Paytm Mall Sale: स्मार्टफोन पर मिल रही है छूट और कैशबैक ऑफर

12.12 सेल आयोजित करने के ठीक एक दिन बाद पेटीएम की नई 2017 ग्रैंड फाइनल सेल का आगाज़ हो गया है। यह सेल पेटीएम मॉल पर चल रही है जो शुक्रवार, 15 दिसंबर तक चलेगी।

Paytm Mall Sale: स्मार्टफोन पर मिल रही है छूट और कैशबैक ऑफर
ख़ास बातें
  • सेल में स्मार्टफोन और टैबलेट पर छूट के साथ कैशबैक जैसे ऑफर मिल रहे हैं
  • यह सेल पेटीएम मॉल पर चल रही है जो शुक्रवार, 15 दिसंबर तक चलेगी
  • इस सेल को 2017 ग्रैंड फाइनल सेल का नाम दिया गया है
विज्ञापन
12.12 सेल आयोजित करने के ठीक एक दिन बाद पेटीएम की नई 2017 ग्रैंड फाइनल सेल का आगाज़ हो गया है। यह सेल पेटीएम मॉल पर चल रही है जो शुक्रवार, 15 दिसंबर तक चलेगी। सेल में स्मार्टफोन और टैबलेट पर छूट के साथ कैशबैक जैसे ऑफर मिल रहे हैं। ग्राहक iPhone X, iPhone 8, Samsung Galaxy S7, Vivo V7+ जैसे स्मार्टफोन को सस्ते में खरीद पाएंगे। Paytm Mall पर ऐप्पल, लेनोवो, मोटोरोला, सैमसंग और शाओमी सहित कई नामी ब्रांड के स्मार्टफोन को ऑफर के साथ लिस्ट किया गया है।

मोबाइल डिवाइस की बात करें तो पेटीएम मॉल पर आईफोन X के 64 जीबी वेरिएंट के साथ 4,000 रुपये का कैशबैक मिल रहा है। इस तरह से नए आईफोन मॉडल की प्रभावी कीमत 85,000 रुपये हो जाएगी, जबकि इसकी एमआरपी 89,000 रुपये है। अगर आप आईफोन खरीदने के लिए इतना पैसा नहीं खर्चना चाहते हैं तो पेटीएम मॉल ने आईफोन 8 के 64 जीबी वेरिएंट को 58,582 रुपये (एमआरपी 64,000 रुपये) में लिस्ट किया है। इसके अलावा आप "MOB7500" प्रोमोकोड इस्तेमाल करके 7,500 रुपये का कैशबैक पा सकते हैं। आईफोन 7 के 32 जीबी वेरिएंट को 44,599 रुपये में बेचा जा रहा है और 6,250 रुपये के कैशबैक के बाद प्रभावी कीमत 38,349 रुपये हो जाएगी। कैशबैक पाने के लिए आपको "MOB6250" प्रोमो कोड इस्तेमाल करना होगा। इसी तरह से iPhone SE का 32 जीबी वेरिएंट 19,999 रुपये (एमआरपी 26,000 रुपये) में बेचा जा रहा है। आप "A3K" प्रोमोकोड को इस्तेमाल करके 3,000 रुपये का कैशबैक पा सकते हैं।

Paytm Mall पर आयोजित 2017 Grand Finale Sale में सैमसंग गैलेक्सी एस7 को सस्ते में बेचा जा रहा है। यह स्मार्टफोन 32,750 रुपये (एमआरपी 48,900 रुपये) में उपलब्ध है। अगर आप Vivo V7+ में रुचि रखते हैं तो बता दें कि इसे 21,990 रुपये (एमआरपी 22,990 रुपये) में लिस्ट किया गया है। इसके अलावा आप "SAVE5" प्रोमोकोड इस्तेमाल करके 1,100 रुपये का कैशबैक पा सकते हैं।

