चीनी स्मार्टफोन निर्माता कंपनी रियलमी ने अपने पहले ट्रूली वायरलेस ईयरबड्स Realme Buds Air को लॉन्च कर दिया है। Realme ने अपने इस ऑडियो प्रोडक्ट को नई दिल्ली में आयोजित एक इवेंट में Realme X2 के साथ लॉन्च किया। रियलमी बड्स एयर दिखने में बहुत हद तक ऐप्पल एयरपॉड्स जैसा लगता है। रियलमी का दावा है कि बड्स एयर सिंगल चार्ज में 17 घंटे तक का म्यूजिक प्लेबैक देगा। बता दें कि यह बैकअप ईयरबड्स के लिए दिए गए वायरलेस चार्जिंग केस में मौज़ूद एक्सट्रा चार्ज के ज़रिए मिलेगा।
Realme Buds Air price in India, sale date
रियलमी बड्स एयर की कीमत 3,999 रुपये है। रियलमी बड्स एयर की पहली सेल आज ही आयोजित की जा रही है। दूसरी सेल 23 दिसंबर को होगी। कंपनी ने इस प्रोडक्ट को यलो, ब्लैक और व्हाइट रंग में उतारा है। Realme Buds Air को फ्लिपकार्ट और रियलमी की वेबसाइट पर बेचा जाएगा।
इस कीमत में रियलमी बड्स एयर मार्केट में मौज़ूद Leaf Pods और Noise Shots X3 को चुनौती देगा।
Realme Buds Air features
रियलमी बड्स एयर 12 एमएम बास बूस्ट ड्राइवर के साथ आता है। इसमें मल्टी-लेयर कंपोजिट डायफग्राम है। इसके अलावा कॉलिंग के लिए इनवायरमेंट नॉयज़ कैंसिलेशन सपोर्ट है। ईयरबड्स डुअल चैनल ट्रांसमिशन को भी सपोर्ट करता है। इसके अलावा कंपनी ने अलग से गेमिंग मोड भी दिया है।
रियलमी बड्स वायरलेस चार्जिंग को सपोर्ट करता है। इसमें यूएसबी टाइप-सी पोर्ट मौज़ूद है। बड्स एयर के साथ दिया गया चार्जिंग केस वायरलेस चार्जिंग के साथ काम करता है। आप चाहें तो केबल के ज़रिए भी इसे चार्ज कर सकते हैं। इसके लिए यूएसबी टाइप-सी पोर्ट मौज़ूद है। जैसा कि हमने आपको पहले बताया, रियलमी का दावा है कि बड्स एयर 17 घंटे तक का म्यूजिक प्लेबैक देगा। इसमें चार्जिंग केस से मिलने वाला एक्सट्रा बैकअप भी शामिल है। एक्सट्रा चार्ज के बिना म्यूजिक प्लेबैक सिर्फ 3 घंटे तक चलेगा। चार्जिंग केस ची वायरलेस चार्जिंग को सपोर्ट करता है।
इसके अतिरिक्त Realme Buds Air में ऑटो-कनेक्शन सपोर्ट, इन-ईयर डिटेक्शन, दो माइक्रोफोन्स, गूगल असिस्टेंट इंटिग्रेशन और टच कंट्रोल है। ईयरबड्स में ब्लूटूथ 5.0 है। एक ईयरबड का वज़न 4.16 ग्राम है, जबकि चार्ज केस 42.3 ग्राम का है।