पोको (Poco) का नया स्मार्टफोन Poco X4 Pro 5G अगले हफ्ते 28 मार्च को इंडिया में लॉन्च किया जाएगा। Xiaomi के सब ब्रैंड ने फोन की लॉन्च डेट को कन्फर्म किया है। इस डिवाइस को फरवरी के आखिर में मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस (MWC) 2022 में ग्लोबली पेश किया गया था। एक टिपस्टर के अनुसार, Poco X4 Pro 5G के इंडियन वर्जन में 64 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर दिया जाएगा। यह स्मार्टफोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 695 प्रोसेसर से पावर्ड है, जिसे 8GB तक रैम के साथ जोड़ा गया है।
इससे पहले अपने ट्वीट में पोको ने यूजर्स से फोन की लॉन्च डेट पता करने को कहा था। पोको इंडिया ने एक इमेज शेयर की, जिसमें X लिखा हुआ था साथ में रोमन में IV दिखाई दे रहा था। इसके बाद कंपनी ने कन्फर्म किया कि Poco X4 Pro 5G को इंडिया में 28 मार्च की दोपहर 12 बजे लॉन्च किया जाएगा।
Poco X4 Pro 5G के अनुमानित प्राइस
Poco X4 Pro 5G की कीमत 6GB + 128GB स्टोरेज वेरिएंट के लिए EUR 229 (लगभग 19,200 रुपये) है। इसके 8GB + 256GB स्टोरेज मॉडल की कीमत EUR 349 (लगभग 29,300 रुपये) है। उम्मीद की जा सकती है कि इंडियन वर्जन की कीमत भी इसी के आसपास होगी। यह फोन लेजर ब्लैक, लेजर ब्लू और पोको येलो कलर ऑप्शन में आता है, लेकिन कंपनी ने प्राइस या कलर ऑप्शंस को लेकर कोई हिंट नहीं दी है।
Poco X4 Pro 5G के अनुमानित स्पेसिफिकेशंस
एक टिपस्टर के अनुसार, Poco X4 Pro 5G के इंडियन वर्जन में 64 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर दिया जाएगा, जबकि ग्लोबल वर्जन में 108 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। इसके अलावा फोन में 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड-एंगल सेंसर और 2 मेगापिक्सल का मैक्रो सेंसर है। अब यह तो लॉन्च के समय ही पता चलेगा कि इंडियन वर्जन में बाकी कैमरा लेंस कौन से होते हैं।
MWC 2022 में अनवील किया गया Poco X4 Pro स्मार्टफोन MIUI 13 की लेयर वाले Android 11 पर चलता है। इसमें 6.67 इंच का फुल-एचडी+ (1,080x2,400 पिक्सल) एमोलेड डिस्प्ले है, जिसमें 1,200 निट्स की ब्राइटनेस, 120Hz का रिफ्रेश रेट और 360Hz का टच सैंपलिंग रेट है। फोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 695 प्रोसेसर है, जिसे 8GB RAM के साथ जोड़ा गया है। इसमें 256GB तक स्टोरेज है, जिसे एसडी कार्ड से 1TB तक बढ़ाया जा सकता है। फोन में 5,000mAh की बैटरी है जो 67W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है।