Realme 6 Pro vs Realme X2: परफॉर्मेंस, गेमिंग और बैटरी लाइफ में कौन है बेहतर?

हम यहां Realme के दो सबसे हालिया डिवाइस - Realme 6 Pro और Realme X2 पर नज़र डालने वाले हैं। दोनों फोन की कीमत 17,999 रुपये से शुरू होती है और ये कई समान फीचर्स के साथ आते हैं।

Realme 6 Pro vs Realme X2: परफॉर्मेंस, गेमिंग और बैटरी लाइफ में कौन है बेहतर?

Realme 6 Pro और Realme X2 की भारत में कीमत 17,999 रुपये से शुरू होती है

ख़ास बातें
  • Realme 6 Pro और Realme X2 की भारत में कीमत 17,999 रुपये से शुरू
  • दोनों स्मार्टफोन में शामिल है Snapdragon 700-Series के प्रोसेसर
  • रियलमी 6 प्रो में रियलमी एक्स2 की तुलना में शामिल है बड़ी बैटरी
विज्ञापन
Realme 6 Pro और  Realme X2 एक ही कंपनी के दो बजट मिड-रेंज स्मार्टफोन रियलमी फैन्स और आम ग्राहक के लिए दुविधा लेकर आते हैं। इस समय रियलमी के पास 20,000 रुपये के अंदर एक या दो नहीं बल्कि कई स्मार्टफोन शामिल हैं। उदाहरण के लिए, Realme 6 Pro, Realme X2, Realme XT और Realme X स्मार्टफोन। ये सभी स्मार्टफोन 15,000 रुपये से 20,000 रुपये के बीच में पड़ते हैं। भले ही कंपनी ने ग्राहकों के चुनने के लिए कई विकल्प रखे हो, लेकिन ज्यादा विकल्पों का होना भी कई बार ग्राहकों के लिए उलझन लेकर आता है और ग्राहकों के लिए खरीदारी का निर्णय लेना और भी कठिन हो जाता है।

आज हम यहां रियलमी के दो सबसे हालिया डिवाइस - रियलमी 6 प्रो और रियलमी एक्स2 पर नज़र डालने वाले हैं। दोनों फोन की कीमत 17,999 रुपये से शुरू होती है और ये समान फीचर्स जैसे कि दमदार क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 700-सीरीज़ चिपसेट सुपर फास्ट चार्जिंग सपोर्ट और 64-मेगापिक्सल प्राइमरी सेंसर वाला बैक कैमरा सेटअप के साथ आते हैं। हालांकि समानताओं के साथ ही इनमें कुछ असामानताएं भी हैं। इन्हीं का पता लगाने के लिए हम इन दोनों स्मार्टफोन के बीच आज अंतर ढूंढ़ने जा रहे हैं। हालांकि आज यहां हम आपको Realme 6 Pro और Realme X2 की परफॉर्मेंस, गेमिंग और बैटरी के बीच का अंतर समझाने वाले हैं। डिस्प्ले, कैमरा आदि के बीच के अंतर के लिए हमारे साथ बने रहें, हम जल्द ही दोनों के बीच कैमरा परफॉर्मेंस किसकी बेहतर है, इसकी जानकारी भी साझा करेंगे।
 

Realme 6 Pro vs Realme X2 price and variants

जैसा कि हमने ऊपर बताया कि दोनों फोन की कीमत 17,999 रुपये से शुरू होती है, लेकिन इनकी स्पेसिफिकेशन में मामूली अंतर है। रियलमी 6 प्रो नया मॉडल है और यह 6 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज के साथ आता है। वहीं, दूसरी ओर थोड़ा पुराना रियलमी एक्स2 स्मार्टफोन इस कीमत में 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज के साथ आता है। दोनों मॉडल के अगले वेरिएंट में 6 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज है, लेकिन Realme 6 Pro की कीमत 18,999 है, जबकि Realme X2 की कीमत 19,999 रुपये। दोनों मॉडल के टॉप-एंड वेरिएंट 8 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज के साथ आते हैं, लेकिन एक बार फिर, रियलमी 6 प्रो की कीमत थोड़ी कम 19,999 रुपये है, जबकि रियलमी एक्स2 की कीमत 20,999 रुपये है।
 
Realme
 

Realme 6 Pro vs Realme X2 performance and gaming

रियलमी 6 प्रो नए क्वालकॉम Snapdragon 720G चिपसेट से लैस है, जबकि रियलमी एक्स2 में Snapdragon 730G चिपसेट का इस्तेमाल हुआ है। दोनों ओक्टा-कोर प्रोसेसर हैं, जो 8एनएम प्रोसेस पर बनाए गए हैं और इनमें Adreno 618 जीपीयू शामिल है। हालांकि मामूली अंतर हैं। कागज पर स्नैपड्रैगन 730जी चिपसेट अपने Kryo 470 कोर के कारण थोड़ा अधिक शक्तिशाली है। स्नैपड्रैगन 720जी में Kryo 465 कोर का इस्तेमाल हुआ है। हालांकि स्नैपड्रैगन 720जी में क्वालकॉम का नया हेक्सागन 692 डीएसपी है और यह भारत के NavIC सैटेलाइट नेविगेशन सिस्टम को भी सपोर्ट करता है, जो कि स्नैपड्रैगन 730 जीबी में उपल्ध नहीं है। दोनों फोन LPDDR4X रैम का इस्तेमाल करते हैं और फ्लैश स्टोरेज UFS 2.1 के साथ आते हैं।

