Realme C71 भारत में लॉन्च: 6300mAh बैटरी और 6GB रैम, लेकिन कीमत आपकी सोच से कम!

Realme C71 के 6GB रैम वेरिएंट को खरीदने पर चुनिंदा बैंक के कार्ड पर 750 रुपये का इंस्टेंट डिस्काउंट मिलेगा, जो इसकी कीमत को 7,999 रुपये पर ले जाएगा।

Realme C71 भारत में लॉन्च: 6300mAh बैटरी और 6GB रैम, लेकिन कीमत आपकी सोच से कम!

Photo Credit: Realme

Realme C71 Unisoc T7250 चिपसेट पर काम करता है

ख़ास बातें
  • Realme C71 5G के 4GB RAM + 128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 7,699 रुपये है
  • 6GB RAM + 128GB स्टोरेज वेरिएंट को 8,699 रुपये में लॉन्च किया गया है
  • किफायती होने के बावजूद Realme C71 5G में 6W रिवर्स चार्जिंग सपोर्ट है
विज्ञापन
Realme C71 को भारत में लॉन्च किया गया है। यह एंट्री-लेवल 5G हैंडसेट है, जो 8,000 रुपये से कम कीमत में उपलब्ध होगा। Realme C71 को इससे पहले चुनिंदा बाजारों में लॉन्च किया जा चुका है। नए रियलमी स्मार्टफोन की खासियतों में 45W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 6,300mAh की बड़ी बैटरी, AI-पावर्ड 50-मेगापिक्सल रियर कैमरा और 6GB रैम है। किफायती होने के बावजूद Realme C71 में 6W रिवर्स चार्जिंग सपोर्ट भी मिलता है, जिसका मतलब है कि Type-C to C केबल के जरिए इस डिवाइस से दूसरा डिवाइस चार्ज किया जा सकता है।
 

Realme C71 Price in India, availability

Realme C71 को दो कॉन्फिगरेशन में लॉन्च किया गया है। इसके 4GB RAM + 128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 7,699 रुपये, जबकि 6GB RAM + 128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 8,699 रुपये है। यह सी ब्लू और ऑब्सीडियन ब्लैक कलर ऑप्शन में Realme.com और Flipkart पर उपलब्ध होगा।

लॉन्च ऑफर की बात करें, तो Realme C71 के 6GB रैम वेरिएंट को खरीदने पर चुनिंदा बैंक के कार्ड पर 750 रुपये का इंस्टेंट डिस्काउंट मिलेगा, जो इसकी कीमत को 7,999 रुपये, यानी 4GB रैम वेरिएंट से केवल 300 रुपये ज्यादा पर ले आएगा।
 

Realme C71 Specifications

Realme C71 5G Android 15-बेस्ड Realme UI पर काम करता है, जिसमें कुछ AI फीचर्स को भी शामिल किया गया है। इसमें 6.67 इंच का HD+ डिस्प्ले मिलता है, जिसका रिजॉल्यूशन 720x1,604 पिक्सल है और पैनल 120Hz रिफ्रेश रेट, 240Hz तक टच सैंपलिंग रेट और 725 निट्स पीक ब्राइटनेस लेवल सपोर्ट करता है। यह ऑक्टा कोर Unisoc T7250 चिपसेट पर काम करता है, जिसके साथ 6GB तक रैम और 128GB तक स्टोरेज को जोड़ा गया है।

Realme C71 के रियर कैमरा सेटअप में 50 मेगापिक्सल का AI सपोर्टेड कैमरा है। वहीं, सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है। 

Realme C71 फोन में 45W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 6,300mAh की बैटरी दी गई है। दावा किया गया है कि बैटरी एक बार चार्ज करने पर लगातार 9 घंटे तक गेमिंग टाइम दे सकती है। इसके अलावा, यह 1.5 मीटर से गिरने पर भी सुरक्षित रहने का दावा करता है। कनेक्टिविटी ऑप्शन में Beidou, ब्लूटूथ 5.2, जीपीएस, GLONASS, गैलीलियो, वाई-फाई और यूएसबी टाइप-सी पोर्ट शामिल हैं। 

Realme C71 में आर्मरशेल बिल्ड है, जिसको लेकर दावा किया गया है कि इसने मिलिट्री स्टैंडर्ड शॉकप्रूफ टेस्ट पास किया है। इसमें सोनिकवेव वॉटर इजेक्शन टेक्नोलॉजी है जो डिवाइस के अंदर जमा पानी को साफ करती है। इसकी मोटाई 7.79 mm और वजन 196 ग्राम है।

 

Realme C71 की भारत में क्या कीमत है?

