Poco ने बीते महीने किफायती दामों में
Poco C65 लॉन्च किया था जो कि आज से फ्लिपकार्ट पर बिक्री के लिए पहली बार उपलब्ध होने वाला है। इस फोन में 6.74 इंच की डिस्प्ले दी गई है, जिसका रिफ्रेश रेट 90Hz है। यह फोन ई-कॉमर्स साइट पर 7,499 रुपये की शुरुआती कीमत पर मिलेगा। यहां हम आपको पोको सी65 के बारे में विस्तार से बता रहे हैं।
Poco C65 की कीमत और उपलब्धता
Poco C65 के 4GB RAM और 128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत
8,499 रुपये है। बैंक ऑफर में HDFC Bank या ICICI Bank कार्ड से भुगतान पर 1,000 रुपये डिस्काउंट मिल सकता है, जिसके बाद कीमत 7,499 रुपये हो जाएगी। कलर वेरिएंट्स की बात करें तो फोन को Black, Blue, जैसे कई कलर्स में पेश किया गया है।
Poco C65 के स्पेसिफिकेशंस
Poco C65 में 6.74 इंच की डिस्प्ले दी गई है, जिसका रेजोल्यूशन 1,600 x 720 पिक्सल, 90Hz रिफ्रेश रेट और 600 निट्स की पीक ब्राइटनेस है। फोन में वॉटरड्रॉप नॉच डिजाइन है। कंपनी ने डिस्प्ले को गोरिल्ला ग्लास का प्रोटेक्शन दिया है। सेफ्टी के लिए फोन में फिंगरप्रिंट स्कैनर भी दिया गया है जो कि पावर बटन में मौजूद है। यह स्मार्टफोन मीडियाटेक हीलियो जी85 प्रोसेसर के साथ आता है। फोन में अधिकतम 8GB RAM और 256GB तक इनबिल्ट स्टोरेज दी गई है, जिसे माइक्रोएसडी कार्ड द्वारा बढ़ाया जा सकता है।
कैमरा सेटअप की बात की जाए तो पोको के इस स्मार्टफोन के रियर में 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा और 2 मेगापिक्सल का दूसरा कैमरा दिया गया है। वहीं इसके फ्रंट में 8 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है। पोको के इस फोन में 5,000mAh बैटरी दी गई है जो कि 18W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट करती है। यह स्मार्टफोन एंड्रॉयड पर बेस्ड MIUI 14 पर काम करता है। कनेक्टिविटी ऑप्शंस में यूएसबी टाइप सी पोर्ट, 3.5mm हेडफोन जैक वाई-फाई, एनएफसी और ब्लूटूथ शामिल है।