Poco X4 GT ग्लोबल मार्केट में 23 जून को अपनी शुरुआत करेगा। ऑफिशियल लॉन्च से कुछ दिन पहले ही इस स्मार्टफोन के मुख्य स्पेसिफिकेशंस ऑनलाइन नजर आए हैं। इस स्मार्टफोन में 6 मेगापिक्सल के मेन कैमरा सेत ट्रिपल रियर कैमरा यूनिट होगी। इसमें 256GB तक ऑनबोर्ड स्टोरेज मिलेगी। बैटरी बैकअप की बात करें तो इसमें 5080mAh की बैटरी हो सकती है। Poco X4 GT में MediaTek Dimensity 8100 SoC दिया जा सकता है। इसके अलावा इसमें 144Hz LCD डिस्प्ले होगा और इसे 67W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट मिलेगा।
टिप्सटर योगेश बरार (@heyitsyogesh) ने ट्विटर पर Poco X4 GT के स्पेसिफिकेशन के बारे में जानकारी दी है। लीक के मुताबिक, स्मार्टफोन एंड्रॉइड 12 पर बेस्ड MIUI 13 पर काम करेगा। इसमें 6.6 इंच की फुल HD + LCD डिस्प्ले हो सकती है जो कि 144Hz तक के वेरिएबल रिफ्रेश रेट सपोर्ट करेगी। इसमें 6GB RAM और 8GB RAM और दो मेमोरी ऑप्शन 64GB और 128GB स्टोरेज होगी। हाल ही में Poco ने Poco X4 GT में MediaTek Dimensity 8100 SoC देने की पुष्टि की है।
जैसा कि Poco X4 GT में ट्रिपल रियर कैमरा यूनिट मिलने की जानकारी दी गई है। इस स्मार्टफोन के रियर में 64 मेगापिक्सल का पहला कैमरा, 8 मेगापिक्सल का दूसरा कैमरा और 2 मेगापिक्सल का तीसरा कैमरा दिया जा सकता है। सेल्फी के लिए इस स्मार्टफोन के फ्रंट में 20 मेगापिक्सल का सेंसर दिया जा सकता है।
सर्टिफिकेशन के लिए एक साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर आने की बात कही गई है। यह स्मार्टफोन पानी और डस्ट प्रतिरोध के लिए IP53 रेटेड है। म्यूजिक के लिए इसमें स्टीरियो स्पीकर शामिल हैं। टिपस्टर के अनुसार, स्मार्टफोन में 5080mAh की बैटरी होगी जो कि 67W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करेगी।
Poco X4 GT को 23 जून को रात 8 बजे GMT (5:30pm IST) पर कंपनी के यूट्यूब, ट्विटर और फेसबुक चैनल्स के जरिए लाइव स्ट्रीम वाले ऑनलाइन इवेंट के जरिए ग्लोबल लेवल पर पेश किया जाएगा। Poco, Poco X4 GT के साथ Poco F4 5G का भी ऐलान करेगा। इस स्मार्टफोन के बारे में अधिक जानकारी ऑफिशियल लॉन्चिंग पर ही पता चलेगी। फिलहाल इस स्मार्टफोन की कीमत के बारे में भी कोई जानकारी नहीं, लेकिन ऐसी संभावना है कि यह स्मार्टफोन एक बजट स्मार्टफोन के तौर पर मार्केट में दस्तक देगा।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।
कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स शो की लेटेस्ट खबरें hindi.gadgets 360 पर और हमारे CES 2025 पेज पर देखें