Realme P4 5G, P4 Pro 5G होंगे 20 अगस्त को लॉन्च, जानें कीमत और स्पेसिफिकेशंस से लेकर सबकुछ

Realme कल यानी कि 20 अगस्त को भारत में अपने नए स्मार्टफोन Realme P4 5G और Realme P4 Pro 5G लॉन्च करने वाला है।

विज्ञापन
Written by साजन चौहान, अपडेटेड: 19 अगस्त 2025 09:19 IST
ख़ास बातें
  • Realme P4 5G में मीडियाटेक डाइमेंसिटी 7400 अल्ट्रा 5G प्रोसेसर मिलेगा।
  • Realme P4 Pro 5G में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 7 जेनरेशन 4 प्रोसेसर मिलेगा।
  • Realme P4 Pro 5G में 7,000mAh की बैटरी मिलेगी।

Realme P4 5G में डाइमेंसिटी 7400 अल्ट्रा 5G प्रोसेसर है।

Photo Credit: Realme

Realme कल यानी कि 20 अगस्त को भारत में अपने नए स्मार्टफोन Realme P4 5G और Realme P4 Pro 5G लॉन्च करने वाला है। लॉन्च से पहले कंपनी के चीप मार्केटिंग ऑफिसर फ्रांसिस वोंग ने Realme P4 5G के बेस वेरिएंट की कीमत का खुलासा कर दिया है। इसके अलावा दोनों स्मार्टफोन के काफी स्पेसिफिकेशंस का भी पता चल चुका है। यहां हम आपको Realme P4 5G और Realme P4 Pro 5G के बारे में विस्तार से बता रहे हैं।

Realme P4 5G को 20,000 रुपये से कम कीमत वाले सेगमेंट में उन चुनिंदा स्मार्टफोन्स में से एक माना जा रहा है जिनमें एक अलग ग्राफिक्स चिप शामिल है। इस फोन की तुलना Moto G96 5G, iQOO Z10R 5G और Vivo T4R से होगी। फ्लिपकार्ट पर लाइव हुईं माइक्रोसाइट से पता चला है कि Realme P4 5G, P4 Pro 5G की बिक्री लॉन्च होने के बाद फ्लिपकार्ट पर होगी।

Realme P4 5G Price

फ्रांसिस वोंग के अनुसार, Realme P4 5G भारत में शुरुआती कीमत 17,499 रुपये होगी। इसमें बैंक डिस्काउंट शामिल होने की खबर है, जिससे पता चला है कि वास्तविक कीमत थोड़ी अधिक हो सकती है। जबकि मार्च में लॉन्च हुए Realme P3 5G की शुरुआती कीमत 16,999 रुपये थी, लेकिन 2,000 रुपये के बैंक ऑफर के बाद यह 14,999 रुपये में उपलब्ध था।

Realme P4 5G Specifications

Realme P4 5G में मीडियाटेक डाइमेंसिटी 7400 अल्ट्रा 5G प्रोसेसर मिल सकता है और इसमें एक अलग Pixelworks चिप होगी। इस फोन में 6.77-इंच का AMOLED डिस्प्ले मिलेगी जो कि 144Hz रिफ्रेश रेट और 4,500 निट्स तक की अधिकतम ब्राइटनेस का सपोर्ट करेगी। इसके अलावा फोन में 7,000mAh की बैटरी होगी जो 80W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करेगी। कैमरा सेटअप की बात करें तो P4 5G के रियर में 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा और 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रावाइड कैमरा होगा। वहीं सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा होगा। फोन में 7,000 sqmm वेपर चैंबर कूलिंग सिस्टम शामिल हो सकता है।

Realme P4 Pro 5G Specifications

Realme P4 5G के साथ Realme P4 Pro 5G भी लॉन्च होगा। Realme P4 Pro 5G में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 7 जेनरेशन 4 प्रोसेसर दिया जाएगा। इसमें एक अलग हाइपरविजन AI GPU मिलेगा। इसमें 7,000mAh की बैटरी मिलेगी जो कि 80W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट और 10W रिवर्स चार्जिंग का सपोर्ट करेगी। इस फोन में 144hz रिफ्रेश रेट, 6500nit पीक ब्राइटनेस वाली 4D कर्व+ डिस्प्ले मिलेगी। कैमरा सेटअप के लिए 50 मेगापिक्सल का रियर कैमरा और 50 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मिलेगा। इस फोन की मोटाई सिर्फ 7.68 मिमी और वजन 187 ग्राम होगा। फोन धूल और पानी से बचाव के लिए IP65 और IP66 रेटिंग से लैस होगा।

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

साजन चौहान Gadgets 360 में सीनियर सब ...और भी

Advertisement
Popular Brands
#ट्रेंडिंग टेक न्यूज़
  1. Nothing Phone (3a) Lite आया गीकबेंच पर नजर, मीडियाटेक डाइमेंसिटी, एंड्रॉयड 15 से होगा लैस
  2. 98 इंच बड़े डिस्प्ले वाला Redmi TV X 98 लॉन्च, 144Hz रिफ्रेश रेट, धांसू गेमिंग फीचर्स से लैस, जानें कीमत
  3. 98 इंच डिस्प्ले के साथ Xiaomi TV S Pro Mini LED Series 2026 लॉन्च, जानें फीचर्स और कीमत
  4. Honor Magic 8 Lite के लॉन्च की तैयारी, 7,500mAh हो सकती है बैटरी
  5. OnePlus 15 में मिलेगी ट्रिपल रियर कैमरा यूनिट, Amazon के जरिए होगी बिक्री
  6. OnePlus 15 अगले हफ्ते हो रहा लॉन्च, 10 बातें जो आपको जरूर जाननी चाहिए
  7. Redmi Watch 6 हुई लॉन्च: 150 से ज्यादा स्पोर्ट्स मोड और 24 दिन तक का बैटरी बैकअप! जानें कीमत और फीचर्स
#ताज़ा ख़बरें
  1. Honor Magic 8 Lite के लॉन्च की तैयारी, 7,500mAh हो सकती है बैटरी
  2. Nothing Phone (3a) Lite आया गीकबेंच पर नजर, मीडियाटेक डाइमेंसिटी, एंड्रॉयड 15 से होगा लैस
  3. Xiaomi ला रही गजब सिक्योरिटी कैमरा, 2K UHD वीडियो रिकॉर्डिंग के साथ रात में भी मिलेगी क्लियर फुटेज!
  4. Samsung के इस पॉपुलर फोन के यूजर्स नहीं उठा पाएंगे Android 17 के लुत्फ, मिल रहा है आखिरी अपडेट
  5. OnePlus 15 में मिलेगी ट्रिपल रियर कैमरा यूनिट, Amazon के जरिए होगी बिक्री
  6. Zoho Pay: तैयार हो जाइए! गूगल पे, फोन पे, पेटीएम को टक्कर देने आ रहा Zoho का पेमेंट ऐप
  7. कंप्यूटर से कनेक्ट हो जाएगा मोबाइल, ये हैं सिंपल स्टेप्स
  8. AI का बुरा असर दिखने लगा है! 2025 में लाखों लोग गवां चुके हैं नौकरी, ये भारतीय कंपनियां भी नहीं हैं पीछे
  9. OnePlus 15 अगले हफ्ते हो रहा लॉन्च, 10 बातें जो आपको जरूर जाननी चाहिए
  10. OTT Release This Week: परम सुंदरी, कुरुक्षेत्र पार्ट-2, महाभारत- एक धर्मयुद्ध जैसी मूवी, सीरीज इस हफ्ते देखें यहां
Download Our Apps
Available in Hindi
© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2025. All rights reserved.