पैनासोनिक इंडिया ने इसी साल सितंबर में अपना एलुगा रे 500 स्मार्टफोन
भारत में लॉन्च किया था। पैनासोनिक एलुगा रे 500 कंपनी का पहला डुअल रियर कैमरा हैंडसेट था। कंपनी ने अब इस हैंडसेट को मंगलवार से बड़े रिटेल आउटलेट पर भी बिक्री के लिए उपलब्ध करा दिया है। बता दें कि लॉन्च के समय
Panasonic Eluga Ray 500 को एक्सक्लूसिव तौर पर ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट फ्लिपकार्ट पर उपलब्ध कराया गया था। कंपनी का कहना है कि ग्राहकों की बढ़ती मांग के चलते फोन को अब दुकानों में बेचा जाएगा। 8,999 रुपये में ऑनलाइन मिलने वाला यह हैंडसेट ऑफलाइन मार्केट में भी इसी कीमत पर मिलेगा। बता दें कि इस स्मार्टफोन में 4000 एमएएच बैटरी है।
Panasonic Eluga Ray 500 के स्पेसिफिकेशन
पैनासोनिक एलुगा रे 500 में एक 5 इंच एचडी (720 x1280 पिक्सल्स) आईपीएस ऑनसेल डिस्प्ले है जो 2.5डी कर्व्ड ग्लास के साथ आता है। फोन में 1.25 गीगाहर्ट्ज़ क्वाड कोर मीडियाटेक एमटीके6737 प्रोसेसर दिया गया है। रैम 3 जीबी है। स्टोरेज 32 जीबी है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 128 जीबी तक बढ़ा सकते हैं। यह तीन कलर वेरिएंट शैंपेन गोल्ड, मरीन ब्लू और मोका गोल्ड कलर वेरिएंट में मिलता है।
फोटोग्राफी के लिए पैनासोनिक एलुगा रे 500 में 13 मेगापिक्सल और 8 मेगापिक्सल के दो सेंसर हैं। पहला सेंसर 5पी लेंस अपर्चर एफ 2.0 जबकि दूसरा सेंसर 6पी लेंस और अपर्चर एफ/2.4 के साथ आता है। फोन में रियर फ्लैश दिया गया है। इसके अलावा कैमरे में एचडीआर, पैनोरोमिक, ब्यूटी, वाइड एंगल कैप्चर और नॉर्मल कैप्चर जैसे मोड हैं। सेल्फी और वीडियो चैट के लिए फोन में अपर्चर एफ/2.4 के साथ 5 मेगापिक्सल कैमरा है और कैमरा ब्यूटी मोड व एचडीआर मोड से लैस है। फोन के होम बटन में ही एक फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है।
पैनासोनिक का यह स्मार्टफोन एंड्रॉयड 7.0 नूगा पर चलता है। स्मार्टफोन को पावर देने के लिए 4000 एमएएच की रिमूवेबल बैटरी है। फोन का डाइमेंशन 71.26x144.26x9.2 मिलीमीटर है और इसका वज़न 163 ग्राम है। फोन में एक्सीलेरोमीटर, प्रॉक्सिमिटी सेंसर और एम्बियंट लाइट सेंसर दिए गए हैं। एलुगा रे 500 में कनेक्टिविटी के लिए 4जी वीओएलटीई के अलावा, 3जी, वाई-फाई 802.11 बी/जी/एन, ब्लूटूथ 4.0, जीपीएस, जीपीआरएस/एज जैसे कनेक्टिविटी फ़ीचर हैं। यह फोन हाइब्रिड सिम स्लॉट के साथ आता है यानी आप एक साथ दो सिम कार्ड या एक सिम कार्ड व एक माइक्रोएसडी कार्ड ही इस्तेमाल कर पाएंगे।
पैनासोनिक, पैनासोनिक मोबाइल, पैनासोनिक स्मार्टफोन, पैनासोनिक एलुगा रे 500, पैनासोनिक एलुगा रे 500 डुअल कैमरा फोन, पैनासोनिक एलुगा रे 500 रिटेल आउटलेट, Panasonic, Panasonic mobile, Panasonic smartphone, Panasonic eluga ray 500, Panasonic eluga ray 500 dual camera phone, Panasonic eluga ray 500 retail outlet