128GB स्टोरेज वाला स्मार्टफोन खरीदना का विचार कर रहे हैं तो हमारा यह लेख खास आप लोगों के लिए है। आज हम अपने लेख के माध्यम से आपको इस विषय में जानकारी मुहैया कराएंगे कि भारतीय बाजार में कौन-कौन से ऐसे हैंडसेट बिक्री के लिए उपलब्ध हैं जो कम कीमत में 128 जीबी स्टोरेज से लैस हैं। आप लोगों की जानकारी के लिए बता दें कि हमने अपने लेख में 128 जीबी स्टोरेज वाले सबसे सस्ते स्मार्टफोन के बारे में जिक्र किया है जिनकी कीमत 17,000 रुपये तक जाती है।
मार्केट में आपको Realme, Motorola, Oppo, Tecno और Huawei ब्रांड के ऐसे फोन मिल जाएंगे। हम साफ कर दें कि ये केवल 128 जीबी स्टोरेज से लैस स्मार्टफोन की एक लिस्ट मात्र है, इसमें कहीं भी हम यह नहीं कह रहे हैं कि इसमें से कौन सा स्मार्टफोन बेहतर है।
Motorola One Action
मोटोरोला ने पिछले सप्ताह भारतीय बाजार में
मोटोरोला वन एक्शन स्मार्टफोन को लॉन्च किया था। हैंडसेट की अहम खासियतों की बात करें तो यह फोन 117 डिग्री अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस एक्शन कैमरे के साथ आता है। यूज़र्स इस फोन को वर्टिकल पोज़ीशन में पकड़कर लैंडस्केप फॉर्मेंट में वीडियो रिकॉर्ड कर पाएंगे। Motorola ने एआई पर आधारित सॉफ्टवेयर अल्गोरिदम दिए हैं जो इमेज को बेहतर बनाते हैं।
नए मोटोरोला फोन की बिक्री भारत में 30 अगस्त से शुरू होगी। मोटोरोला वन एक्शन की कीमत की बात करें तो इसके 4 जीबी रैम + 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 13,999 रुपये है। मोटोरोला वन एक्शन के कुछ अहम स्पेसिफिकेशन की बात करें तो इसे फोन को एंड्रॉयड 10 और एंड्रॉयड 11 अपडेट मिलने की गारंटी है।
फोन में 6.3 इंच का फुल-एचडी+ (1080x2520 पिक्सल) आईपीएस सिनेमाविज़न डिस्प्ले है। आस्पेक्ट रेशियो 21:9 है। इसमें ऑक्टा-कोर सैमसंग एक्सीनॉस 9609 प्रोसेसर के साथ माली जी72 एमपी3 जीपीयू और 4 जीबी रैम है। मोटो वन एक्शन के पिछले हिस्से पर एफ/ 1.8 अपर्चर वाला 12 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा है। इसके साथ एक एक्शन कैमरा है। इसका लेंस एफ/ 2.2 अपर्चर वाला है और यह 117 डिग्री फील्ड ऑफ व्यू को सपोर्ट करता है। इसके अलावा 5 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर दिया गया है। सेल्फी के लिए मोटोरोला वन एक्शन में 12 मेगापिक्सल का कैमरा है।
Realme 5 Pro
Oppo के सब-ब्रांड रियलमी ने इस महीने भारत में अपने दो नए स्मार्टफोन
Realme 5 Pro और Realme 5 को लॉन्च किया है। दोनों ही फोन चार रियर कैमरे से लैस हैं। रियलमी 5 प्रो की कीमत भारत में 13,999 रुपये से शुरू होगी। यह दाम 4 जीबी रैम/ 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट का है। इस फोन के 6 जीबी रैम/ 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट का दाम 14,999 रुपये है।
यह भी पढ़ें-
Realme 5 Pro में कितना दम? पहली नज़र में...यह भी पढ़ें-
Realme 5 Pro, Redmi Note 7 Pro और Vivo Z1 Pro में कौन बेहतर?स्मार्टफोन का सबसे पावरफुल वेरिएंट 8 जीबी रैम/ 128 जीबी स्टोरेज के साथ आएगा। इसे 16,999 रुपये में बेचा जाएगा। आप लोगों की जानकारी के लिए बता दें कि रियलमी 5 प्रो की पहली सेल 4 सितंबर को दोपहर 12 बजे आयोजित होगी। फोन के कुछ अहम स्पेसिफिकेशन की बात करें तो इसमें 6.3 इंच का फुल-एचडी+ (1080x2340 पिक्सल) डिस्प्ले है। रियलमी 5 प्रो में क्वालकॉम के नए स्नैपड्रैगन 712 चिपसेट का इस्तेमाल हुआ है।
यह भी पढ़ें-
