Poco M3 का डिज़ाइन रेंडर लीक, अनूठे रियर पैनल की दिखी झलक

लीक स्पेसिफिकेशन की मानें, तो Poco M3 फोन ऑक्टा-कोर स्नैपड्रैगन 662 प्रोसेसर, डुअल-स्पीकर, 48 मेगापिक्सल प्राइमरी कैमरे व 6,000 एमएएच की बैटरी से लैस होगा, जिसके साथ 18 वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलेगा।

Poco M3 का डिज़ाइन रेंडर लीक, अनूठे रियर पैनल की दिखी झलक

Poco M3 में मिल सकता है ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप

ख़ास बातें
  • Poco M3 में मिल सकते हैं तीन कलर ऑप्शन
  • पोको एम3 में दिया जा सकता है साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर
  • ऑक्टा-कोर स्नैपड्रैगन 662 प्रोसेसर से लैस हो सकता है फोन
विज्ञापन
Poco M3 स्मार्टफोन 24 नवंबर को यूरोप में लॉन्च किया जाएगा। लॉन्च से पहले इस स्मार्टफोन के स्पेसिफिकेशन की जानकारी हाल ही में ऑनलाइन सामने आई थी। वहीं अब स्पेसिफिकेशन के बाद लेटेस्ट रिपोर्ट में पोको एम3 के रेंडर को लीक कर दिया गया है। इन लीक रेंडर में कथित पोको एम3 फोन तीन कलर ऑप्शन में देखा जा सकता है, जिसका बैक पैनल अनोखे डुअल-टोन डिज़ाइन से लैस है। लीक स्पेसिफिकेशन की मानें, तो यह फोन ऑक्टा-कोर स्नैपड्रैगन 662 प्रोसेसर, डुअल-स्पीकर, 48 मेगापिक्सल प्राइमरी कैमरे व 6,000 एमएएच की बैटरी से लैस होगा, जिसके साथ 18 वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलेगा।

टिप्सटर ईशान अग्रवाल के कॉलेब्रेशन में 91mobiles की रिपोर्ट में Poco M3 स्मार्टफोन के रेंडर को साझा किया गया है। इस रेंडर में हम देख सकते हैं कि डिवाइस देखने में कैमरा होगा। रेंडर के माध्यम से खुलासा होता है कि यह फोन तीन कलर ऑप्शन में दस्तक दे सकता है, वो हैं यैलो, ब्लैक और ब्लू। इसके अलावा, इस रेंडर में दूसरी सबसे बड़ी चीज़ जो आपका ध्यान अपनी ओर आकर्षित करेगी वो है फोन के बैक पैनल की अनोखी डुअल-टोन फिनिश। फोन के पिछले ऊपरी हिस्से में आयतकार ब्लैक आकार दिया गया है, जिसमें Poco के लोगो के साथ ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप LED फ्लैश के साथ स्थित है। साथ ही रेंडर में देखा गया है कि फोन में सेल्फी कैमरा के लिए वाटरड्रॉप नॉच डिज़ाइन दिया गया है। इसके अलावा वॉल्यूम बटन के ठीक नीचे  साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर को जगह दी गई है।
 

POCO M3 key specifications (Rumored)

पिछले दिनों टिप्सटर मुकुल शर्मा अपने यूट्यूब वीडियो के माध्यम से पोको एम3 फोन के स्पेसिफिकेशन की जानकारी लीक की थी। जिसके अनुसार, पोको एम3 में 6.53 इंच का फुल एचडी+ डिस्प्ले वाटरड्रॉप नॉच डिज़ाइन के साथ आएगा। इसके अलावा टिप्सटर के अनुसार हाल ही में यह फोन गीकबेंच पर मॉडल नंबर M2010J19CG के साथ लिस्ट हुआ था जहां ऑक्टा-कोर स्नैपड्रैगन 662 प्रोसेसर की जानकारी सामने आई थी। साथ ही फोन में डुअल स्पीकर दिए जाएंगे।

टिप्सटर ने दावा किया है कि फोन में 6,000 एमएएच की दमदार बैटरी दी जाएगी, जिसके साथ 18 वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मौजूद होगा।

फोटोग्राफी के लिए बताया गया है कि इस फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मौजूद होगा, जिसका प्राइमरी कैमरा 48 मेगापिक्सल का होगा। हालांकि बाकि दो कैमरों की जानकारी फिलहाल साफ नहीं है। इसके अलावा सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए फोन के फ्रंट कैमरा की जानकारी भी अभी सामने नहीं आई है।
Comments

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

Share on Facebook Gadgets360 Twitter ShareTweet Share Snapchat Reddit आपकी राय google-newsGoogle News

विज्ञापन

Follow Us

विज्ञापन

#ताज़ा ख़बरें
  1. Made by Google 2025 Highlights: Pixel 10 Series, Pixel 10 Pro Fold, Pixel Watch 4 और नए ईयरफोन्स भारत में लॉन्च
  2. Google Pixel Watch 4 धांसू हेल्थ फीचर्स और Gemini के साथ हुई लॉन्च, जानें सबकुछ
  3. Google Pixel 10 Pro Fold हुआ Tensor G5 चिपसेट, ड्यूल डिस्प्ले के साथ लॉन्च, जानें फीचर्स और कीमत
  4. Google Pixel 10 Series भारत में लॉन्च: बड़ी बैटरी, नया डिजाइन और AI फीचर्स का पंच! जानें कीमत और स्पेसिफिकेशन्स
  5. Lava ने लॉन्च किया Play Ultra 5G, 64 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा, जानें प्राइस, ऑफर्स
  6. भारत का PC मार्केट 3 प्रतिशत बढ़ा, HP का पहला रैंक बरकरार
  7. Samsung के Galaxy S26 Ultra में डिस्प्ले की प्राइवेसी के लिए मिल सकता है Flex Magic Pixel फीचर
  8. HMD Vibe 2 के स्पेसिफिकेशन्स लीक: 5000mAh बैटरी और 50MP कैमरा के साथ आएगा बजट स्मार्टफोन!
  9. Google आज लॉन्च कर रहा है Pixel 10 स्मार्टफोन, जानें मार्केट में किन स्मार्टफोन से लेगा टक्कर!
  10. Xiaomi 16 Pro में मिल सकता है 6.3 इंच डिस्प्ले, 6,300mAh बैटरी
© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2025. All rights reserved.
ट्रेंडिंग प्रॉडक्ट्स »
लेटेस्ट टेक ख़बरें »