Oppo Reno स्मार्टफोन से 10 अप्रैल 2019 को चीन में पर्दा उठाया जाएगा। इससे पहले ओप्पो रेनो स्टैंडर्ड एडिशन (Oppo Reno Standard Edition) को ऑनलाइन रिटेल वेबसाइट JD.com पर लिस्ट किया गया है। लिस्टिंग से फोन के डिजाइन का पता चलता है। Oppo Reno फोन से लिए गए कैमरा सैंपल को भी Oppo के वाइस प्रेसिडेंट ब्रायन शेन ने पोस्ट किया है। यह सैंपल आगामी ओप्पो रेनो स्टैंडर्ड एडिशन (Oppo Reno Standard Edition) की कैमरा क्षमता को दर्शा रहा हैं।
ओप्पो के वाइस प्रेसिडेंट ब्रायन शेन पहले ही इस बात को कंफर्म कर चुके हैं कि Oppo Reno फोन का एक वेरिएंट स्नैपड्रैगन 855 चिपसेट से लैस होगा। वहीं इस फोन का एक स्टैंडर्ड एडिशन भी होगा जो स्नैपड्रैगन 710 प्रोसेसर के साथ उतारा जा सकता है।
Oppo Reno फोन ऑनलाइन रिटेल वेबसाइट
JD.com पर 99,999 चीनी युआन की अनुमानित कीमत के साथ लिस्ट किया गया है। लिस्टिंग से फोन के स्पेसिफिकेशन तो सामने नहीं आए लेकिन फोन के पिछले हिस्से में दो रियर कैमरों की झलक देखने को मिली है। कुछ समय पहले पता चला था कि फोन को चार कलर ऑप्शन के साथ उतारा जा सकता है- पर्पल, पिंक, ग्रीन और ब्लैक।
Oppo Reno Standard Edition के कैमरा सैंपल
Photo Credit: Weibo/ VP Brian Shen
Oppo Reno फोन के फ्रंट पैनल पर बिना नॉच वाला डिस्प्ले पैनल है। इसके अलावा कुछ समय पहले लीक हुई तस्वीरों में अनोखे
पॉप-अप सेल्फी कैमरे की भी झलक देखने को मिली थी। फोन के बैक पैनल पर फिंगरप्रिंट सेंसर नहीं है, ऐसे में हो सकता है कि यह फोन इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर से लैस हो। इसके अलावा ओप्पो के वाइस प्रेसिडेंट ब्रायन शेन ने
वीबो पर Oppo Reno फोन से लिए कैमरा सैंपल को पोस्ट किया है।
उन्होंने कहा कि यह तस्वीरें ओप्पो रेनो स्टैंडर्ड एडिशन (Oppo Reno Standard Edition) से ली गई हैं। फोन से ली गई तस्वीरों में कलर्स वाइब्रेंट लग रहे हैं और शॉर्प डिटेल्स कैप्चर हुई हैं। ओप्पो रेनो फोन में 10x हाइब्रिड ऑप्टिकल ज़ूम दिए जाने की उम्मीद है।
टीना
लिस्टिंग से पता चला था कि ओप्पो रेनो स्टैंडर्ड एडिशन (Oppo Reno) फोन में 6.4 इंच का फुल-एचडी+ (1080x2340 पिक्सल) एमोलेड डिस्प्ले है। कैमरा सेटअप की बात करें तो टीना लिस्टिंग से इस बात का संकेत मिलता है कि फोन में 48 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर और 5 मेगापिक्सल का सेंसर हो सकता है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए एलईडी फ्लैश के साथ 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया जा सकता है।
फोन में जान फूंकने के लिए 3,680 एमएएच की बैटरी दी जा सकती है जो VOOC 3.0 रेपिड चार्जिंग के साथ आएगी। यह फोन एंड्रॉयड पाई पर आधारित कलरओएस 6.0, 6 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट के साथ उतारा जा सकता है। Oppo Reno फोन में स्टोरेज बढ़ाने के लिए माइक्रोएसडी कार्ड सपोर्ट नहीं होगा। फोन की लंबाई-चौड़ाई 156.6x74.3x9 मिलीमीटर और वज़न 185 ग्राम है।