Realme Note 60 स्मार्टफोन को लेकर बड़ा अपडेट आया है। इस फोन के सभी मेन स्पेसिफिकेशंस जैसे डिस्प्ले, बैटरी, कैमरा, डिजाइन आदि सब सामने आ गए हैं। यह Realme Note 50 का सक्सेसर होगा। Realme Note 60 में 6.74 इंच का LCD डिस्प्ले मिलेगा जिसमें 90Hz रिफ्रेश रेट बताया गया है। फोन में रियर साइड में 32 मेगापिक्सल का मेन कैमरा मिलने वाला है। इसमें IP64 रेटिंग होगी। फोन 5000mAh बैटरी के साथ फास्ट चार्जिंग फीचर भी लेकर आ सकता है।
Realme Note 60 के सभी स्पेसिफिकेशंस लॉन्च से पहले ऑनलाइन लीक हो गए हैं। कंपनी ने हालांकि, अधिकारिक रूप से ऐसी कोई घोषणा नहीं की है, लेकिन ऑनलाइन रिटेलर्स की लिस्टिंग के माध्यम से (
via) फोन के मेन स्पेसिफिकेशंस सामने आ गए हैं। Realme Note 60 में 6.74 इंच का IPS LCD डिस्प्ले होगा जिसमें 90Hz रिफ्रेश रेट मिलेगा। यह डिस्प्ले HD+ रिजॉल्यूशन को सपोर्ट करेगा। फोन में रेनवाटर टच फीचर भी जोड़ा गया है।
कैमरा की बात करें तो रियर में फोन 32 मेगापिक्सल के मेन सेंसर से लैस होगा जिसमें 10x डिजिटल जूम फीचर भी मिलने वाला है। सेकंडरी सेंसर के डिटेल्स लिस्टिंग में नहीं पता चलते हैं। फ्रंट में यह 5 मेगापिक्सल सेल्फी कैमरा से लैस होगा। फोन ब्लैक और ब्लू कलर्स में आ सकता है।
बॉडी और डिजाइन की बात करें तो यह स्मार्टफोन मेटल फ्रेम में आ सकता है। फोन में Unisoc T612 चिपसेट होगा जिसके साथ में 4 जीबी रैम, या 6 जीबी रैम की पेअरिंग दी जा सकती है। साथ ही 64 जीबी, या 128 जीबी स्टोरेज को जोड़ा जा सकता है। डिवाइस 5000mAh की बड़ी बैटरी से लैस होगा। जिसके साथ में 10W चार्जर देखने को मिल सकता है। सिक्योरिटी के लिए फोन में साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट स्कैनर मिल सकता है।
कीमत की बात करें तो फोन का 4 जीबी रैम, 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट इंडोनेशिया में Rp 1,399,000 (लगभग 90 डॉलर, या लगभग 7,500 रुपये) में लिस्टेड है। वहीं, फोन का 6GB/128GB मॉडल Rp 1,599,000 (लगभग 103 डॉलर) में लिस्टेड है। फोन इंडोनेशिया में खरीद के लिए जल्द उपलब्ध हो सकता है।