Realme GT 2 Pro स्मार्टफोन कथित रूप से मॉडल नंबर RMX3300 के साथ चीन की 3C सर्टिफिकेशन वेबसाइट पर स्पॉट किया गया है। लगातार सामने आ रही लिस्टिंग के जरिए माना जा सकता है कि यह फोन जल्द ही लॉन्च हो सकता है। लेटेस्ट लिस्टिंग के जरिए सामने आया है कि यह एक 5जी स्मार्टफोन होगा, जो कि 65 वॉट फास्ट चार्जिंग से लैस होगा। बता दें, इससे पहले सामने आ चुकी रिपोर्ट्स में जानकारी मिली थी कि रियलमी जीटी 2 प्रो फोन 125 वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आएगा।
Mysmartprice की
रिपोर्ट के अनुसार,
Realme GT 2 Pro स्मार्टफोन मॉडल नंबर RMX3300 के साथ चीन की 3C सर्टिफिकेशन वेबसाइट पर लिस्ट हुआ है। बता दें, यह मॉडल नंबर इससे पहले AnTuTu बेंचमार्किंग प्लेटफॉर्म और CMIIT पर भी स्पॉट किया गया था। लेटेस्ट 3सी लिस्टिंग के जरिए सामने आया है कि यह 5जी फोन VCA7JACH / VCA7HACH चार्जर के साथ आएगा, जो कि 65 वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट होगा।
आपको बता दें, हाल ही में कंपनी ने Realme GT 2 Series स्पेशल इवेंट के आयोजन का
ऐलान किया है, जो कि 20 दिसंबर को आयोजित किया जाएगा। माना जा रहा है कि इस इवेंट में Realme GT 2 Pro स्मार्टफोन को लॉन्च किया जाएगा। इवेंट की शुरुआत 20 दिसंबर को 9am GMT (भारतीय समयानुसार दोपहर 2.30) बजे होगी।
Realme GT 2 Pro specifications (expected)
Realme GT 2 Pro फोन में 6.8-इंच WQHD+ OLED डिस्प्ले दिया जा सकता है, जिसके साथ 120 हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट मिल सकता है। इसके अलावा, फोन Snapdragon 8 Gen 1 प्रोसेसर से लैस होगा, जिसके साथ 12 जीबी तक रैम व 512 जीबी स्टोरेज मौजूद होगी। फोटोग्राफी के लिए फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिलेगा, जिसका प्राइमरी कैमरा 50 मेगापिक्सल का होगा। फोन में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर मिल सकता है।