Poco X2 भारत में 4 फरवरी को लॉन्च होना है। पोको इंडिया ने इस खबर की जानकारी सोमवार को अपने सोशल मीडिया चैनल के जरिए दी है। कंपनी ने इस लॉन्च इवेंट के मीडिया इनवाइट भी भेजने शुरू कर दिए हैं। इसके अलावा Flipkart ने एक टीजर के जरिए यह भी पक्का कर दिया है कि पोको भारत में एक फोन लॉन्च करने के लिए पूरी तरह से तैयार है। नया पोको फोन रेडमी के30 4जी का रीब्रांडेड वर्ज़न बताया जा रहा है। खबर है कि इस फोन में 60 हर्ट्ज़ से ज्यादा रिफ्रेश रेट होगा। एक हालिया गीकबेंच लिस्टिंग में इस फोन की मुख्य स्पेसिफिकेशन भी सामने आई है। लिस्टिंग के मुताबिक, यह फोन एंड्रॉयड 10 ओएस पर काम करेगा।
सोमवार को पोको इंडिया ने
Poco X2 के लॉन्च की तारीख
एक ट्वीट के जरिए साझा की है। इसके अलावा कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट पर भी पोको एक्स2 की कुछ
खासियत को बताया गया है। कंपनी का दावा है कि यह फोन हाई रिफ्रेश रेट और बेहतरीन टच रेंसपोंस के साथ आएगा। वेबसाइट में इस फोन में मल्टी कैमरा सेटअप और क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन-सीरीज के चिपसेट के शामिल होने की जानकारी दी गई है।
इससे अलग फ्लिपकार्ट ने इस फोन की एक
समर्पित माइक्रोसाइट भी बनाई है। इससे यह पता चलता है कि Flipkart पोको एक्स2 को बेचने वाले ई-रीटेलर्स में से एक होगा। इस माइक्रोसाइट में भी इस फोन में हाई-रीफ्रेश रेट फीचर होने का दावा किया गया है। इसके अलावा फिलहाल वेबसाइट में स्पेसिफिकेशन की जानकारी नहीं दी गई है, लेकिन आने वाले समय में कंपनी और ई-रीटेलर इस फोन की अधिक जानकारी के साथ दोबारा टीज़ कर सकते हैं।
Poco इंडिया एक्स2 के साथ-साथ भारत में आने वाले समय में
फ्लैगशिप Poco F2 को भी लॉन्च कर सकती है। बता दें शाओमी से अलग होने के बाद Poco X2 पोको का स्वतंत्र ब्रांड के तहत पहला फोन होगा। यदि यह फोन रेडमी के30 4जी का अपग्रेड वर्ज़न होता है तो ऐसा हो सकता है कि 120 हर्ट्ज़ रीफ्रेश रेट के साथ लॉन्च हो। इसके अलावा इसमें होल-पंच डिस्प्ले और क्वॉड-कैमरा सेटअप भी शामिल हो सकता है। पोको इंडिया ने फिलहाल इस फोन के
Redmi K30 4G का रीब्रांडेड वर्ज़न होने के बारे में किसी प्रकार की घोषणा नहीं की है।