चीनी स्मार्टफोन कंपनी Xiaomi का इंडिपेंडेंट ब्रैंड ‘पोको' (POCO) भारत में जल्द एक और नया स्मार्टफोन लॉन्च कर सकता है। इस स्मार्टफोन का नाम Poco X6 Neo बताया जा रहा है। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स' पर एक टिप्सटर ने इस बारे में जानकारी दी है। गौरतलब है कि कंपनी ने पिछले महीने भारत में
X6 सीरीज को पेश किया है। इसमें
Poco X6 और
X6 Pro शामिल हैं। Poco X6 में Snapdragon 7s Gen 2 और X6 Pro में MediaTek Dimensity 8300-Ultra SoC दिया गया है। इन दोनों स्मार्टफोन्स में AMOLED स्क्रीन 1.5K रेजॉलूशन के साथ है।
बात करें Poco X6 Neo की, तो @saanjjjuuu नाम के टिप्सटर का
कहना है कि पोको अगले महीने अपने नए फोन को लॉन्च करने की प्लानिंग कर रही है। यानी मार्च में किसी तारीख को यह डिवाइस लॉन्च की जा सकती है। टिप्सटर ने अपकमिंग स्मार्टफोन के प्रमुख स्पेक्स और प्राइस के बारे में भी जानकारी दी है।
टिप्सटर का कहना है कि अपकमिंग पोको फोन में 6.67 इंच का AMOLED डिस्प्ले हो सकता है। यह 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ आएगा। फोन में मीडियाटेक का डाइमेंसिटी 6080 प्रोसेसर दिया जा सकता है। पोको का फोन 5,000mAh की बैटरी से पैक होगा, जो 33 वॉट की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करेगा। फोन को IP54 रेटिंग मिली है यानी यह पानी और धूल से होने वाले नुकसान से बचा रहता है।
टिप्सटर का यह भी दावा है कि Poco X6 Neo की कीमत भारत में लगभग 15 हजार रुपये हो सकती है। बात करें Poco X6 और X6 Pro के प्राइस की तो Poco X6 को 8 GB+256 GB और 12GB+256 GB वेरिएंट्स में लॉन्च किया गया था। इनके प्राइस क्रमशः 18,999 रुपये और 21,999 रुपये हैं। वहीं, X6 Pro को 8GB+256GB वेरिएंट के लिए 24,999 रुपये और 12GB+512GB वेरिएंट के लिए 26,999 रुपये में लॉन्च किया गया था।