Realme 13 Pro 5G सीरीज को कंपनी ने 30 जुलाई को भारतीय स्मार्टफोन मार्केट में पेश किया था। कंपनी ने इसमें Realme 13 Pro और
Realme 13 Pro+ 5G को पेश किया है। रियलमी के अनुसार, सीरीज के स्मार्टफोन्स में यूजर को बेहतर फोटोग्राफी एक्सपीरियंस मिलेगा। फोन में 12GB तक रैम मिलती है और 5200mAh की बड़ी बैटरी दी गई है। कंपनी का दावा है कि Realme 13 Pro 5G सीरीज ने सेल शुरू होने से पहले ही बिक्री के रिकॉर्ड बना दिए हैं। फोन के लिए जबरदस्त प्री-बुकिंग मिल रही है। आइए जानते हैं डिटेल्स।
Realme 13 Pro 5G सीरीज कंपनी की मिडरेंज स्मार्टफोन सीरीज है जिसे 30 जुलाई को भारत में लॉन्च किया गया है। सीरीज के स्मार्टफोन्स की खरीद के लिए प्री-ऑर्डर जारी हैं। रियलमी ने भारत में अपने सोशल मीडिया हैंडल से एक पोस्ट जारी कर दावा किया है कि फोन के लिए रिकॉर्ड प्री-ऑर्डर मिल रहे हैं। कंपनी के अनुसार प्री-बुकिंग शुरू होने के 6 घंटे के भीतर ही 10 हजार से ज्यादा फोन बुक हो गए!
नई रियलमी सीरीज के दाम 26999 रुपये से शुरू होते हैं। कंपनी का कहना है Realme 13 Pro 5G सीरीज के स्मार्टफोन्स पर प्री-बुकिंग के जरिए कस्टमर 3000 रुपये तक की छूट पा सकते हैं। यानी प्री-बुक करके फोन 3 हजार रुपये सस्ता खरीदा जा सकता है। इसकी और अधिक डिटेल्स कंपनी की अधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध हैं।
Realme 13 Pro, Realme 13 Pro+ Specifications
Realme 13 Pro+ फोन में 6.7 इंच का फुल एचडी प्लस एमोलेड डिस्प्ले दिया गया है। डिस्प्ले में 120Hz रिफ्रेश रेट मिलता है और टच सैंपलिंग रेट 240Hz है। यह फोन क्वॉलकॉम के लेटेस्ट स्नैपड्रैगन 7एस जेन2 प्रोसेसर से लैस है। इसके साथ एड्रिनो 710 जीपीयू लगाया गया है। फोन में 50 मेगापिक्सल का सोनी एलवाईटी701 कैमरा सेंसर है। यह ऑप्टिकल इमेज स्टैबलाइजेशन को सपोर्ट करता है। उसके साथ 50MP का पेरिस्कोप कैमरा OIS सपोर्ट के साथ दिया गया है। तीसरा लेंस 8MP का अल्ट्रा वाइड सेंसर है। फ्रंट में 32MP का सेल्फी कैमरा दिया गया है। इस फोन में 5200 एमएएच की बैटरी है, जो 80W की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है।
Realme 13 Pro में 6.7 इंच का डिस्प्ले है। डिस्प्ले में 120Hz रिफ्रेश रेट मिलता है और टच सैंपलिंग रेट 240Hz है। यह फोन भी क्वॉलकॉम के लेटेस्ट स्नैपड्रैगन 7एस जेन2 प्रोसेसर से लैस है। Realme 13 Pro में मेन कैमरा 50MP का सोनी एलवाईटी-600 है। यह OIS को सपोर्ट करता है। साथ में 8MP का अल्ट्रा वाइड सेंसर दिया गया है। फ्रंट कैमरा 32MP का है। फोन में 5200 एमएएच की बैटरी है, जो 45W की चार्जिंग को सपोर्ट करती है।