Realme 6 Pro की सेल आज भारत में आयोजित होगी। नए Realme स्मार्टफोन को भारत में Realme 6 के साथ लॉन्च किया गया था। हैंडसेट शुक्रवार को दोपहर 12 बजे सीमित समय के लिए उपलब्ध होगा। रियलमी 6 प्रो डुअल होल-पंच सेल्फी कैमरे के साथ आता है। यह आउट ऑफ बॉक्स इसरो के NavIC नेविगेशन सिस्टम के साथ आने वाला दुनिया का पहला स्मार्टफोन है। रियलमी 6 प्रो की अन्य खासियतों की बात करें तो यह 64 मेगापिक्सल के प्राइमरी कैमरे और 30W VOOC Flash Charge 4.0 फास्ट चार्जिंग तकनीक के साथ आता है। मार्केट में यह हैंडसेट इस हफ्ते ही Xiaomi द्वारा लॉन्च किए गए Redmi Note 9 Pro को चुनौती देगा।
Realme 6 Pro price in India, sale offers
रियलमी 6 प्रो की भारत में कीमत 16,999 रुपये से शुरू होती है, जिसमें ग्राहकों को फोन का बेस वेरिएंट मिलेगा। इस वेरिएंट में 6 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज मिलती है। वहीं, इसके 6 जीबी रैम + 128 जीबी स्टोरेज और 8 जीबी रैम + 128 जीबी स्टोरेज विकल्प की कीमत क्रमश: 17,999 रुपये और 18,999 रुपये है।
Realme 6 Pro को कंपनी ने लाइटनिंग ब्लू और लाइटनिंग ऑरेंज रंग के विकल्पों के साथ पेश किया है। रियलमी 6 प्रो दोपहर 12 बजे से खरीद के लिए उपलब्ध होगा। दोनों फोन की बिक्री Flipkart, Realme.com वेबसाइट और ऑफलाइन रिटेल स्टोर के जरिए होगी।
सेल ऑफर्स की बात करें तो रियलमी 6 प्रो खरदीने के लिए एक्सिस बैंक के क्रेडिट कार्ड के साथ 1,000 रुपये का डिस्काउंट मिलेगा। याद रहे कि रियलमी 6 प्रो को बीते हफ्ते भारत में
Realme 5 Pro के अपग्रेड के तौर पर
लाया गया था।
Realme 6 Pro specifications, features
डुअल-सिम Realme 6 Pro एंड्रॉयड 10 पर आधारित Realme UI पर चलता है। इसमें 6.6 इंच का फुल-एचडी+ (1080x2400 पिक्सल) अल्ट्रा स्मूथ डिस्प्ले है। यह 90 हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट, 20:9 आस्पेक्ट रेशियो, 90.6 प्रतिशत स्क्रीन टू बॉडी रेशियो और कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 प्रोटेक्शन से लैस है। फोन में ऑक्टा-कोर स्नैपड्रैगन 720जी प्रोसेसर के साथ एड्रेनो 618 जीपीयू और 8 जीबी तक रैम हैं।
रियलमी 6 प्रो चार रियर कैमरों वाला हैंडसेट है। पिछले हिस्से पर 64 मेगापिक्सल का Samsung GW1 प्राइमरी सेंसर है। इसका अपर्चर एफ/ 1.8 है। कैमरा सेटअप 8 मेगापिक्सल के अल्ट्रा-वाइड एंगल शूटर, 12 मेगापिक्सल के टेलीफोटो कैमरे और 2 मेगापिक्सल के मैक्रो कैमरे के साथ आता है। कैमरा सेटअप 30 फ्रेम प्रति सेकेंड की दर से 4K वीडियो रिकॉर्डिंग को सपोर्ट करता है। इसमें 20x हाइब्रिड ज़ूम है।
Realme 6 Pro में डुअल होल-पंच सेल्फी कैमरा सेटअप है। यहां 16 मेगापिक्सल का Sony IMX471 प्राइमरी सेंसर है। अपर्चर एफ/ 2.0 है। इसके साथ 8 मेगापिक्सल का सेकेंडरी कैमरा है जो अल्ट्रा-वाइड एंगल से लैस है।
रियलमी 6 प्रो की इनबिल्ट स्टोरेज के दो विकल्प हैं- 64 जीबी और 128 जीबी। ज़रूरत पड़ने पर 256 जीबी तक का माइक्रोएसडी कार्ड इस्तेमाल करना संभव होगा। फोन के कनेक्टिविटी फीचर्स में 4जी वीओएलटीई, वाई-फाई 802.11एसी, ब्लूटूथ 5.1, जीपीएस/ ए-जीपीएस, नाविक और यूएसबी टाइप-सी पोर्ट शामिल हैं। एक्सेलेरोमीटर, एंबियंट लाइट सेंसर, जायरोस्कोप, मैगनेटोमीटर और प्रॉक्सिमिटी सेंसर फोन का हिस्सा हैं। फोन में सुपर लिनियर स्पीकर है। Realme ने अपने इस फोन में 4,300 एमएएच की बैटरी है। यह 30 वॉट VOOC Flash Charge 4.0 फास्ट चार्जिंग टेक्नोलॉजी को सपोर्ट करती है। स्मार्टफोन का डाइमेंशन 163.8x75.8x8.9 मिलीमीटर है और वज़न 202 ग्राम।