Realme ने इस महीने की शुरुआत में भारत में 14 Pro सीरीज स्मार्टफोन लॉन्च किए थे, जिसमें Realme 14 Pro, 14 Pro+ और Realme 14x शामिल हैं। इसके अलावा सीरीज में अन्य मॉडल भी शामिल हो सकता है। अब 91 मोबाइल्स की एक नई
रिपोर्ट में एक नए फोन Realme 14T 5G के बारे में खुलासा हुआ है। यहां हम आपको Realme 14T 5G के बारे में विस्तार से बता रहे हैं।
Realme 14T Features
Realme 14T के भारतीय वर्जन का कथित तौर पर मॉडल नंबर RMX5078 है। यह तीन कलर ऑप्शन के साथ तीन रैम और स्टोरेज कॉन्फिगरेशन में उपलब्ध होने की उम्मीद है। बेस वेरिएंट में 8GB/128GB स्टोरेज होगी, इसके बाद 8GB/256GB स्टोरेज और 12GB/256GB कॉन्फिगरेशन होंगे।
कलर ऑप्शन के लिए लीक से पता चला है कि फोन लाइटिंग पर्पल, माउंटेन ग्रीन और ओब्सीडियन ब्लैक में आएगा। ये नाम इन दिनों स्मार्टफोन के लिए काफी स्टैंडर्ड हैं, लेकिन उम्मीद है कि असली कलर्स ज्यादा खास होंगे।
ऐसा लग रहा है कि Realme 14T मौजूदा सीरीज में एक नया कॉम्बिनेशन है जिसमें पहले से ही
Realme 14 Pro 5G,
14 Pro+ और
Realme 14x शामिल हैं। यह साफ नहीं है कि यह बजट में कहां पर फिट होगा। आपको बता दें कि Realme 14 Pro की कीमत 24,999 रुपये से शुरू होती है और Realme 14 Pro+ की कीमत 29,999 रुपये से शुरू होती है।
Realme 14T आया EEC सर्टिफिकेशन पर नजर
Realme 14T को EEC (यूरेशियन इकोनॉमिक कमीशन) वेबसाइट पर भी देखा गया है। लिस्टिंग में RMX5078 के साथ मॉडल नंबर RMX5079 है जो कि काफी हद तक उसी फोन का दूसरा वेरिएंट हो सकता है। हालांकि, सर्टिफिकेशन में किसी भी अन्य स्पेसिफिकेशंस का खुलासा नहीं हुआ है, लेकिन इससे पता चलता है कि यह जल्द ही पेश हो सकता है।