Realme ने भारतीय बाजार में
Realme Narzo 60 5G सीरीज स्मार्टफोन्स को लॉन्च कर दिया है। इस लाइनअप में Realme Narzo 60 5G और
Realme Narzo 60 Pro 5G शामिल हैं। ये दोनों ही फोन MediaTek Dimensity प्रोसेसर और 5,000mAh की बैटरी से लैस हैं। ये दोनों स्मार्टफोन्स प्री-ऑर्डर के लिए ई-कॉमर्स साइट Amazon पर उपलब्ध हैं। यहां हम आपको इन दोनों स्मार्टफोन्स के बारे में विस्तार से बता रहे हैं।
Realme Narzo 60 5G और Realme Narzo 60 Pro 5G की कीमत और उपलब्धता
Realme Narzo 60 5G के 8GB + 128GB वेरिएंट की कीमत
17,999 रुपये है और 8GB + 256GB वेरिएंट की कीमत 19,999 रुपये है। Realme Narzo 60 Pro 5G के 8GB + 128GB वेरिएंट की कीमत
23,999 रुपये है, 12GB + 256GB वेरिएंट की कीमत 26,999 रुपये है और 12GB + 1TB वेरिएंट की कीमत 29,999 रुपये है। कलर ऑप्शन के लिए 60 5G फोन Cosmic Black और Mars Orange कलर ऑप्शन में उपलब्ध है। जबकि 60 Pro 5G फोन Cosmic Night और Martian Sunrise कलर ऑप्शन में उपलब्ध है।
दोनों स्मार्टफोन्स के लिए प्री-ऑर्डर आज 1 बजे से शुरू हो गए हैं। वहीं इन दोनों स्मार्टफोन्स की बिक्री 15 जुलाई से अमेजन पर प्राइम डे 2023 सेल के दौरान शुरू होगी। प्री-ऑर्डर ऑफर के तहत ग्राहकों को Narzo 60 5G पर 1,000 रुपये का कूपन मिलेगा। वहीं Narzo 60 Pro 5G खरीदने पर ICICI Bank या SBI Bank क्रेडिट कार्ड से भुगतान पर 1,500 रुपये इंस्टेंट डिस्काउंट मिलेगा। ये स्मार्टफोन Realme India की वेबसाइट पर भी उपलब्ध होंगे।
Realme Narzo 60 5G के फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस
Realme Narzo 60 5G में 6.43 इंच की फुल HD+ SuperAMOLED कर्व्ड डिस्प्ले दी गई है, जिसका रेजोल्यूशन 2,400 x 1,080 पिक्सल और रिफ्रेश रेट 90Hz है। यह स्मार्टफोन Android 13 पर बेस्ड Realme UI 4.0 पर काम करता है। यह फोन MediaTek Dimensity 6020 SoC पर काम करता है। Realme Narzo 60 5G में 16GB RAM है, जिसमें 8GB फिजिकल RAM और 8GB वर्चुअल RAM है। वहीं 256GB इनबिल्ट स्टोरेज दी गई है। कैमरा सेटअप के मामले में इस फोन में 64 मेगापिक्सल का पहला कैमरा और सेल्फी के लिए 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। वहीं इसके फ्रंट में 5,000mAh की बैटरी दी गई है जो कि 33W SuperVOOC फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट करती है।
Realme Narzo 60 Pro 5G के फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस
Realme Narzo 60 Pro 5G में 6.7 इंच की फुल HD+ SuperAMOLED कर्व्ड डिस्प्ले है, जिसका रेजोल्यूशन 2,400 x 1,080 पिक्सल है। यह स्मार्टफोन एंड्रॉयड 13 पर बेस्ड Realme UI 4.0 पर काम करता है। इस फोन में 24GB RAM है, जिसमें 12GB फिजिकल रैम और 12GB डाइनामिक रैम शामिल है। वहीं इसमें 1TB इनबिल्ट स्टोरेज दी गई है। कैमरा सेटअप की बात करें तो इस फोन में 100 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा और 2 मेगापिक्सल का दूसरा कैमरा दिया गया है। वहीं इसके फ्रंट में 16 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है। यह फोन 5,000mAh की बैटरी से लैस है जो कि 67W SuperVOOC फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करता है। यह फोन MediaTek Dimensity 7050 5G SoC से लैस है।