पेटीएम मॉल सेल में लेनोवो के8 के 32 जीबी वेरिएंट को 10,356 रुपये में बेचा जा रहा है। आप "MOB12" प्रोमोकोड को इस्तेमाल करके 1,243 रुपये का कैशबैक पा सकते हैं। इसके अतिरिक्त Oppo A71 का 16 जीबी वेरिएंट छूट के साथ 11,800 रुपये (एमआरपी 13,490 रुपये) में बिक रहा है। पेटीएम मॉल पर एलजी क्यू6+ के 64 जीबी वेरिएंट को 18,999 रुपये (एमआरपी 19,990 रुपये) में बेचा जा रहा है। आप Moto G5S के 32 जीबी वेरिएंट 13,430 रुपये (एमआरपी 14,999 रुपये) में खरीद सकते हैं। आपके पास इस फोन के साथ 1,612 रुपये कैशबैक पाने का विकल्प होगा।

Swipe Konnect Power 4G, Swipe Elite Pro 32GB, Swipe Elite 2 Plus, Micromax Canvas 6 और Intex Aqua S3 4G जैसे बजट स्मार्टफोन सस्ते में उपलब्ध हैं। इनमें से कई के साथ कैशबैक का भी ऑफर है।

अगर आप टैबलेट की तलाश में हैं तो पेटीएम मॉल की सेल में आपके लिए बहुत कुछ है। आईपैड प्रो वाई-फाई+ सेल्युलर 32 जीबी 48,304 रुपये (एमआरपी 61,900 रुपये) में उपलब्ध है। वहीं, आईपैड मिनी 4 वाई-फाई + सेल्युलर 16 जीबी 35,588 रुपये में मिल जाएगा। इसके अलावा "TAB11" प्रोमोकोड इस्तेमाल करके 11 प्रतिशत कैशबैक पा सकते हैं।

ज्ञात हो कि पेटीएम की मालिक कंपनी वन97 ने गैजेट्स 360 में निवेश किया है।
Comments

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

गैजेट्स 360 स्टाफ The resident bot. If you email me, a human will respond. और भी
Share on Facebook Gadgets360 Twitter ShareTweet Share Snapchat Reddit आपकी राय google-newsGoogle News

विज्ञापन

Follow Us

विज्ञापन

#ताज़ा ख़बरें
  1. Redmi की Note 14S के लॉन्च की तैयारी, 200 मेगापिक्सल का हो सकता है प्राइमरी कैमरा
  2. फ्रॉड के मामलों में जब्त की गई क्रिप्टोकरेंसी की कस्टडी के लिए ED का CoinDCX से टाई-अप
  3. Google Pixel 10 का लॉन्च टाइम लीक, मिलेगा Pixel Sense AI धांसू फीचर, Tensor 5 प्रोसेसर! जानें डिटेल
  4. अब Amazon Prime Video पर AI करेगा डबिंग, हर कंटेंट आएगा समझ!
  5. YouTube Premium Lite लॉन्च! कम कीमत में मिलेगा ऐड-फ्री एक्सपीरियंस, लेकिन कुछ फीचर्स गायब
  6. Samsung के सबसे पतले स्मार्टफोन Galaxy S25 Edge की लॉन्च टाइमलाइन एक बार फिर लीक!
  7. Amazon Laptop Days सेल शुरू, मात्र 12 हजार में खरीदें लैपटॉप
  8. Google Pixel 9a भारत और ग्लोबल मार्केट में इस महीने होगा लॉन्च!
  9. भारत में टेस्ला का पहला शोरूम मुंबई के BKC में खुलेगा, 35 लाख रुपये का होगा मासिक किराया 
  10. Acer भारत में 25 मार्च को लॉन्च कर रही है 5000mAh बैटरी वाले नए स्मार्टफोन्स! Amazon पर बेचे जाएंगे
© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2025. All rights reserved.
ट्रेंडिंग प्रॉडक्ट्स »
लेटेस्ट टेक ख़बरें »