Realme 7 5G स्मार्टफोन को Realme द्वारा यूके में वर्चुअल इवेंट के दौरान लॉन्च कर दिया गया है। यह नया रियलमी फोन को लेकर अटकले थीं कि यह Realme V5 की रीबैज्ड होगा, जिसे अगस्त में चीन में लॉन्च किया गया था। हालांकि, यह कुछ भिन्नता के साथ आया है, रियलमी 7 5जी में ऑक्टा-कोर मीडियाटेक डायमेंसिटी 800यू प्रोसेसर दिया गया है, जो कि मीडियाटेक डायमेंसिटी 720 प्रोसेसर का अपग्रेड है जो रियलमी वी5 में दिया गया था। नया स्मार्टफोन 120 हर्ट्ज़ डिस्प्ले के साथ आता है। रियलमी 7 5जी में क्वाड रियर कैमरा सेटअप दिया गया है और इसमें होल-पंच डिस्प्ले डिज़ाइन फीचर किया गया है। इसे Realme 7, Realme 7 Pro और Realme 7i के अपग्रेड के रूप में पेश किया गया है, जो कि चीन में सितंबर महीने में लॉन्च हुए थे। रियलमी 5जी को लेकर कहा गया है कि यह इस कीमत का पहला डुअल-5जी कनेक्टिविटी का स्मार्टफोन है।
Realme 7 5G price, availability
रियलमी 7 5जी की कीमत यूके में GBP 279 (लगभग 27,400 रुपये) है, यह दाम फोन के 6 जीबी + 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट का है। यह स्मार्टफोन बाल्टिक ब्लू कलर विकल्प में आता है, जिसे 27 नवंबर से यूके में खरीदा जा सकता है। Amazon UK के माध्यम से इस स्मार्टफोन को ब्लैक फ्राइडे स्पेशल डील के तहत GBP 229 (लगभग 22,500 रुपये) में खरीदा जा सकता है। हालांकि, यह ऑफर 30 नवंबर तक ही उपलब्ध होगा।
Realme 7 5G specifications
डुअल-सिम (नैनो) रियलमी 7 5जी फोन एंड्रॉयड 10 पर आधारित Realme UI पर चलता है। फोन में 6.5 इंच का फुल-एचडी+ (1,080x2,400 पिक्सल) होल-पंच डिस्प्ले है, जिसमें 90.5 प्रतिशत स्क्रीन टू बॉडी रेशियो के साथ 20:9 आस्पेक्ट रेशियो दिया गया है। इस फोन के डिस्प्ले में 120 हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट मिलता है, जो कि रियलमी वी5 के 90 हर्ट्ज़ डिस्प्ले का अपग्रेड है। इसके अलावा, यह स्मार्टफोन मीडियाटेक डायमेंसिटी 800यू प्रोसेसर व 6 जीबी रैम से लैस है।
Realme 7 5G के क्वाड रियर कैमरा सेटअप में प्राइमरी कैमरा 48 मेगापिक्सल का है, जिसका अपर्चर एफ/1.8 है। इसके साथ 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड एंगल कैमरा है, एफ/ 2.4 अपर्चर के साथ। फोन में एक 2 मेगापिक्सल मैक्रो कैमरा और 2 मेगापिक्सल का मोनोक्रोम सेंसर दिया गया है। फ्रंट कैमरा 16 मेगापिक्सल का है। इसका अपर्चर एफ/ 2.1 है। कैमरा फीचर्स में सुपर नाइट सीन, पनोरमा, प्रोफेशनल, टाइम लैप्स फोटोग्राफी, बोकेह, एचडीआर, अल्ट्रा-वाइड एंगल, सुपर मैक्रो, एआई ब्यूटी, फिल्टर और सुपर ग्लो शामिल हैं।
Realme 7 5G फोन क्वाड रियर कैमरा सेटअप के साथ आता है जिसका प्राइमरी कैमरा अपर्चर एफ/1.8 के साथ 48 मेगापिक्सल का है। कैमरा सेटअप में अल्ट्रा-वाइड-एंगल लेंस के साथ 8-मेगापिक्सल का सेकेंडरी सेंसर भी शामिल है जिसमें 119 डिग्री का फील्ड ऑफ व्यू (FoV) है, साथ ही मैक्रो शूटर और एफ/2.4 लेंस के साथ मोनोक्रोम सेंसर दिया गया है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए आपको इस फोन में 16-मेगापिक्सल का कैमरा मिलेगा, जिसमें बोकेह इफेक्ट, एआई ब्यूटी, एचडीआर और सुपर नाइटस्केप जैसे फीचर्स लैस हैं। रियलमी ने रियर कैमरा के लिए प्रीलोडेड कैमरा फीचर भी दिया है जिसमें अल्ट्रा 48 मेगापिक्सल मोड, सुपर नाइटस्केप मोड, ट्राइपॉड मोड, यूआईएस मैक्स वीडियो स्टेबिलाइजेशन और सिनेमा मोड आदि शामिल है।
रियलमी 7 5जी फोन में 128 जीबी स्टोरेज मौजूद है, जिसके साथ माइक्रो एसडी कार्ड सपोर्ट 256 जीबी तक मिलेगा। कनेक्टिविटी के लिए इसमें 5जी, 4जी एटीई, Wi-Fi 802.11ac, ब्लूटूथ 5.1, जीपीएस/ए-जीपीएस और यूएसबी टाइप-सी पोर्ट आदि शामिल है। इस फोन में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर भी दिया गया है। इसमें डॉल्बी एटॉमस और Hi-Res ऑडियो टेक्नोलॉजी मौजूद है।
रियलमी 7 जी की बैटरी 5,000 एमएएच की है, जिसके साथ 30 वॉट डार्ट चार्ज सपोर्ट मिलता है। यह फोन 0 से 100 प्रतिशत चार्ज होने में 65 मिनट का समय लेता है।