करीब एक साल पुराना होने के बावजूद Poco F1 की लोकप्रियता में कोई कमी नहीं आई है। पोको एफ1 की लोकप्रियता का श्रेय इसकी आक्रामक कीमत को जाएगा। यह आज की तारीख में भी क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 845 प्रोसेसर के साथ आने वाले सबसे किफायती हैंडसेट है। पोको डेज़ सेल के दौरान पोको एफ1 को खरीदना और भी फायदेमंद हो गया है। यह सेल मी इंडिया की वेबसाइट पर 31 जुलाई तक चलेगी। सेल के दौरान पोको एफ1 के महंगे वेरिएंट के दाम में कटौती की गई है। इसके अतिरिक्त शाओमी की वेबसाइट पर बिना ब्याज वाले ईएमआई का विकल्प और 2,000 रुपये तक का अतिरिक्त एक्सचेंज डिस्काउंट मिल रहा है।
Poco Days Sale में
पोको एफ1 का 128 जीबी वेरिएंट 18,999 रुपये में बिक रहा है। इस तरह से फोन 2,000 रुपये सस्ता है। फोन का 256 जीबी वेरिएंट 22,999 रुपये में उपलब्ध है। आमतौर पर यह 27,999 रुपये में बिकता है। पोको एफ1 आर्मर्ड एडिशन को सेल के दौरान 23,999 रुपये में बेचा जा रहा है। 6 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट को पहले की तरह 17,999 रुपये में ही बेचा जा रहा है। लॉन्च के बाद यह फोन की सबसे सस्ती कीमत है। फ्लिपकार्ट पर भी पोको एफ1 को इन्ही ऑफर्स के साथ बेचा जा रहा है।
पोको एफ1 को बीते साल अगस्त में लॉन्च किया गया था। यह शाओमी के प्रशंसकों के बीच खासा लोकप्रिय रहा है। उन यूज़र्स को भी पसंद आया है जो पैसा वसूल प्रोडक्ट खरीदने की चाहत रखते हैं। फोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 845 प्रोसेसर का इस्तेमाल हुआ है। यह आज भी बेहद ही सक्षम चिपसेट है। शाओमी ने हाल ही में मार्केट में 27,999 रुपये की शुरुआती कीमत में रेडमी के20 प्रो को लॉन्च किया था। माना जा रहा है कि यह एक तरह से पोको एफ1 का ही अपग्रेड है। देखा जाए तो रेडमी के20 प्रो आज की तारीख में भारतीय मार्केट में शाओमी का सबसे महंगा हैंडसेट है।
ताज़ा कटौती के साफ है कि कंपनी पोको एफ1 के महंगे वेरिएंट की सेल को बढ़ावा देना चाहती है। दूसरी तरफ, शाओमी के पिटारे में रेडमी के20 प्रो भी है।