Realme ने भारत में नया स्मार्टफोन Realme Narzo 90x 5G लॉन्च किया है, जिसका मुकाबला Poco C85 5G और Redmi 15C 5G से हो रहा है।
Realme Narzo 90x 5G vs Poco C85 5G vs Redmi 15C 5G
Photo Credit: Realme/Poco/Xiaomi
Realme ने भारत में नया स्मार्टफोन Realme Narzo 90x 5G लॉन्च किया है, जिसका मुकाबला Poco C85 5G और Redmi 15C 5G से हो रहा है। Realme Narzo 90x 5G ऑक्टा कोर 6nm मीडियाटेक डाइमेंसिटी 6300 प्रोसेसर से लैस है। जबकि Poco C85 5G में मीडियाटेक डाइमेंसिटी 6300 प्रोसेसर दिया गया है। वहीं Redmi 15C 5G में मीडियाटेक डाइमेंसिटी 6300 प्रोसेसर मिलता है। यहां हम आपको Realme Narzo 90x 5G, Poco C85 5G और Redmi 15C 5G के फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस के बीच तुलना करके विस्तार से बता रहे हैं।
कीमत और स्टोरेज
Realme Narzo 90x 5G के 6GB+128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 13,999 रुपये और 8GB+128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 15,499 रुपये है। वहीं Poco C85 5G के 4GB+128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 11,999 रुपये, 6GB+128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 12,999 रुपये है। जबकि Redmi 15C 5G के 4GB+128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 12,499 रुपये और 6GB+128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 13,999 रुपये है।
डिस्प्ले और रेजोल्यूशन
Realme Narzo 90x 5G में 6.80 इंच की LCD डिस्प्ले है, जिसका रेजोल्यूशन 720x1570 पिक्सल, 144Hz रिफ्रेश रेट और 1,200 निट्स पीक ब्राइटनेस है। जबकि Poco C85 5G में 6.9 इंच की HD+ डिस्प्ले आती है, जिसका रेजोल्यूशन 1600x720 पिक्सल,120Hz रिफ्रेश रेट और 810 निट्स पीक ब्राइटनेस है। वहीं Redmi 15C 5G में 6.9 इंच की HD+ डिस्प्ले दी गई है, जिसका रेजोल्यूशन 1600x720 पिक्सल, 120Hz रिफ्रेश रेट और 810 निट्स पीक ब्राइटनेस है।
बैटरी बैकअप
Realme Narzo 90x 5G में 7,000mAh की बैटरी है जो कि 60W वायर्ड फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट करती है। जबकि Poco C85 5G में 6,000mAh की बैटरी है जो कि 33W वायर्ड फास्ट चार्जिंग और 10W वायर्ड रिवर्स चार्जिंग का सपोर्ट करती है। वहीं Redmi 15C 5G में 6000mAh की बैटरी दी गई है जो 33W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट करती है।
ऑपरेटिंग सिस्टम
Realme Narzo 90x 5G एंड्रॉयड 15 पर बेस्ड Realme UI 6.0 पर काम करता है। जबकि Poco C85 5G एंड्रॉयड 15 पर बेस्ड HyperOS 2.2 पर काम करता है। वहीं Redmi 15C 5G में एंड्रॉयड 15 पर बेस्ड HyperOS 2 के साथ आता है।
प्रोसेसर
Realme Narzo 90x 5G में ऑक्टा कोर 6nm मीडियाटेक डाइमेंसिटी 6300 प्रोसेसर दिया गया है। जबकि Poco C85 5G में मीडियाटेक डाइमेंसिटी 6300 प्रोसेसर आता है। वहीं Redmi 15C 5G में मीडियाटेक डाइमेंसिटी 6300 प्रोसेसर मिलता है।
कैमरा सेटअप
Realme Narzo 90x 5G के रियर में f/1.8 अपर्चर के साथ 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा आता है। इसमें सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए f/2.0 अपर्चर के साथ 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। जबकि Poco C85 5G के रियर में f/1.8 अपर्चर के साथ 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा है। इसमें सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए f/2.0 अपर्चर के साथ 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है। वहीं Redmi 15C 5G के रियर में 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा और एक सेकेंडरी कैमरा दिया गया है। इसमें सेल्फी के लिए 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है।
कनेक्टिविटी ऑप्शंस
Realme Narzo 90x 5G में 5जी, ब्लूटूथ 5.3, वाई-फाई 5, जीपीएस और यूएसबी टाइप सी पोर्ट शामिल है। जबकि Poco C85 5G में 5G, 3.5 मिमी ऑडियो जैक, ड्यूल 4G VoLTE, वाई-फाई,ब्लूटूथ 5.4, जीपीएस और यूएसबी टाइप सी पोर्ट शामिल है। वहीं Redmi 15C 5G में 5G SA/NSA, ड्यूल बैंड वाई-फाई, ब्लूटूथ 5.4, जीपीएस, GLONASS और यूएसबी टाइप सी पोर्ट शामिल है।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।
साजन चौहान Gadgets 360 में सीनियर सब ...और भी