स्मार्टफोन में डुअल सेल्फी कैमरा सेटअप यानी आगे की ओर दो फ्रंट कैमरा देखना अब आम बात लगने लगा है, जहां एक ओर पहले यह फीचर Samsung Galaxy S10 Series जैसे कुछ चुनिंदा हाई-एंड स्मार्टफोन में दिया जाता था, आज यह फीचर बजट और मिड-रेंज सेगमेंट की सोभा भी बढ़ा रहा है। Realme 6 Pro, Poco X2, Oppo Reno 3 Pro, Asus 6Z समेत कई अन्य स्मार्टफोन हैं, जो दो सेल्फी कैमरों के साथ आते हैं। यदि आप भी सेल्फी लेने के शौकीन हैं और आपको भी ऐसे फोन की तलाश है, जिसमें आपको एक नहीं बल्कि दो फ्रंट कैमरा यानी डुअल सेल्फी कैमरे मिले और आपका बजट 30,000 रुपये से कम है, तो आप सही जगह हैं। हमने आपके लिए उन बेस्ट स्मार्टफोन एक लिस्ट तैयार की है, जिसमें 30 हजार रुपये के अंदर डुअल सेल्फी कैमरा सेटअप वाले स्मार्टफोन शामिल हैं। इनमें से अधिकतम स्मार्टफोन हाल ही में लॉन्च हुए हैं और कुछ स्मार्टफोन लॉन्च तो महंगे हुए थे, लेकिन कीमत में कटौती के चलते आपके बजट के अंदर फिट होते हैं। बिना किसी देरी के आइए नज़र डालते हैं 30,000 रुपये से कम कीमत वाले कुछ बेस्ट डुअल सेल्फी स्मार्टफोन पर।
Realme 6 Pro
लिस्ट में सबसे पहला नाम
Realme 6 Pro का आता है। स्मार्टफोन इस साल मार्च में लॉन्च हुआ था और इसकी मुख्य खासियत इसका डुअल सेल्फी कैमरा सेटअप है। रियलमी 6 प्रो में डुअल होल-पंच सेल्फी कैमरा सेटअप है। यहां 16 मेगापिक्सल का Sony IMX471 प्राइमरी सेंसर है। अपर्चर एफ/ 2.0 है। इसके साथ 8 मेगापिक्सल का सेकेंडरी कैमरा है जो अल्ट्रा-वाइड एंगल से लैस है। अन्य स्पेसिफिकेशन की बात करें तो फोन में 64 मेगापिक्सल प्राइमरी सेंसर वाला क्वाड रियर कैमरा सेटअप, स्नैपड्रैगन 720जी प्रोसेसर, 6.6 इंच का फुल-एचडी+ डिस्प्ले और 30 वॉट VOOC Flash Charge 4.0 फास्ट चार्जिंग सपोर्ट वाली 4,300 एमएएच क्षमता की बैटरी शामिल हैं।
यूं तो स्मार्टफोन को यूं तो स्मार्टफोन को भारत में 16,999 रुपये की शुरुआती कीमत में लॉन्च किया गया था, लेकिन लॉन्च के बाद इसकी कीमत में इजाफा किया गया, जिसके बाद Realme 6 Pro के 6 जीबी रैम + 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 17,999 रुपये है। स्मार्टफोन के 6 जीबी रैम + 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट और 8 जीबी रैम + 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट को भारत में क्रमश: 18,999 रुपये और 19,999 रुपये में बेचा जाता है।
Poco X2
चीनी कंपनी शाओमी के सब-ब्रांड पोको का लोकप्रिय बजट स्मार्टफोन
Poco X2 ऊपर बताए Realme 6 Pro का एक कड़ा प्रतिद्वंदी है। रियलमी 6 प्रो की तरह ही इसमें भी डुअल सेल्फी कैमरा सेटअप आता है, जिसमें 20 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर और 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर फिट किया गया है। इसके अलावा पोको एक्स2 में चार रियर कैमरें दिए हैं, जिसमें 64 मेगापिक्सल का Sony IMX686 प्राइमरी सेंसर, 2 मेगापिक्सल का मैक्रो लेंस, 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर और 120 डिग्री फील्ड-ऑफ-व्यू वाला 8 मेगापिक्सल का वाइड एंगल लेंस शामिल है। इसके अलावा फोन में 120 हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट वाला 6.67 इंच का फुल-एचडी+ डिस्प्ले, स्नैपड्रैगन 730जी प्रोसेसर और 27 वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट वाली 4,500 एमएएच बैटरी शामिल हैं।
Poco X2 की कीमत में भी लॉन्च के बाद इजाफा किया गया था। अब Poco X2 के 6 जीबी + 64 जीबी और 6 जीबी + 128 जीबी स्टोरेज वेरिेएंट क्रमशः 17,499 रुपये और 18,499 रुपये है। इसके हाई-एंड 8 जीबी रैम और 256 जीबी स्टोरेज मॉडल की कीमत 21,499 रुपये है।
Realme X3 / Realme X3 SuperZoom
लिस्ट में शामिल स्मार्टफोन में सबसे नया स्मार्टफोन
