गूगल 4 अक्टूबर को अपनी दूसरी जेनरेशन के पिक्सल स्मार्टफोन लॉन्च करने के लिए तैयार है। और अब लॉन्च से पहले आने वाले दोनों हैंडसेट के स्पेसिफिकेशन लीक हो गए हैं। इंटरनेट पर पिक्सल 2 और पिक्सल एक्सएल दोनों स्मार्टफोन के स्पेसिफिकेशन इंटरनेट पर लीक हुए हैं। और दोनों वेरिएंट के अधिकतर स्पेसिफिकेशन एक जैसे हैं लेकिन बड़ा वेरिएंट ज़्यादा पतले बेज़ल और 80-85 प्रतिशत के स्क्रीन-टू-बॉडी रेशियो के साथ आएगा।
सबसे पहले बात करते हैं
पिक्सल 2 एक्सएल और
पिक्सल 2 के मुख्य फर्क की। एंड्रॉयड अथॉरिटी की
रिपोर्ट के मुताबिक, पिक्सल 2 एक्सएल में एक क्वाडएचडी कर्व्ड गोरिल्ला ग्लास 5 डिस्प्ले होने का खुलासा हुआ है। जबकि पिक्सल 2 में पिछले साल के वेरिएंट जैसा डिज़ाइन और एक गोरिल्ला ग्लास 5 के साथ एक फुल एचडी डिस्प्ले होने का पता चला है। पिक्सल 2 एक्सएल में एक 3520 एमएएच बैटरी जबकि पिक्सल 2 में एक 2700 एमएएच की बैटरी होने का खुलास हुआ है।
अब बात दोनों हैंडसेट में आने वाले स्पेसिफिकेशन की। पिक्सल 2 और पिक्सल 2 एक्सएल स्मार्टफोन के एंड्रॉयड 8.0 ओरियो पर चलने की उम्मीद है। दोनों फोन में स्नैपड्रैगन 835 प्रोसेसर और डस्ट, वाटर रेसिस्टेंस के लिए आईपी67 रेटिंग होने की उम्मीद है। हैंडसेट में ओआईएस के साथ आगे व पीछे की तरफ़ पिक्सल कैमरा और एक अलग 'गूगल इमेजिंग चिप' होने की उम्मीद है।
दोनों पिक्सल 2 और पिक्सल 2 एक्सल को दो स्टोरेज वेरिएंट 64 जीबी व 128 जीबी में उपलब्ध कराये जाने की उम्मीद है। दोनों फोन में डुअल फ्रंट-फेसिंग स्टीरियो स्पीकर हो सकताहै लेकिन रिपोर्ट के मुताबिक इनमें 3.5 एमएम हेडफोन जैक नहीं होगा। आने वाले गूगल फोन में 'एक्टिव एज' सेंस फ़ीचर होगा जिसे इससे पहले एचटीसी यू11 स्मार्टफोन में देखा गया है। इस फ़ीचर के जरिए यूज़र फोन को किनारे से छूकर ही कई तरह के एक्शन परफॉर्म कर सकते हैं। बता दें कि गूगल ने हाल ही में पिक्सल स्मार्टफोन पर काम कर रही एचटीसी डिवीज़न का अधिग्रहण किया है।
रिपोर्ट के मुताबिक, पिक्सल 2 और पिक्सल 2 एक्सएल में एक ईसिम कार्ड स्लॉट होगा। जिससे सिम कार्ड को हटाए बिना ही ऐप्पल वॉच सीरीज़ 3 की तरह अलग-अलग नेटवर्क का इस्तेमाल किया जा सकता है।
ख़ास बात है कि एंड्रॉयड अथॉरिटी के सूत्र से पता चला है कि दूसरी जेनरेशन के पिक्सल स्मार्टफोन ग्राहकों को 2023 तक के लिए अनलिमिटेड गूगल क्लाउड स्टोरेज मिलेगी। हालांकि, अभी यह स्पष्ट नहीं है कि यूज़र इस स्टोरेज पर सिर्फ तस्वीरें या हर तरह की फाइल शेयर कर पाएंगे या नहीं।
इनमें से कई स्पेसिफिकेशन पहले
लीक हो चुके हैं और कई तस्वीरें भी इंटरनेट पर लीक हुईं हैं। एंड्रॉयड अथॉरिटी का कहना है कि एक आंतरिक दस्तावेज़ द्वारा इन स्पेसिफिकेशन को वेरिफाई किया गया है ताकि लीक की विश्वसनीयता बढ़ सके।