शाओमी के लोकप्रिय हैंडसेट Poco F1 के अपग्रेड Poco F2 पर काम चल रहा है। इसे लेकर सुर्खियों का बाज़ार गर्म है। अब इस नए मॉडल को बेंचमार्क साइट गीकबेंच पर कुछ अहम स्पेसिफिकेशन के साथ लिस्ट किया गया है। Poco F2 को स्नैपड्रैगन 845 प्रोसेसर के साथ लिस्ट किया गया है। ऐसा लगता है कि नया पोको मॉडल आउट ऑफ बॉक्स एंड्रॉयड 9.0 पाई के साथ आएगा। याद रहे कि Xiaomi के Poco ब्रांड का पहला फोन Poco F1 अगस्त महीने में लॉन्च किया गया था। इस स्मार्टफोन को 20,999 रुपये की शुरुआती कीमत में उतारा गया। इसके निशाने पर Asus ZenFone 5Z और OnePlus 6 जैसे फोन थे। हाल ही में चीनी कंपनी ने पोको एफ1 के सभी वेरिएंट की कीमत 1,000 रुपये कम करने का फैसला किया था।
Geekbench लिस्टिंग से खुलासा हुआ कि Poco F2 एंड्रॉयड 9.0 पाई पर चलेगा और इसमें स्नैपड्रैगन 845 प्रोसेसर होगा। गौर करने वाली बात है कि
Poco F1 को हाल ही में एंड्रॉयड 9.0 पाई पर आधारित
मीयूआई 10 अपग्रेड मिला था। इसके अलावा पहला पोको एफ1 हैंडसेट स्
नैपड्रैगन 845 प्रोसेसर के साथ आया था। ऐसे में हम नेक्स्ट जेनरेशन डिवाइस में स्नैपड्रैगन 855 प्रोसेसर की उम्मीद कर सकते हैं।
गीकबेंच की लिस्टिंग से यह भी पता चला है कि Poco F2 में 6 जीबी रैम होगा। फोन का 8 जीबी रैम वेरिएंट होने की भी उम्मीद है।
स्मार्टफोन को गीकबेंच टेस्ट में सिंगल कोर टेस्ट में 2,321 और मल्टी-स्कोर टेस्ट में 7,564 का स्कोर मिला। गौर करने वाली बात है कि गीकबेंच लिस्टिंग को 28 दिसंबर को ही अपलोड किया गया है।
Nashville Chatter ने गीकबेंच लिस्टिंग के बारे में सबसे पहले जानकारी दी।
इस हफ्ते ही Xiaomi ने 6 जीबी रैम/ 128 जीबी स्टोरेज से लैस
Poco F1 Armoured Edition मार्केट में उतारा था। नए वेरिएंट की सेल 23,999 रुपये में शुरू हो चुकी है।