Realme 5 Pro, Realme 5 और Realme X एक-दूसरे से कितने अलग?रियलमी 5 प्रो में चार रियर कैमरे हैं। प्राइमरी कैमरा 48 मेगापिक्सल का है। यह फेज़ डिटेक्शन ऑटो फोकस और एफ/ 1.8 अपर्चर के साथ आता है। इसके साथ एफ/ 2.25 अपर्चर वाला 8 मेगापिक्सल का सेंसर है। इसमें 119 डिग्री वाइड-एंगल लेंस भी है। क्वाड कैमरा सेटअप में 2 मेगापिक्सल का मैक्रो लेंस और 2 मेगापिक्सल का पोर्ट्रेट लेंस भी है। इलेक्ट्रॉनिक इमेज स्टेबलाइज़ेशन भी इस फोन का हिस्सा है। फ्रंट पैनल पर रियलमी 5 प्रो में 16 मेगापिक्सल का कैमरा है। इसका अपर्चर एफ/ 2.0 है।
Huawei Y9 Prime 2019
हुवावे वाई9 प्राइम 2019 को इस माह के शुरुआत में भारत में उतारा गया है। हुवावे ब्रांड के इस फोन में पॉप-अप सेल्फी कैमरा है। इसके अलावा फोन में ऑक्टा-कोर हाइसिलिकॉन किरिन प्रोसेसर के साथ तीन रियर कैमरे दिए गए हैं। हुवावे वाई9 प्राइम 2019 को भारतीय मार्केट में 15,990 रुपये में बेचा जाता है। इसका मात्र 128 जीबी स्टोरेज वाला वेरिएंट है। यह हैंडसेट एमराल्ड ग्रीन और सेफायर ब्लू रंग में उपलब्ध है।
हुवावे वाई9 प्राइम 2019 के कुछ अहम स्पेसिफिकेशन की बात करें तो फोन में 6.59 इंच की फुल-एचडी+ (1080x2340 पिक्सल) टीएफटी स्क्रीन है। इसका आस्पेक्ट रेशियो 19.5:9 है। इसमें ऑक्टा-कोर किरिन 710एफ प्रोसेसर के साथ 4 जीबी रैम दिए गए हैं। इसके अतिरिक्त फोन में 4,000 एमएएच की बैटरी दी गई है।
कैमरा सेटअप की बात करें तो हुवावे वाई9 प्राइम 2019 तीन रियर कैमरों वाला हैंडसेट है। इसमें 16 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर, अल्ट्रा वाइड एंगल से लैस 8 मेगापिक्सल का सेकेंडरी कैमरा और 2 मेगापिक्सल का तीसरा कैमरा है। फ्रंट पैनल पर 16 मेगापिक्सल का सेंसर है जो पॉप-अप सेल्फी मॉड्यूल का हिस्सा है।
Oppo A9
ओप्पो ए9 (
रिव्यू) स्मार्टफोन को इस साल जुलाई में भारतीय बाजार में
उतारा गया था। ओप्पो ए9 की अहम खासियतों की बात करें तो यह स्मार्टफोन डुअल रियर कैमरा सेटअप और फुल-एचडी+ डिस्प्ले से लैस है। अन्य स्पेसिफिकेशन की बात करें तो इसमें ऑक्टा-कोर मीडियाटेक हीलियो पी70 प्रोसेसर और 128 जीबी स्टोरेज शामिल है। मार्केट में ओप्पो ए9 के 4 जीबी रैम + 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 15,490 रुपये तय की गई है।
ओप्पो ए9 के कुछ अहम स्पेसिफिकेशन की बात करें तो फोन में 6.53 इंच का (1080x2340 पिक्सल) फुल-एचडी+ डिस्प्ले है। स्क्रीन पर कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 की प्रोटेक्शन है। ओप्पो ए9 डुअल रियर कैमरा सेटअप से लैस है। पिछले हिस्से पर एलईडी फ्लैश के साथ अपर्चर एफ/1.8 वाला 16 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर और 2 मेगापिक्सल का सेकेंडरी सेंसर है। फ्रंट पैनल पर एफ/ 2.0 अपर्चर वाला 16 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा मिलेगा।
ओप्पो ए9 की बैटरी 4,020 एमएएच की है। कनेक्टिविटी फीचर में 4जी एलटीई, वाई-फाई, ब्लूटूथ वर्जन 4.2, जीपीएस/ ए-जीपीएस, माइक्रो-यूएसबी के साथ ओटीजी सपोर्ट शामिल है। फोन की लंबाई-चौड़ाई 162x76.1x8.3 मिलीमीटर है।
Realme 3 Pro
Oppo के सब-ब्रांड रियलमी ने इस साल अप्रैल में
रियलमी 3 प्रो (
रिव्यू) को भारत में लॉन्च किया था। अहम खासियतों की अगर बात करें तो इसमें 6.3 इंच का फुल-एचडी+ डिस्प्ले और स्नैपड्रैगन 710 प्रोसेसर है। रियलमी 3 प्रो के 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 12,999 रुपये है। 6 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 14,999 रुपये, वहीं इसके 6 जीबी रैम + 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट का दाम 15,999 रुपये है।
