• होम
  • मोबाइल
  • ख़बरें
  • Realme C30 का लॉन्च से पहले खुलासा, डिजाइन से लेकर स्पेसिफिकेशंस तक हुए लीक

Realme C30 का लॉन्च से पहले खुलासा, डिजाइन से लेकर स्पेसिफिकेशंस तक हुए लीक

कैमरा की बात की जाए तो Realme C30 के फ्रंट में 5 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है। वहीं इस स्मार्टफोन के रियर में 13 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है।

Realme C30 का लॉन्च से पहले खुलासा, डिजाइन से लेकर स्पेसिफिकेशंस तक हुए लीक

Photo Credit: Comparedial

Realme C30 में 6.58 इंच की IPS LCD डिस्प्ले दी गई है।

ख़ास बातें
  • Realme C30 में 6.58 इंच की IPS LCD डिस्प्ले दी गई है।
  • Realme C30 एंड्रॉयड गो पर बेस्ड Realme UI पर काम करता है।
  • रियलमी सी30 में 5000mAh की बैटरी दी गई है।
विज्ञापन
स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Realme द्वारा जल्द ही Realme C30 को लॉन्च करने की उम्मीद है। हाल ही में आईं रिपोर्ट्स से पता चला है कि एंट्री-लेवल स्मार्टफोन के स्पेसिफिकेशंस लीक हुए है। आइए इस स्मार्टफोन के अनुमानित फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस के बारे में जानते हैं।

अब लोकप्रिय टिपस्टर स्टीव हेमरस्टोफर के सहयोग से पब्लिकेशन कंपेयर डायल ने एक नई लीक से स्मार्टफोन के पूरे डिजाइन का खुलासा किया है। दोनों द्वारा लीक किए गए ऑफिशियल रेंडर इसके यूनिक रियर डिजाइन को दिखाते हैं। 
 

Realme C30 डिजाइन


डिजाइन की बात करें तो Realme C30 के फ्रंट में थिक डिजाइन और वाटरड्रॉप नॉच डिस्प्ले है। इसमें एक बॉक्सी डिजाइन है, जिसमें वॉल्यूम रॉकर और दाईं ओर किनारे पर पावर बटन है। फोन के निचले हिस्से में एक स्पीकर ग्रिल, माइक्रोयूएसबी पोर्ट, एक माइक्रोफोन और एक 3.5mm ऑडियो जैक है।

Realme C30sv का रियर शेल एक अलग वर्टिकल ग्रिड डिजाइन से लैस है। टॉप में बाईं ओर एलईडी फ्लैश के साथ सिंगल कैमरा मॉड्यूल दिया गया है। इसमें सेकेंडरी मैक्रो या डेप्थ सेंसर नहीं है। कलर ऑप्शन की बात करें तो रेंडरर्स से यह साफ होता है कि Realme C30 ब्लू और ग्रीन कलर में आएगा जो कि लेक ब्लू और बैम्बू ग्रीन के तौर पर बेचा जा सकता है। इसके डेनिम ब्लैक कलर में आने की भी संभावना है।
 

Realme C30 के फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस


नए लीक में Realme C30 के स्पेसिफिकेशंस की जानकारी मिली है। रिपोर्ट्स से साफ हुआ है कि यह स्मार्टफोन इन फीचर्स से लैस है। फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस की बात करें तो Realme C30 में 6.58 इंच की IPS LCD डिस्प्ले दी गई है, जिसका FHD+ रेजोल्यूशन है। प्रोसेसर की बात की जाए तो Unisoc चिप दी गई है। हालांकि, इस चिप का सटीक नाम पता नहीं चला है। बैटरी बैकअप की बात की जाए तो इस स्मार्टफोन में 5000mAh की बैटरी दी गई है जो कि 10W चार्जिंग को सपोर्ट करती है। ऑपरेटिंग सिस्टम की बात करें तो इस स्मार्टफोन में Android Go OS पर बेस्ड Realme UI पर काम करता है।

कैमरा की बात की जाए तो इस स्मार्टफोन के फ्रंट में 5 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है। वहीं इस स्मार्टफोन के रियर में 13 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। यह स्मार्टफोन भारतीय बाजार में दो ऑप्शन में आने की उम्मीद है, जिसमें 2GB RAM और 32GB स्टोरेज और 3GB RAM और 32GB स्टोरेज ऑप्शन मौजूद हैं। डाइमेंशन की बात की जाए तो इस स्मार्टफोन की मोटाई 8.48mm और वजन लगभग 181 ग्राम होगा। यह स्मार्टफोन भारत में इसी महीने यानी कि जून में लॉन्च होने की उम्मीद है।

 
Comments

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

साजन चौहान

साजन चौहान Gadgets 360 में सीनियर सब एडिटर हैं। उन्हें विभिन्न प्रमुख ...और भी

Share on Facebook Gadgets360 Twitter ShareTweet Share Snapchat Reddit आपकी राय google-newsGoogle News

विज्ञापन

Follow Us

विज्ञापन

#ताज़ा ख़बरें
  1. ChatGPT Go भारत में 1 साल के लिए फ्री, 4 नवंबर से कर पाएंगे ज्यादा चैट, इमेज जनरेट, 4788 रुपये का फायदा
  2. 18.3 करोड़ पासवर्ड लीक! क्या आपका Gmail अकाउंट सुरक्षित है? ऐसे करें चुटकी में चेक
  3. 4000 से ज्यादा सस्ता मिल रहा 50MP कैमरा, 5110mAh बैटरी वाला Poco का स्मार्टफोन
  4. Realme C85 Pro जल्द होगा लॉन्च, 7,000 mAh हो सकती है बैटरी 
  5. Oppo Find X9, Find X9 Pro Launched: 200MP कैमरा, 16GB रैम और 512GB तक स्टोरेज, जानें कीमत और स्पेसिफिकेशन्स
  6. क्रिप्टोकरेंसी को अदालत ने माना प्रॉपर्टी, इनवेस्टर्स को हो सकता है फायदा
  7. Samsung के Galaxy Z Fold 8 में दी जा सकती है ज्यादा कैपेसिटी वाली बैटरी
  8. Redmi Turbo 5 में मिल सकता है 6.5 इंच LTPS डिस्प्ले
  9. 300-इंच साइज में देखें मूवी और खेलें गेम्स, XElectron ने भारत में लॉन्च किए 2 LED प्रोजेक्टर, जानें कीमत
  10. Samsung ने दिखाया ट्राई-फोल्ड स्मार्टफोन का डिजाइन, जल्द हो सकता है लॉन्च
© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2025. All rights reserved.
ट्रेंडिंग प्रॉडक्ट्स »
लेटेस्ट टेक ख़बरें »