रियलमी ने हाल ही में बताया था कि वह 15 जुलाई को भारत में एक इवेंट आयोजित करने वाली है। इस दिन रियलमी एक्स को लॉन्च किया जाएगा। इसके बाद रियलमी 3आई के बारे में फ्लिपकार्ट पर टीज़र ज़ारी हुआ। अब इसी ई-कॉमर्स साइट पर Realme 3i का नया टीज़र ज़ारी किया गया है। इससे फोन के बैकपैनल के डिज़ाइन और कुछ स्पेसिफिकेशन का खुलासा हुआ है। टीज़र की झलक फ्लिपकार्ट ऐप पर मिली। एक बार फिर पुष्टि हुई है कि रियलमी 3आई को 15 जुलाई को लॉन्च किया जाएगा। फोन लाल और ब्लू रंग वाले ग्रेडिएंट फिनिश के साथ आएगा। इस फोन में डायमंड कट बैक पैनल डिज़ाइन की वापसी हुई है जिसकी झलक हमें लोकप्रिय Realme 1 में मिली थी। टीज़र्स से यह भी पुष्टि हुई है कि रियलमी 3आई में डुअल रियर कैमरा सेटअप है।
फ्लिपकार्ट पर ज़ारी किए गए लेटेस्ट टीज़र्स से साफ है कि
रियलमी 3आई को मार्केट में 15 जुलाई को
Realme X के साथ
लॉन्च किया जाएगा। इस फोन के दो कलर वेरिएंट होंगे- लाल और ब्लू। ये ग्रेडिएंट डायमंड बैक पैनल के साथ आएगा। पिछले हिस्से पर डुअल कैमरा सेटअप वर्टिकल पोज़ीशन में है। यहीं पर रियर फिंगरप्रिंट सेंसर को भी जगह मिली है।
रियलमी 3आई स्पेसिफिकेशन (उम्मीदें)
पेज पर रियलमी 3आई चैलेंज का आयोजन किया गया है। पता चलता है कि फोन में 4,230 एमएएच की बैटरी और हीलियो पी60 प्रोसेसर है। गौर करने वाली बात है कि
गीकबेंच की लिस्टिंग में भी इस फोन में हीलियो पी60 प्रोसेसर होने का दावा किया गया था।
Realme 3i मिलेगा फ्लिपकार्ट पर
इस लिस्टिंग से यह भी खुलासा हुआ था कि रियलमी 3आई एंड्रॉयड पर चलेगा और इसमें 4 जीबी रैम होंगे। कयास लगाए जा रहे हैं कि रियलमी 3आई हैंडसेट
रियलमी 3 का सस्ता वेरिएंट होगा। बता दें कि भारत में रियलमी 3 को इसी साल 8,999 रुपये की शुरुआती कीमत में पेश किया गया था।
हाल ही में रियलमी एक्स फोन का टीज़र फ्लिपकार्ट पर लाइव हो गया था, जिससे इस बात का संकेत मिला था कि रियलमी का यह फोन ई-कॉमर्स साइट फ्लिपकार्ट पर ही बेचा जाएगा।