इलेक्ट्रिक वाहन निर्माता कंपनी Polestar ने हाल ही में अपना पहला फोन पेश किया है। लॉन्च से पहले ही पता चल चुका था कि Polestar Phone एक Meizu 21 Pro का रिब्रांडेड वर्जन होगा। दरअसल Polestar Phone और Meizu 21 Pro के स्पेसिफिकेशन एक जैसे हैं। यह एक एआई-पावर्ड फोन है जो कि Polestar इलेक्ट्रिक कार के साथ बेहतर काम करता है। यहां हम आपको Polestar Phone के बारे में विस्तार से बता रहे हैं।
Polestar Phone की कीमत
कीमत की बात की जाए तो Polestar Phone के 16GB RAM और 1TB इनबिल्ट स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 7,388 CNY (लगभग 84,954 रुपये) है। फिलहाल यह स्मार्टफोन चीन में उपलब्ध है और ग्लोबल स्तर पर उपलब्ध होगा या नहीं इसकी जानकारी नहीं है।
Polestar Phone के फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस
Polestar Phone में 6.79 इंच की LTPO OLED डिस्प्ले है, जिसका रेजोल्यूशन 1368x3192 पिक्सल, रिफ्रेश रेट 120Hz और पीक ब्राइटनेस 1,850-nit तक है। इसमें अल्ट्रासॉनिक इन डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है। इस फोन में 16GB RAM और 1TB इनबिल्ट स्टोरेज दी गई है। Polestar Phone में Snapdragon 8 Gen 3 प्रोसेसर दिया गया है। इस स्मार्टफोन में 80W वायर्ड और 50W वायरलेस चार्जिंग कैपेसिटी के साथ 5,050mAh की बैटरी दी गई है। Polestar Phone में Meizu 21 Pro से अलग दिखने वाले यूजर इंटरफेस है। यह स्मार्टफोन Polestar Phone ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलता है, जिसे Flyme OS का थीम वर्जन माना जा सकता है। फोन के यूजर्स इंटरफेस में पोलस्टार ईवी के यूजर्स इंटरफेस डिजाइन में पाए जाने वाले डिजाइन एलिमेंट हैं।
कैमरा सेटअप की बात करें तो इस फोन के रियर में 50 मेगापिक्सल प्राइमरी कैमरा, 10 मेगापिक्सल टेलीफोटो कैमरा और 13 मेगापिक्सल अल्ट्रावाइड-एंगल कैमरा दिया गया है। वहीं फ्रंट में 32 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है। Polestar Phone कुछ एआई फीचर्स के साथ आता है, जिसमें AI इमेज सर्च, इमेज जेनरेशन और टेक्स्ट समराइजेशन शामिल है। इन फीचर्स के अलावा यह पोलस्टार इलेक्ट्रिक व्हीकल को कंट्रोल करने के लिए पोलस्टार लिंक के साथ आता है, जिससे यूजर्स अपनी ईवी के स्टेटस को मॉनिटर कर सकते हैं। Polestar Link चीन में एक बहुत अच्छा टूल है।Polestar Link चीनी ईवी यूजर्स को एक बेहतर अनुभव प्रदान करना है।