Samsung Galaxy M21 हाल ही में गीकबेंच लिस्टिंग पर देका गया था और अब लगभग एक महीने बाद फोन वापस सुर्खियों में है। इस बार एक रिपोर्ट में दावा किया गया है कि आगामी सैमसंग फोन पिछले गैलेक्सी एम-सीरीज़ स्मार्टफोन में शामिल फीचर्स के साथ आएगा। रिपोर्ट में कहा गया है कि दक्षिण कोरियाई टेक्नोलॉजी दिग्गज सैमसंग गैलेक्सी एम01 और गैलेक्सी एम01एस स्मार्टफोन पर भी काम कर रही है और आने वाले महीनों में इनके लॉन्च होने की भी उम्मीद की जा सकती है। हालांकि सैमसंग ने ऊपर बताए दोनों में से किसी भी स्मार्टफोन के लॉन्च की आधिकारिक पुष्टि नहीं की है।
टिपस्टर ईशान अग्रवाल ने 91Mobiles के साथ मिलकर एक
लीक साझा किया है, जिसके मुताबिक, Samsung Galaxy M21 स्मार्टफोन
गैलेक्सी एम30एस में शामिल फीचर्स के साथ आ सकता है। याद दिला दें कि Galaxy M30s को सितंबर 2019 में लॉन्च किया गया था। इस फोन में 6.4 इंच के फुल-एचडी+ एमओलेड डिस्प्ले दिया गया है, जिसमें एक वॉटरड्रॉप-स्टाइल नॉच है। फोन में 48-मेगापिक्सल प्राइमरी सेंसर वाला ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप, एक्सिनॉस 9611 ऑक्टा-कोर प्रोसेसर, एंड्रॉयड 9 पाई पर आधारित वन यूआई और 6000 एमएएच क्षमता की बैटरी भी शामिल है। गैलेक्सी एम30एस के मुख्य रूप से दो वेरिएंट आते हैं, जिनमें 4 जीबी रैम + 64 जीबी स्टोरेज और 6 जीबी रैम + 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट शामिल हैं।
एक हालिया गीकबेंच लिस्टिंग में
Samsung Galaxy M21 को एंड्रॉयड 10 और 4 जीबी रैम के साथ लिस्टेड देखा गया था। इसके अलावा लिस्टिंग में अन्य स्पेसिफिकेशन नई रिपोर्ट से मेल खाती है।
इतना ही नहीं, अफवाह है कि सैमसंग Galaxy M01 और Galaxy M01s पर भी काम चल रहा है, लेकिन फिलहाल इनकी अधिकांश स्पेसिफिकेशन अभी भी अज्ञात हैं। सैमसंग ने पिछले साल जनवरी के अंत में गैलेक्सी एम-सीरीज़ को
गैलेक्सी एम10 और गैलेक्सी एम20 के साथ पेश किया था। इसके बाद इस सीरीज़ में कई फोन लॉन्च कर दिए गए हैं और आने वाले समय में कुछ नए मॉडल भी जोड़े जाएंगे।