Poco F3 स्मार्टफोन ग्लोबल मार्केट में Redmi K40 के ग्लोबल वेरिएंट के तौर पर दस्तक दे सकता है, जिसकी जानकारी US Federal Communications Commission (FCC) के डॉक्यूमेंट्स के माध्यम से सामने आई है। डॉक्यूमेंट में फोन मॉडल नंबर M2012K11AG के साथ लिस्ट है, जिसको लेकर अटकले लगाईं जा रही है कि यह Redmi K40 हो सकता है। IMDA में यह Poco F3 के साथ स्थित था। यह फोन IMEI डेटाबेस पर भी लिस्ट हो चुका है, जिससे इसके भारत लॉन्च की जानकारी भी सामने आती है। रेडमी के40 हाल ही में चीन में लॉन्च किया गया था। यह स्मार्टफोन एंड्रॉयड 11 आधारित MIUI 12 पर काम करता है।
FCC
लिस्टिंग के अनुसार, M2012K11AG मॉडल नंबर के साथ वाले स्मार्टफोन को
Poco F3 मोनिकर के साथ देखा गया है। यह स्मार्टफोन इसी मॉडल नंबर के साथ इससे पहले IMDA लिस्टिंग में स्पॉट किया गया था, जिससे संकेत मिला था कि इस फोन में 5जी कनेक्टिविटी, ब्लूटूथ और वाई-फाई प्रदान किया जाएगा। दोनों ही लिस्टिंग में एक जैसे मॉडल नंबर होने की वजह से माना जा सकता है कि Poco F3 स्मार्टफोन
Redmi K40 का ही रीब्रांडेड वर्ज़न होगा।
इसके अलावा, एफसीसी लिस्टिंग में उल्लेख किया गया है कि M2012K11AG मॉडल नंबर का फोन MIUI 12 पर काम करेगा, जो कि पोको एफ3 के रेडमी के40 का रीब्रांडेड वर्ज़न होने के दावे को और मजबूत करता है क्योंकि रेडमी के40 एंड्रॉयड 11 पर आधारित MIUI 12 के साथ
लॉन्च हो चुका है।
MySmartPrice की रिपोर्ट में भी दावा किया गया है कि M2012K11AG मॉडल नंबर का फोन IMEI डेटाबेस में देखा जा चुका है, जिससे संकेत मिलता है कि यह भारत में भी लॉन्च किया जाएगा। हालांकि, यहां यह ध्यान देना जरूरी हो जाता है कि Poco ने आगामी फोन को लेकर फिलहाल कोई जानकारी साझा नहीं की है।
Poco F3 specifications (expected)
यदि पोको एफ3 फोन रेडमी के40 का असल में रीब्रांडेड वर्ज़न निकलता है, तो यह फोन एंड्रॉयड 11 बेस्ड MIUI 12 पर काम करेगा। फोन में 6.67- इंच फुल-एचडी+ (1,080x2,400 pixels) E4 एमोलेड डिस्प्ले के साथ 1300 निट्स ऑफ पीक ब्राइटनेस, 120Hz रिफ्रेश रेट और 360Hz टच सैंपलिंग रेट मिलेगा। फोन की डिस्प्ले का एस्पेक्ट रेश्यो 20:9 है। फोन ऑक्टा कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 870 प्रोसेसर के साथ 12GB तक LPDDR5 RAM से लैस होगा।
Redmi K40 फोन के बैक में 48MP का सोनी IMX582 प्राइमरी सेंसर दिया गया था। इसके अलावा 8MP का सेकंडरी सेंसर अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस और 5 मेगापिक्सल का तीसरा मैक्रो सेंसर है। फोन में सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 20MP का कैमरा दिया गया है। माना जा सकता है कि पोको एफ3 में भी ऐसा ही कैमरा सेटअप दिया जा सकता है।