हैंडसेट निर्माता कंपनी ओप्पो के नए मिड-रेंज़ फोन Oppo Reno A से संबंधित जानकारी लीक हो गई है। लीक से पता चला है कि ओप्पो रेनो ए में 19.5: 9 डिस्प्ले और डुअल रियर कैमरा सेटअप शामिल है। ओप्पो रेनो ए की एक तस्वीर भी लीक हुई है जिससे इस बात का संकेत मिला है कि फोन वाटरड्रॉप-नॉच और ग्रेडिएंट फिनिश बैक पैनल के साथ उतारा जा सकता है। आगामी ओप्पो रेनो ए की लॉन्च तारीख से पर्दा उठना अभी बाकी है। आप लोगों की जानकारी के लिए बता दें कि ओप्पो अगले सप्ताह चार रियर कैमरे वाले Reno 2 स्मार्टफोन को लॉन्च करने वाली है जो 20X ज़ूम सपोर्ट के साथ आएगा।
टिप्सटर
इशान अग्रवाल ने
MySmartPrice के सहयोग से ओप्पो रेनो ए के कुछ स्पेसिफिकेशन लीक किए हैं। स्मार्टफोन में फुल-एचडी+ (1080x2340 पिक्सल) डिस्प्ले, क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 710 प्रोसेसर, 6 जीबी रैम है। फोन के दो स्टोरेज वेरिएंट हैं- एक 64 जीबी और दूसरा 128 जीबी स्टोरेज के साथ।
ओप्पो रेनो ए में डुअल रियर कैमरा सेटअप है। 16 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर है जिसका अपर्चर एफ/ 1.8 है और 2 मेगापिक्सल का सेकेंडरी सेंसर शामिल है। इसके अलावा, सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 25 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है। ओप्पो रेनो ए में जान फूंकने के लिए 3,600 एमएएच की बैटरी है। इसकी लंबाई-चौड़ाई 158.4x75.4x7.8 मिलीमीटर और वज़न 169 ग्राम है।
अगर लीक हुई तस्वीर की बात करें तो ओप्पो रेनो ए के पिछले हिस्से में फिंगरप्रिंट सेंसर की झलक तो नहीं मिली है तो ऐसे में हो सकता है कि यह फोन इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर से लैस हो। फोन के फ्रंट पैनल में वाटरड्रॉप-नॉच और बैक पैनल पर ग्रेडिएंट फिनिश है।
ओप्पो रेनो ए से संबंधित कोई जानकारी तो फिलहाल सामने नहीं आई है लेकिन ओप्पो 28 अगस्त को भारत में ओप्पो रेनो 2 को
लॉन्च करने की तैयार में है। यह बात
कंफर्म है कि ओप्पो रेनो 2 में 20X ज़ूम सपोर्ट के साथ चार रियर कैमरे, स्नैपड्रैगन 730 प्रोसेसर और 4,000 एमएएच की बैटरी दी जाएगी।