नहीं आई है। यह लेटेस्ट जानकारी है, जो आज सामने आई है।
रियलमी के अलावा प्रतिद्वंदी ब्रांड Samsung को लेकर भी
जानकारी हासिल हुई थी कि वह इन दिनों आगामी Galaxy M21 पर काम कर रही है, जिसमें भी 6,000 एमएएच की बैटरी दी जाएगी।
वहीं, एक जाने-माने टिप्सटर के वीबो पोस्ट के जरिए यह
जानकारी दी थी कि इन दिनों रियलमी नए 5जी स्मार्टफोन लाइनअप पर काम कर रही है, जिसमें 5जी से संबधित समस्याओं में सुधार किया जाएगा, जैसे कि बैटरी परफॉर्मेंस। हालांकि, चीनी टेक कंपनी ने इस बारे में कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की है, और न ही इस फोन व इसके स्पेसिफिकेशन के बारे में कोई जानकरी सार्वजनिक हुई है।
पिछले हफ्ते टिप्सटर ने दावा किया था कि रियलमी इन दिनों 100 वॉट+ फास्ट चार्जर पर काम कर रही है, जो कि तीन मिनट में 4,000 एमएएच+ की बैटरी को एक तिहाई चार्ज करने में सक्षम होगा। इसके अलावा टिप्सटर ने यह भी जानकारी दी है कि नए चार्जर को जुलाई में लॉन्च किया जा सकता है। हालांकि, कंपनी ने इस बारे में कोई बयान नहीं दिया है।