Realme कथित तौर पर Realme C53 मॉडल पर काम कर रही है। हाल ही में Realme Narzo 60 सीरीज बाजार में लॉन्च की गई थी। अभी रियलमी का नया स्मार्टफोन FCC पर नजर आया है। आइए Realme के आगामी स्मार्टफोन के बारे में विस्तार से जानते हैं।
Realme स्मार्टफोन RMX3780 मॉडल नंबर के साथ आया FCC पर नजर
FCC लिस्टिंग के अनुसार, चीनी स्मार्टफोन निर्माता का आगामी स्मार्टफोन RMX3780 मॉडल नंबर वाला है। हालांकि, सर्टिफिकेशन लिस्टिंग से इसके स्पेसिफिकेशंस या कीमत आदि की कोई जानकारी नहीं मिली है, लेकिन इससे आगामी स्मार्टफोन से संबंधित कुछ जानकारी मिली है। आगामी Realme स्मार्टफोन में 5,000mAh की बड़ी बैटरी होगी जो SuperVOOC फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट करेगी।
इसके अलावा डाटाबेस से यह भी पता चला है कि नए स्मार्टफोन का वजन 192 ग्राम होगा। वहीं डाइमेंशन की बात करें तो फोन की लंबाई 165.66 मिमी, चौड़ाई 75.98 मिमी और मोटाई 8.09 मिमी होगी। यह ब्लूटूथ और वाईफाई सपोर्ट के साथ 5G नेटवर्किंग का भी सपोर्ट करेगा। FCC सर्टिफिकेशन से कंफर्म होता है कि स्मार्टफोन आउट ऑफ बॉक्स एंड्रॉइड ओएस पर बेस्ड RealmeUI 4.0 पर काम करेगा। यह सभी जानकारी सर्टिफिकेशन वेबसाइट पर नजर आई है। आने वाले समय में रियलमी के आगामी स्मार्टफोन से संबंधित अधिक जानकारी सामने आ सकती है।
Realme Narzo 60 5GRealme Narzo 60 5G में 6.43 इंच की फुल HD+ SuperAMOLED कर्व्ड डिस्प्ले दी गई है, जिसका रेजोल्यूशन 2,400 x 1,080 पिक्सल और रिफ्रेश रेट 90Hz है। यह स्मार्टफोन Android 13 पर बेस्ड Realme UI 4.0 पर काम करता है। यह फोन MediaTek Dimensity 6020 SoC पर काम करता है। Realme Narzo 60 5G में 16GB RAM है, जिसमें 8GB फिजिकल RAM और 8GB वर्चुअल RAM है। वहीं 256GB इनबिल्ट स्टोरेज दी गई है। कैमरा सेटअप के मामले में इस फोन में 64 मेगापिक्सल का पहला कैमरा और सेल्फी के लिए 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। वहीं इसके फ्रंट में 5,000mAh की बैटरी दी गई है जो कि 33W SuperVOOC फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट करती है।