इस फोन के 4GB + 128GB वेरिएंट की कीमत 7,699 रुपये और 6GB + 128GB वेरिएंट की कीमत 8,699 रुपये रखी गई है। लॉन्च ऑफर में बैंक डिस्काउंट के साथ 6GB वेरिएंट 7,999 रुपये में मिल सकता है।

क्या Realme C71 में 5G कनेक्टिविटी सपोर्ट है?

हां, यह एक एंट्री-लेवल 5G स्मार्टफोन है जो Unisoc T7250 चिपसेट के साथ 5G नेटवर्क को सपोर्ट करता है।

Realme C71 की बैटरी और चार्जिंग स्पीड कैसी है?

इसमें 6,300mAh की बैटरी दी गई है जो 45W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है। साथ ही इसमें 6W रिवर्स चार्जिंग भी मिलती है।

इस फोन का डिस्प्ले कैसा है?

इसमें 6.67-इंच HD+ डिस्प्ले है जिसमें 120Hz रिफ्रेश रेट और 725 निट्स पीक ब्राइटनेस का सपोर्ट मिलता है।

कैमरा कैसा है Realme C71 में?

इसमें 50MP का AI-पावर्ड रियर कैमरा और 5MP का फ्रंट कैमरा मिलता है।

क्या फोन में डस्ट/वॉटर प्रोटेक्शन जैसी कोई सुविधा है?

हां, फोन में सोनिकवेव वॉटर इजेक्शन टेक्नोलॉजी दी गई है जो अंदर जमा पानी को निकालने में मदद करती है। साथ ही, यह मिलिट्री-ग्रेड शॉकप्रूफ टेस्ट पास कर चुका है।

Realme C71 किन कलर ऑप्शन में मिलेगा?

यह फोन सी ब्लू और ऑब्सीडियन ब्लैक कलर ऑप्शन में उपलब्ध है।

क्या इसमें Android 15 मिलता है?

हां, यह फोन Android 15 बेस्ड Realme UI के साथ आता है और इसमें कुछ AI फीचर्स भी शामिल हैं।

  • मुख्य स्पेसिफिकेशन
  • ख़बरें
डिस्प्ले6.67 इंच
प्रोसेसरऑक्टा-कोर
फ्रंट कैमरा5-मेगापिक्सल
रियर कैमरा50-मेगापिक्सल
रैम4 जीबी
स्टोरेज128 जीबी
बैटरी क्षमता6300 एमएएच
ओएसएंड्रॉ़यड 15
रिज़ॉल्यूशन720x1604 पिक्सल
Comments

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

नितेश पपनोई Nitesh has almost seven years of experience in news writing and reviewing tech products like smartphones, headphones, and smartwatches. At Gadgets 360, he is covering all ...और भी
Share on Facebook Gadgets360 Twitter ShareTweet Share Snapchat Reddit आपकी राय google-newsGoogle News

विज्ञापन

Follow Us

विज्ञापन

#ताज़ा ख़बरें
  1. भारतीय एस्ट्रोनॉट शुभांशु शुक्ला की अंतरिक्ष से धरती पर वापसी से लेकर टेस्ला के मुंबई में शोरूम खोलने तक, ये हैं आज की महत्वपूर्ण खबरें
  2. Samsung इंडिया में 19 जुलाई को ला रहा है Galaxy F36 5G, लॉन्च से पहले सामने आया डिजाइन
  3. Tesla ने मुंबई में शुरू किया पहला शोरूम, जानें कितना होगा कंपनी की इलेक्ट्रिक कार का प्राइस
  4. अब बिना OTP के नहीं मिलेगी Tatkal टिकट! IRCTC का नया नियम आज से लागू, यहां जानें पूरा प्रोसेस
  5. India में YouTube 'Hype' फीचर, 500 सब्सक्राइबर्स वाले भी अब होंगे वायरल, जानें सबकुछ
  6. भारतीय एस्ट्रोनॉट शुभांशु शुक्ला की ऐतिहासिक स्पेस मिशन के बाद धरती पर हुई वापसी, प्रधानमंत्री मोदी ने दी बधाई
  7. भारत सरकार की चेतावनी, लैपटॉप यूजर्स हो जाएं सावधान, हैकर्स चुरा सकते हैं निजी जानकारी, जानें कैसे करें बचाव
  8. Nothing Phone 3 और Headphone 1 भारत में शुरू हुई बिक्री, जानें प्राइस, ऑफर्स
  9. Realme C71 भारत में लॉन्च: 6300mAh बैटरी और 6GB रैम, लेकिन कीमत आपकी सोच से कम!
  10. अब संसद हो रही है डिजिटल! AI लिखेगा भाषण, नेता जी सीट से ही लगाएंगे हाजिरी
© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2025. All rights reserved.
ट्रेंडिंग प्रॉडक्ट्स »
लेटेस्ट टेक ख़बरें »