Realme X3 है, जो डुअल सेल्फी कैमरा से लैस आता है। पिछले महीने के आखिर में लॉन्च होने के बाद स्मार्टफोन को पहली बार फ्लैश सेल के जरिए उपलब्ध भी करा दिया गया है। रियलमी एक्स3 में सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 8-मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड-एंगल शूटर और 16-मेगापिक्सल का सोनी IMX471 प्राइमरी कैमरा सेंसर दिया गया है। अन्य खासियतों में 64-मेगापिक्सल प्राइमरी सेंसर वाला क्वाड रियर कैमरा सेटअप, क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 855+ चिपसेट, 120Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट वाला 6.6-इंच फुल-एचडी+ डिस्प्ले और 30W डार्ट फ्लैश चार्ज फास्ट चार्जिंग सपोर्ट वाली 4,200 एमएएच क्षमता की बैटरी शामिल हैं।
भारत में रियलमी एक्स3 के 6 जीबी + 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 24,999 रुपये और 8 जीबी + 128 जीबी स्टोरेज विकल्प की कीमत 25,999 रुपये है।
Realme ने रियलमी एक्स3 के साथ
Realme X3 SuperZoom Edition को भी लॉन्च किया था। इस स्मार्टफोन में Realme X3 के समान डुअल सेल्फी कैमरा सेटअप है आता है, लेकिन यदि आप डुअल सेल्फी कैमरा सेटअप के साथ रियलमी एक्स3 से बेहतर रियर कैमरा सेटअप चाहते हैं तो आप इस फोन को खरीद सकते हैं। हालांकि इसके लिए आपको 30,000 रुपये से ज्यादा पैसे खर्च करने पड़ेंगे।
Asus 6Z
लिस्ट में अगला यूनिक कैमरा सेटअप वाला स्मार्टफोन
Asus 6Z है। हमने यूनिक इसलिए कहा, क्योंकि असूस 6ज़ेड का डुअल रियर कैमरा सेटअप फ्लिप होकर फ्रंट कैमरा में तबदील हो जाता है। स्मार्टफोन में शामिल डुअल रियर कैमरा सेटअप में 48 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर आता है, जिसका अपर्चर एफ/1.79 है। यह लेसर फोकस से लैस आता है। इसके साथ ही इसमें 13 मेगापिक्सल का सेकेंडरी अल्ट्रा-वाइड एंगल कैमरा भी है। फोन में मोटराइज्ड कैमरा दिया है जिसे कंपनी ने फ्लिप कैमरा नाम दिया है। सेल्फी लेने के लिए यह रोटेट हो जाता है, जिसका मतलब यह है कि आपको सेल्फी के लिए भी इसमें 48 मेगापिक्सल + 8-मेगापिक्सल कैमरा सेटअप मिलता है। अन्य खासियतें 6.4 इंच का फुल-एचडी+ डिस्प्ले, क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 855 प्रोसेसर और क्विक चार्ज 4.0 सपोर्ट वाली 5,000 एमएएच बैटरी हैं।
यूं तो Asus 6Z को भारत में 31,999 रुपये की शुरुआती कीमत में लॉन्च किया गया था, लेकिन स्मार्टफोन की कीमत को कई बार कम किया गया था, जिसके बाद अब यह अकसर 27,999 रुपये की शुरुआती कीमत में बेचा जाता है।
Vivo V19
इस साल मई में वीवो ने भारत में
Vivo V19 को लॉन्च किया था। स्मार्टफोन में फ्रंट पैनल पर एक बड़ा पिल शेप होल-पंच दिया गया है। यहां पर 32 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेल्फी कैमरा है और 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड सेल्फी कैमरा शामिल है। इसकी अन्य खासियतों में 6.44 इंच का फुल-एचडी+ सुपर एमोलेड डिस्प्ले, क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 712 प्रोसेसर, 48-मेगापिक्सल प्राइमरी सेंसर वाला क्वाड रियर कैमरा सेटअप और 33 वाट की फ्लैशचार्ज 2.0 फास्ट चार्जिंग सपोर्ट वाली 4,500 एमएएच बैटरी शामिल हैं।
वीवो वी19 के 8 जीबी रैम + 128 जीबी स्टोरेज विकल्प की भारत में कीमत 27,990 रुपये है। इसका एक 8 जीबी रैम + 256 जीबी स्टोरेज विकल्प भी है, लेकिन इसके लिए आपको 31,990 रुपये देने होंगे।
डुअल सेल्फी कैमरा सेटअप वाले अन्य महंगे विकल्प
डुअल सेल्फी कैमरा सेटअप के साथ यदि आप कुछ अन्य दमदार स्पेसिफिकेशन वाले विकल्प चाहते हैं, तो मार्केट में
OPPO Reno3 Pro,
Realme X50 Pro,
Samsung Galaxy S10 Plus और Samsung Galaxy S10 Ultra स्मार्टफोन भी उपलब्ध हैं, लेकिन प्रोसेसर, बेहतर रियर कैमरा सेटअप और कुछ अन्य प्रीमियम फीचर्स के कारण इनके लिए आपको ज्यादा कीमत चुकानी पड़ेगी।