रियलमी 3 प्रो के कुछ अहम स्पेसिफिकेशन की बात करें तो कंपनी ने इसमें ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 710 प्रोसेसर का इस्तेमाल किया है। ग्राफिक्स के लिए एड्रेनो 616 जीपीयू इंटिग्रेटेड है। जुगलबंदी के लिए 6 जीबी तक रैम भी दिए गए हैं। यह स्मार्टफोन डुअल रियर कैमरा सेटअप के साथ आता है। पिछले हिस्से पर एफ/ 1.7 अपर्चर वाले 16 मेगापिक्सल प्राइमरी कैमरे के साथ एफ/ 2.4 अपर्चर वाला 5 मेगापिक्सल का सेकेंडरी कैमरा भी है।
फ्रंट पैनल पर एफ/ 2.0 अपर्चर वाला 25 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा है। कैमरा फीचर की बात करें रियलमी 3 प्रो में 960 फ्रेम प्रति सेकेंड सुपर स्लो मोशन वीडियो रिकॉर्डिंग, 64 मेगापिक्सल की तस्वीरें लेने के लिए अल्ट्रा एचडी मोड और ऑप्टिमाइज़्ड नाइटस्केप मोड है। डिवाइस की बैटरी 4,045 एमएएच की है। यह वूक 3.0 फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है।
Honor 20i
हॉनर 20आई की अहम खासियतों की बात करें तो इसमें 6.21 इंच का फुल-एचडी+ स्क्रीन, तीन रियर कैमरे और फोन में जान फूंकने के लिए 3,400 एमएएच की बैटरी दी गई है। हॉनर 20आई के 4 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 13,999 रुपये है।
हॉनर 20आई के कुछ अहम स्पेसिफिकेशन की बात करें तो इसमें 6.21 इंच का फुल-एचडी+ (1080x2340 पिक्सल) डिस्प्ले है, 19.5:9 आस्पेक्ट रेशियो के साथ। फोन में टॉप पर वाटरड्रॉप नॉच भी है। नए हॉनर हैंडसेट में ऑक्टा-कोर किरिन 710 प्रोसेसर का इस्तेमाल हुआ है। ग्राफिक्स के लिए माली जी51एमपी4 इंटिग्रेटेड है। फोन में जीपीयू टर्बो 2.0 फीचर भी है। यानी गेमिंग परफॉर्मेंस बेहतर होने की उम्मीद की जा सकती है।
अब बात कैमरा सेटअप की। Honor 20i में पिछले हिस्से पर तीन कैमरे हैं। यहां एफ/ 1.8 अपर्चर वाला 24 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा, एफ/ 2.4 अपर्चर वाला 8 मेगापिक्सल का सेकेंडरी कैमरा और साथ में 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर है। फ्रंट पैनल पर एचडीआर सपोर्ट वाला एफ/ 2.0 अपर्चर से लैस 32 मेगापिक्सल का सेंसर है। फोन में जान फूंकने के लिए 3,400 एमएएच की बैटरी दी गई है। लेकिन यह फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट नहीं करती है।
Tecno Phantom 9
टेक्नो फैंटम 9 को भी जुलाई माह में भारतीय बाजार में उतारा गया था। स्मार्टफोन ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप और इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर से लैस है। अन्य खासियतों की बात करें तो इसमें डुअल सेल्फी फ्लैश, 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा और डॉट नॉच डिस्प्ले शामिल है। टेक्नो फैंटम 9 के 6 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 14,999 रुपये तय की गई है।
टेक्नो फैंटम 9 के कुछ अहम स्पेसिफिकेशन की बात करें तो फोन में 6.4 इंच का फुल-एचडी+ (1080x2340 पिक्सल) एमोलेड डॉट नॉच डिस्प्ले है। स्पीड और मल्टीटास्किंग के लिए ऑक्टा-कोर मीडियाटेक हीलियो पी35 प्रोसेसर के साथ 6 जीबी रैम है। टेक्नो फैंटम 9 ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप से लैस है, इसमें अपर्चर एफ/ 1.85 वाला 16 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर, 8 मेगापिक्सल का सेकेंडरी सेंसर और 2 मेगापिक्सल का तीसरा सेंसर है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 32 मेगापिक्सल का एआई कैमरा सेंसर दिया गया है, इसका अपर्चर एफ/2.0 है।
कनेक्टिविटी के लिए फोन में 4जी वीओएलटीई, वाई-फाई 802.11 ए/बी/जी/एन, ब्लूटूथ वर्जन 5, जीपीएस/ ए-जीपीएस, माइक्रो-यूएसबी और 3.5 मिलीमीटर हेडफोन जैक शामिल है। टेक्नो फैंटम 9 में जान फूंकने के लिए 3,500 एमएएच की बैटरी दी गई है।