Realme के GT Neo 3 सीरीज के लॉन्च इवेंट में Realme GT Neo 3T ग्लोबली लॉन्च कर दिया गया है। यह स्मार्टफोन में Snapdragon 870 SoC और Adreno 650 GPU के साथ आता है। यह 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.62 इंच की E4 AMOLED डिस्प्ले से लैस है। इस स्मार्टफोन में 3 कलर ऑप्शन के साथ दो स्टोरेज ऑप्शन दिए गए हैं। इस स्मार्टफोन न में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप और फ्रंट में एक सेल्फी कैमरा दिया गया है। यह स्मार्टफोन एंड्रॉयड 12 पर बेस्ड Realme UI 3.0 पर काम करता है। इस स्मार्टफोन में कनेक्टिविटी के लिए ब्लूटूथ वर्जन 5.2, ड्यूल-बैंड वाईफाई और काफी कुछ दिया गया है। यहां हम आपको इस स्मार्टफोन के फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस से लेकर कीमत आदि के बारे में विस्तार से बता रहे हैं।
Realme GT Neo 3T की कीमत और उपलब्धता
कीमत की बात की जाए तो Realme GT Neo 3T के 8GB RAM + 128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 469.99 डॉलर यानी कि भारतीय करेंसी के हिसाब से करीब 36,500 रुपये है। वहीं इसके 8GB RAM + 256GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 509.99 डॉलर यानी कि भारतीय करेंसी के हिसाब से करीब 39,600 रुपये है। कलर ऑप्शन की बात करें तो यह GT Neo 3T मार्केट में Dash Yellow, Drifting White और Shade Black जैसे तीन कलर ऑप्शन में उपलब्ध है।
Realme GT Neo 3T के स्पेसिफिकेशंस
स्पेसिफिकेशंस की बात करें तो Realme GT Neo 3T में 6.62 इंच की E4 AMOLED डिस्प्ले दी गई है, जिसका रिफ्रेश रेट 120Hz है। यह डिस्प्ले 1,300 निट्स तक पीक ब्राइटनेस डिलीवर करने का दावा करती है और HDR10+ सपोर्ट से लैस है। प्रोसेसर की बात करें तो इसमें Qualcomm Snapdragon 870 SoC प्रोसेसर के साथ Adreno 650 GPU से लैस है।
कैमरा की बात की जाए तो इस स्मार्टफोन में 64 मेगापिक्सल का प्राइमेरी कैमरा, 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड कैमरा और 2 मेगापिक्सल का मैक्रो कैमरा दिया गया है। वहीं इस स्मार्टफोन में 16 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है। वहीं Realme GT Neo 3T में 5,000mAh बैटरी दी गई है जो कि 80W फास्ट चार्जिंग से लैस है। ऑपरेटिंग सिस्टम की बात करें तो यह स्मार्टफोन Android 12 पर बेस्ड Realme UI 3.0 पर काम करता है। कनेक्टिविटी की बात करें तो इस स्मार्टफोन में ब्लूटूथ वर्जन 5.2, ड्यूल बैंड वाई-फाई, वीसी कूलिंग और 5GB वर्चुअल RAM दी गई है।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।