Google Pixel 4 को मंगलवार को लॉन्च किया जाना है। इससे पहले फोन के बारे में जानकारी लीक होने का सिलसिला नहीं थम रहा। फोन को बेस्ट बाय कनाडा की वेबसाइट पर लिस्ट किया गया है जिससे फोन के स्पेसिफिकेशन और डिज़ाइन सार्वजनिक हो गए हैं। फोन का रिटेल बॉक्स भी लीक हुआ है जिससे इसके अंदर आने वाली सारी चीज़ों के बारे में भी पता चला है। कनाडा लिस्टिंग के मुताबिक, पिक्सल 4 और पिक्सल 4 एक्सएल गूगल कैमरा 7.1, 90 हर्ट्ज़ डिस्प्ले, स्नैपड्रैगन 855 प्रोसेसर और क्विक गेसचर्स फीचर्स के साथ आता है।
9to5Google ने बेस्ट बाय कनाडा लिस्टिंग के बारे में
जानकारी सबसे पहले दी। लेकिन अब इस लिस्टिंग को हटा लिया गया है। फोन के प्री-ऑर्डर लिस्टिंग से पता चला है कि इस फोन में गूगल कैमरा 7.1 होगा। यह ज़्यादा साफ-सुथरे इंटरफेस और प्वाइंट एंड शूट फीचर से लैस है। इसमें क्विक गेसचर्स नाम भी फीचर है जिसकी मदद से आप फोन को छुए बिना नियंत्रित कर पाएंगे। संभवतः यह प्रोजेक्ट सोलो है जो एयर गेसचर्स पर आधारित है। Pixel 4 सीरीज़ के फोन में नेक्स्ट जेन गूगल असिस्टेंट भी है।
लिस्टिंग से फोन के सारे स्पेसिफिकेशन सार्वजनिक हो गए हैं।
पिक्सल 4 और
पिक्सल 4 एक्सएल दो रियर कैमरे के साथ लिस्ट किए गए हैं। इनमें 12 मेगापिक्सल और 16 मेगापिक्सल के सेंसर्स हैं, 4K वीडियो रिजॉल्यूशन के साथ। फोन को 8 मेगापिक्सल के फ्रंट कैमरे और 1080 पिक्सल वीडियो रिजॉल्यूशन सपोर्ट के साथ लिस्ट किया गया है। दोनों ही फोन में स्नैपड्रैगन 855 प्रोसेसर, 6 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज दी गई है। ये फेस अनलॉक को भी सपोर्ट करते हैं।
पिक्सल 4 को 5.7 इंच के फुल-एचडी+ ओलेड स्मूथ डिस्प्ले के साथ लिस्ट किया गया है जबकि पिक्सल 4 एक्सएल में 6.3 इंच का क्वाड एचडी+ ओलेड डिस्प्ले है। पिक्सल 4 की बैटरी 2,700 एमएएच की है और पिक्सल 4 एक्सएल में 3,700 एमएएच की बैटरी दी गई है। लिस्टिंग में इस्तेमाल किए गए रेंडर्स से पता चलता है कि बेज़ल पतले हो जाएंगे और पिछले हिस्से पर वर्गाकार कैमरा मॉड्यूल होगा। कनाडा की वेबसाइट पर पिक्सल 4 और पिक्सल 4 एक्सएल को ब्लैक और क्लियरली व्हाइट रंग में लिस्ट किया गया था।
इसके अलावा पिक्सल 4 के रिटे बॉक्स की तस्वीर
रेडिट पर लीक हुई है। बॉक्स पर फोन के फ्रंट और बैक पैनल की तस्वीरें हैं। रिटेल बॉक्स के भीतर गूगल ने 18 वॉट यूएसबी टाइप-सी पावर एडपटर, चार्जिंग केबल और क्विक स्विच एडपटर है।