Realme 15 Pro 5G कल होगा भारत में लॉन्च, 50 मेगापिक्सल का Sony प्राइमरी कैमरा 

हाल ही में Realme ने बताया था कि इस स्मार्टफोन सीरीज में 'पार्टी-इंस्पायर्ड कैमरा फीचर्स' दिए जाएंगे

विज्ञापन
Written by आकाश आनंद, अपडेटेड: 23 जुलाई 2025 22:56 IST
ख़ास बातें
  • इस स्मार्टफोन में Snapdragon 7 Gen 4 चिपसेट दिया जाएगा
  • इसकी बिक्री ई-कॉमर्स Flipkart के जरिए की जाएगी
  • इसे 11 लाख से अधिक का AnTuTu बेंचमार्क स्कोर मिला है

इस स्मार्टफोन में 50 मेगापिक्सल की ट्रिपल रियर कैमरा यूनिट दी जाएगी

चाइनीज स्मार्टफोन मेकर Realme के Realme 15 Pro 5G को गुरुवार (24 जुलाई) को भारत में लॉन्च किया जाएगा। इस स्मार्टफोन में Snapdragon 7 Gen 4 चिपसेट दिया जाएगा। कंपनी का दावा है कि यह 7,000 mAh की बैटरी के साथ इस सेगमेंट में सबसे स्लिम हैंडसेट होगा। इस वर्ष की शुरुआत में कंपनी ने Realme 14 Pro 5G और 14 Pro+ को लॉन्च किया गया था। 

इस स्मार्टफोन के साथ इस सीरीज के बेस वेरिएंट Realme 15 5G को भी लाया जा सकता है। Realme 15 Pro 5G को 24 जुलाई को 7 PM पर लॉन्च किया जाएगा। इसकी बिक्री ई-कॉमर्स Flipkart के जरिए की जाएगी। Realme 15 Pro 5G के लिए फ्लिपकार्ट पर एक अलग लैंडिंग पेज बनाया गया है। कंपनी ने इसका सबसे एडवांस्ड 'AI पार्टी फोन' के तौर पर प्रचार किया है। हाल ही में Realme ने बताया था कि इस स्मार्टफोन सीरीज में 'पार्टी-इंस्पायर्ड कैमरा फीचर्स' दिए जाएंगे। इनमें आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) के सपोर्ट वाली इमेजिंग शामिल होगी, जिसमें कॉन्सर्ट और डांस फ्लोर जैसी डायनैमिक लाइटिंग की स्थितियों के अनुसार शटर स्पीड, कॉन्ट्रास्ट को रियल टाइम में एडजस्ट किया जा सकेगा। इसमें 50 मेगापिक्सल की ट्रिपल रियर कैमरा यूनिट दी जाएगी। 

Realme 15 Pro 5G RAM और स्टोरेज के चार वेरिएंट्स - 8 GB + 128 GB, 8 GB + 256 GB, 12 GB + 256 GB और 12 GB + 512 GB हो सकते हैं। इस स्मार्टफोन को सिल्वर, ग्रीन और पर्पल कलर्स में उपलब्ध कराया जा सकता है। इस स्मार्टफोन में प्रोसेसर के तौर पर Snapdragon 7 Gen 4 दिया जाएगा। इसमें CPU, GPU और NPU परफॉर्मेंस के लिहाज से अपग्रेड हो सकते हैं। इसमें गेमिंग और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) से जुड़ी कैपेबिलिटी बेहतर होगी।

इसे 11 लाख से अधिक का AnTuTu बेंचमार्क स्कोर मिला है। इसका मुकाबला Motorola Edge 60 Pro और OnePlus Nord 4 जैसे स्मार्टफोन्स से होगा। इस स्मार्टफोन के साथ Gaming Coach 2.0 की शुरुआत होगी, जो रियल-टाइम में गेमिंग के लिए गाइडेंस उपलब्ध कराता है। इसमें AI Ultra Touch Control भी मिलेगा। इस फीचर से कंट्रोल्स का रिस्पॉन्स बेहतर होगा और हाई-एक्शन वाले जोन्स में सेंसिटिविटी बढ़ेगी। इसमें कंपनी की प्रॉपराइटरी GT Boost 3.0 टेक्नोलॉजी दी गई है, जो फ्रेम-बाय-फ्रेम परफॉर्मेंस को दिखाती है। 

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

Gadgets 360 में आकाश आनंद डिप्टी ...और भी

Advertisement
Popular Brands
#ट्रेंडिंग टेक न्यूज़
  1. Amazon Great Indian Festival Sale 2025: इन स्मार्टफोन, लैपटॉप, गैजेट्स को डाल लें विशलिस्ट में, मिलेगा भारी डि
#ताज़ा ख़बरें
  1. Samsung की ट्राई-फोल्ड स्मार्टफोन लॉन्च करने की तैयारी, 9.96 इंच हो सकता है अनफोल्डेड डिस्प्ले
  2. टीम इंडिया की टाइटल स्पॉन्सरशिप के लिए बिड नहीं दे सकेंगी क्रिप्टो, रियल मनी गेमिंग फर्में, BCCI ने दी जानकारी
  3. Netflix वाला झटका अब YouTube पर! ये नियम तोड़ा तो एक्सेस बंद!
  4. Elon Musk की टेस्ला को भारत में मिला ठंडा रिस्पॉन्स, लॉन्च के बाद से सिर्फ 600 EV के मिले ऑर्डर
  5. OnePlus 15 में हो सकता है कंपनी का प्रॉपराइटरी कैमरा
  6. Pixel 10a खरीदने का इंतजार? नहीं मिलेंगे लेटेस्ट प्रोसेसर और ये जरूरी फीचर्स!
  7. Amazon Great Indian Festival Sale 2025: इन स्मार्टफोन, लैपटॉप, गैजेट्स को डाल लें विशलिस्ट में, मिलेगा भारी डिस्काउंट!
  8. Realme का 10,000mAh की बैटरी वाला स्मार्टफोन जल्द होगा लॉन्च
  9. 2.5 अरब यूजर्स का डेटा ‘खतरे’ में? Google ने इस दावे पर बताया सच!
  10. IT हब बेंगलुरु में खुला Apple का पहला स्टोर, अगले सप्ताह लॉन्च होगी नई आईफोन सीरीज
Download Our Apps
Available in Hindi
© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2025. All rights reserved.