Realme 8 सीरीज़ को पिछले महीने ही भारत में लॉन्च किया गया है, जिसमें Realme 8 और Realme 8 Pro स्मार्टफोन शामिल है। लॉन्चिंग के दौरान ही Realme India के सीईओ माधव सेठ ने पुष्टि की थी कि रियलमी 8 सीरीज़ के 5G वेरिएंट्स भी जल्द ही भारत में लॉन्च किए जाएंगे। वहीं, अब कंपनी सोशल मीडिया के माध्यम से भी इसके लॉन्च की पुष्टि कर रही है। इसके अलावा, रियलमी 8 सीरीज़ का वनीला रियलमी 8 5जी वेरिएंट कथित रूप से Peruvian MTC सर्टिफिकेशन साइट पर लिस्ट हुआ है, जहां इसके कुछ रेंडर्स भी लिस्ट हैं। इन रेंडर्स में फोन के डिज़ाइन की झलक देखी जा सकती है।
Realme India Support के ट्विटर हैंडल द्वारा
ट्वीट कर खुलासा किया गया है कि Realme 8 5G और Realme 8 Pro 5G को जल्द ही भारत में लॉन्च किया जाने वाला है। बता दें, रियलमी 8 सीरीज़ लॉन्च के दौरान सीईओ माधव सेठ ने जानकारी दी थी कि रियलमी 8 सीरीज़ के 5जी वेरिएंट टेस्टिंग के अंतिम चरण में है, जिन्हें जल्द ही भारत में लॉन्च किया जाने वाला है।
Gizmochina की
रिपोर्ट के अनुसार रियलमी 8 5जी फोन मॉडल नंबर RMX3241 के साथ कई सर्टिफिकेशन वेबसाइट पर लिस्ट हो चुका है, जिसमें भारत की BIS, थाईलैंड की NTBC और यूएस की FCC वेबसाइट शामिल हैं। एफसीसी लिस्टिंग के अनुसार फोन एंड्रॉयड 11 आधारित Realme UI 2.0 पर चलेगा। इसके अलावा फोन में 5,000 एमएएच की बैटरी दी जाएगी। साथ ही फोन का डायमेंशन 162.5 x 74.8 x 8.5mm और भार 185 ग्राम होगा।
वहीं, अब यह कथित रूप से फोन Peruvian MTC सर्टिफिकेशन साइट पर लिस्ट हुआ है, जिसमें फोन का रेंडर भी लिस्ट है। रेंडर में क्वाड रियर कैमरा सेटअप और पिछले हिस्से पर “Dare to Leap” टैगलाइन देखी जा सकती है जो कि फोन के बैक पैनल पर दायीं ओर स्थित है। हालांकि, रेंडर में फोन का फ्रंट नहीं दिखाया गया है, लेकिन अटकलें है कि इस फोन में ओलेड स्क्रीन इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट स्कैनर के साथ मौजूद होगी।