Realme ने हाल ही में अपने सब-ब्रांड Dizo का ऐलान किया था। वहीं, अब इस ब्रांड से जुड़े एक के बाद एक प्रोडक्ट्स की जानकारी ऑनलाइन लीक हो रही है। पिछले ही दिनों खबरे सामनें आई थी कि जल्द ही TWS ईयरबड्स और स्मार्टवॉच को Dizo ब्रांड के तहत पेश किया जाएगा। वहीं अब इस ब्रांड के तहत पेश किए जाने फोन से जुड़ी जानकारी भी सामने आ गई है। जी हां, लेटेस्ट रिपोर्ट की मानें तो जल्द ही इस ब्रांड के तहत दो फीचर फोन पेश किए जा सकते हैं, जो कि FCC सर्टिफिकेशन साइट पर लिस्ट हुए हैं। कथित रूप से लिस्टिंग में फोन की तस्वीरें व प्रमुख स्पेसिफिकेशन्स की जानकारी सामने आई है।
Gizmochina की लेटेस्ट
रिपोर्ट के मुताबिक
Realme की सब-ब्रांड कंपनी DIZO के दो फीचर फोन FCC सर्टिफिकेशन वेबसाइट पर स्पॉट किए गए हैं। कथित रूप से इन फोन के नाम Dizo Star 500 और Dizo Star 300 होगा। यही नहीं रिपोर्ट में इन फीचर फोन की तस्वीरों को भी साझा किया गया है। जिसमें एक फोन का डिस्प्ले कीपैड के साथ थोड़ा छोटा नज़र आ रहा है, वहीं दूसरे फोन में कीपैड के साथ डिस्प्ले पहले की तुलना में थोड़ा बड़ा है। माना जा रहा है कि स्टार 500 फीचर फोन में स्टार 300 फोन की तुलान में बड़ा डिस्प्ले मिल सकता है। वहीं, दोनों फोन में ही डिस्प्ले के ठीक नीचे ‘DIZO' की ब्रांडिंग दी गई है।
इसके अलावा, फोन में डुअल-सिम और एक माइक्रो एसडी कार्ड स्लॉट भी मौजूद होगा।
बताया गया है कि यह फोन 2G कनेक्टिविटी के साथ दस्तक देंगे। इसके अलावा, इन फोन में सिंगल कैमरा एलईडी फ्लैश के साथ मौजूद होगा। स्टार 500 फीचर फोन फोन की बैटरी 1,830एमएएच की हो सकती है, वहीं स्टार 300 फीचर फोन में 2,500 एमएएच की बड़ी बैटरी दी जा सकती है।