Poco F7 5G आज हो रहा भारत में लॉन्च, कैसे देखें लाइवस्ट्रीम, जानें कीमत और स्पेसिफिकेशंस

Poco आज भारत और ग्लोबल बाजार में Poco F7 5G लॉन्च करने वाला है।

विज्ञापन
Written by साजन चौहान, अपडेटेड: 24 जून 2025 08:44 IST
ख़ास बातें
  • Poco F7 5G क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8s जेन 4 चिपसेट से लैस होगा।
  • Poco F7 5G के रियर में 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी Sony IMX882 कैमरा होगा।
  • Poco F7 5G में 6.83 इंच की AMOLED डिस्प्ले मिलेगी।

Poco F7 5G में 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी होगा।

Photo Credit: Poco

Poco आज भारत और ग्लोबल बाजार में Poco F7 5G लॉन्च करने वाला है। लॉन्च से पहले ब्रांड ने अपने सोशल मीडिया और Flipkart पर लाइव पेज के जरिए स्मार्टफोन के बारे में कई खुलासे किए हैं। आगामी फोन Snapdragon 8s Gen 4 चिपसेट से लैस होगा। इसमें 90W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट वाली 7,550mAh की बैटरी मिलेगी। इसमें 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी रियर कैमरा और फ्रंट में 20 मेगापिक्सल का कैमरा मिलेगा। आइए Poco F7 5G के बारे में विस्तार से जानते हैं।


Poco F7 5G लाइवस्ट्रीम कैसे देखें


Poco आज यानी कि 24 जून शाम 5:30 बजे IST एक लॉन्च इवेंट में Poco F7 5G को पेश करेगा। इच्छुक यूजर्स Poco के यूट्यूब चैनल के जरिए लाइव इवेंट देख सकते हैं।


Poco F7 5G Price (Expected)


Poco ने अभी तक Poco F7 5G की कीमत का खुलासा नहीं किया है, लेकिन अफवाह है कि भारत में इसकी कीमत चीन में लॉन्च किए गए Redmi Turbo 4 जैसी सकती है, क्योंकि दोनों में समान फीचर्स हैं। Redmi Turbo 4 के 12GB+256GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत चीन में CNY 1699 (लगभग 20,490 रुपये) है। आपको बता दें कि बीते साल Poco F6 5G के 8GB+256GB वेरिएंट को 29,999 रुपये की कीमत पर लॉन्च किया गया था। Poco F7 5G भारत में फ्रॉस्ट व्हाइट, साइबर सिल्वर एडिशन और फैंटम ब्लैक शेड में उपलब्ध होगा। इस फोन की बिक्री फ्लिपकार्ट के जरिए होगी।


Poco F7 5G Specifications (Expected)


Poco F7 5G क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8s जेन 4 चिपसेट से लैस होगा। इसमें 12GB LPDDR5X रैम दी जाएगी। रैम को करीब 24GB तक बढ़ाया जा सकता है। आगामी फोन Xiaomi के HyperOS इंटरफेस पर चलने के लिए टीज किया गया है। Poco ने फोन के लिए 3 साल से ज्यादा एंड्रॉयड अपडेट और 4 साल तक सिक्योरिटी अपडेट का वादा किया है। इसमें मेटल का मिडिल फ्रेम होगा।

Poco F7 5G के रियर में ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाइजेशन (OIS) सपोर्ट के साथ 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी Sony IMX882 कैमरा होगा। वहीं फ्रंट में 20 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा होगा। गेमिंग ओरिएंटेड फोन गेमिंग परफॉरमेंस को बेहतर करने के लिए वाइल्डबूस्ट ऑप्टिमाइजेशन 3.0 फीचर का सपोर्ट करेगा। इसमें एआई टेंप्रेचर कंट्रोल के साथ 3डी आइसलूप सिस्टम और टेंप्रेचर मैनेजमेंट के लिए 6,000 मिमी स्क्वायर वेपोर कूलिंग चैंबर होगा।
Advertisement

अफवाह है कि F7 5G में 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.83 इंच की AMOLED डिस्प्ले मिलेगी। Poco F7 5G के भारतीय वेरिएंट में 7,550mAh की बैटरी मिलेगी जो कि 90W फास्ट चार्जिंग और 22.5W रिवर्स चार्जिंग का सपोर्ट करेगी। आगामी फोन धूल और पानी से बचाव के लिए IP66+IP68+IP69 रेटिंग के साथ आएगा। यह फोन फ्रंट और बैक पर गोरिल्ला ग्लास 7i प्रोटेक्शन के साथ आएगा।

 

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

साजन चौहान Gadgets 360 में सीनियर सब ...और भी

Advertisement
Popular Brands
#ट्रेंडिंग टेक न्यूज़
  1. Samsung की Galaxy S25 FE के लॉन्च की तैयारी, मिल सकती है ट्रिपल रियर कैमरा यूनिट
#ताज़ा ख़बरें
  1. Samsung जल्द लॉन्च करेगी Galaxy Tab A11 LTE, 5,000mAh हो सकती है बैटरी
  2. Samsung की Galaxy S25 FE के लॉन्च की तैयारी, मिल सकती है ट्रिपल रियर कैमरा यूनिट
  3. ऑनलाइन मनी गेमिंग पर बैन के बाद गेमिंग फर्मों ने बनाई एसोसिएशन
  4. Samsung के इन 2 स्मार्टफोन मॉडल्स पर फ्री में बदलेगी स्क्रीन, अगर फोन में...
  5. भारत में Apple का चौथा रिटेल आउटलेट अगले महीने पुणे में खुलेगा
  6. Blaupunkt Mini LED TV हुए भारत में लॉन्च: 75-इंच तक साइज, गेमिंग फीचर्स और 108W साउंड, जानें कीमत
  7. Realme के 15,000mAh की पावरफुल बैटरी वाले स्मार्टफोन में होगा बिल्ट-इन कूलिंग फैन
  8. इन Xiaomi, POCO और Redmi स्मार्टफोन्स को नहीं मिलेगा Android 16 अपडेट! यहां देखें अपना मॉडल
  9. OpenAI भारत में बांट रहा फ्री 5 लाख ChatGPT Plus अकाउंट, AI का होगा शिक्षा में उपयोग
  10. Vivo V60 Lite जल्द होगा लॉन्च, Geekbench पर हुई लिस्टिंग
Download Our Apps
Available in Hindi
© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2025. All rights reserved.