बेंचमार्क परफॉर्मेंस की बात करें तो Snapdragon 720G पर चलने वाला Realme 6 Pro वास्तव में Realme X2 की तुलना में कुछ टेस्ट में बेहतर स्कोर बनाने में कामयाब रहा। AnTuTu में, रियलमी एक्स2 को मिले 2,75,686 अंक की तुलना में, रियलमी 6 प्रो ने 2,83,22 अंक हासिल किए। इसी तरह Geekbench के सिंगल और मल्टी-कोर टेस्ट में रियलमी 6 प्रो ने क्रमशः 569 और 1,570 अंक हासिल किए, जबकि रियलमी एक्स2 को 547 और 1,616 अंक मिले। Realme 6 Pro ने GFXbench के कार चेस टेस्ट में 16fps का स्कोर लिया, जबकि Realme X2 ने 15fps का स्कोर बनाया।

हालांकि बता दें कि दोनों स्मार्टफोन का वास्तविक दुनिया में परफॉर्मेंस काफी हद तक समान था। सामान्य उपयोग में दोनों मॉडल पर फास्ट हैं और मल्टीटास्किंग को अच्छी तरह से संभाला लेते हैं। दोनों फोन आसानी से किसी भी प्रकार के गेम को संभाल लेते हैं। PUBG Mobile जैसे सिंपल गेम से लेकर दमदार ग्राफिक्स वाले गेम्स तक सभी बिना किसी रोक-टोक के बहुत अच्छे से चलते हैं। दोनों ही स्मार्टफोन में हीटिंग को लेकर भी किसी प्रकार की समस्या नहीं आती है। जब गेमिंग को लंबे समय तक खेला जाता है, उसके बाद भी इनमें से कोई भी फोन ज्यादा गर्म नहीं होता है।
 
Realme
 

Realme 6 Pro vs Realme X2 battery life

रियलमी एक्स में 4,000 एमएएच क्षमता की बैटरी है। वहीं, दूसरी ओर नया रियलमी 6 प्रो थोड़ी बड़ी 4,300 एमएएच क्षमता की बैटरी के साथ आता है। हमने अपने बैटरी लूप टेस्ट में इनमें बड़ा अंतर देखा। रियलमी एक्स2 टेस्ट में 13 घंटे से अधिक चला, जबकि रियलमी 6 प्रो लगभग 22 घंटे तक चला। हालांकि हम बता दें कि जब हमने रियलमी एक्स2 को टेस्ट किया था, तो यह एंड्रॉयड 9 पर आधारित ColorOS 6 पर चल रहा था, जबकि रियलमी 6 प्रो Android 10 पर आधारित Realme UI पर चल रहा था। वास्तविक उपयोग के साथ, दोनों फोन डेढ़ दिन आसानी से चल सकते हैं। दोनों फोन में 30W VOOC फ्लैश चार्ज 4 टेक्नोलॉजी है, जो दोनों बैटरी को एक घंटे में शून्य से 90 प्रतिशत से ऊपर ले जाती है।
Comments

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

Share on Facebook Gadgets360 Twitter ShareTweet Share Snapchat Reddit आपकी राय google-newsGoogle News

विज्ञापन

Follow Us

विज्ञापन

#ताज़ा ख़बरें
  1. 108MP कैमरा के साथ लॉन्‍च होगा HMD Fusion, Amazon पर हुआ लिस्‍ट, जानें प्रमुख फीचर्स
  2. 200MP कैमरा वाली Redmi Note 14 5G स्‍मार्टफोन सीरीज इस दिन होगी भारत में लॉन्‍च, जानें
  3. OPPO Find X8, Find X8 Pro हुए Dimensity 9400 प्रोसेसर, AMOLED डिस्प्ले के साथ लॉन्च, जानें भारत में कीमत
  4. पृथ्वी का 'दूसरा चांद' होने वाला है गायब! 30 साल बाद फिर लौटेगा ...
  5. Elon Musk ने अपने Starship रॉकेट में क्यों भेजा केला? दिलचस्प है वजह, जानें
  6. WhatsApp लाया धांसू फीचर! Status अपडेट में अब ग्रुप को भी कर सकेंगे मेंशन, ऐसे करेगा काम
  7. Google नहीं ला रहा Pixel Tablet 3, रिपोर्ट में हुआ खुलासा!
  8. Apple यूजर्स अलर्ट! कंपनी ने जारी किया इमरजेंसी सिक्योरिटी अपडेट, जल्द करें डाउनलोड, ये रहे स्टेप्स
  9. भारत में Apple के iPhone की दमदार सेल्स, रेवेन्यू बढ़कर 67,100 करोड़ रुपये से ज्यादा
  10. एयरटेल की 5G नेटवर्क को बढ़ाने की तैयारी, नोकिया को दिया करोड़ों डॉलर का कॉन्ट्रैक्ट
© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2024. All rights reserved.
ट्रेंडिंग प्रॉडक्ट्स »
लेटेस्ट टेक ख़बरें »