Geely के साथ इनोवेटिव इलेक्ट्रिक व्हीकल निर्माता कंपनी Polestar स्मार्टफोन बाजार में कदम रखने जा रही है। हाल ही में आई रिपोर्ट्स के अनुसार, Polestar, Geely की एक अन्य सब्सिडरी कंपनी Meizu के साथ साझेदारी में अपना स्मार्टफोन लॉन्च करने की तैयारी कर रहा है। यह स्ट्रैटजी कई क्षेत्रों में टेक्नोलॉजी को नए तरीके से इंटीग्रेटेड करने के Geely के विजन के तहत है। यहां हम आपको Polestar स्मार्टफोन के बारे में विस्तार से बता रहे हैं।
Polestar Phone की खासियतें
GSMChina
टीम ने IMEI डाटाबेस के विश्लेषण के जरिए आगामी Polestar Phone के बारे में खास जानकारी का खुलासा किया है। खास बात यह है कि Polestar Phone का मॉडल नंबर "M392S" है और यह पता चला है कि इसमें लगभग Meizu 20 Infinity जैसे ही स्पेसिफिकेशन हैं। स्मार्टफोन Snapdragon 8 Gen 2 प्रोसेसर पर बेस्ड है और Meizu 20 Infinity के बाद प्रीमियम फंक्शन का वादा करता है।
Geely की दोनों सब्सिडरी कंपनियों Polestar और Meizu के बीच यह साझेदारी सामान्य स्मार्टफोन बनाने से अलग है। ऐसा लग रहा है कि Geely, Xiaomi HyperOS की तरह एक बड़े स्तर पर इकोसिस्टम बनाने के लिए खुद को तैयार कर रहा है। ऑटोमोटिव इंडस्ट्री से आगे बढ़ते हुए Geely सिर्फ इलेक्ट्रिक व्हीकल के निर्माण पर फोकस करने के अलावा सक्रिय तौर पर टेक्नोलॉजी सेक्टर में भी कदम रख रहा है।
Polestar Phone, जिसे पोलस्टार नाम के तहत री-ब्रांडेड किया गया एक मौजूदा मॉडल बनाया गया है, Geely के फ्यूचर-ऑरिएंटेड विजन की दिशा में एक बड़ा कदम है। Meizu के साथ मॉडल का जुड़ाव दोनों सब्सिडरी कंपनियों की पावर को सिंक्रनाइज करने का एक प्रयास है। Meizu 20 Infinity के बेहतरीन फीचर्स को अपनाने वाले स्मार्टफोन के साथ यह अपने प्रोडक्ट रेंज में एडवांस टेक्नोलॉजी की पेशकश करने के लिए Geely के विजन के तौर पर काम कर रहा है।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।