Oppo Reno 4 और Oppo Reno 4 Pro को मुख्य स्पेसिफिकेशन और तस्वीरों के साथ TENAA पर देखा गया है। ओप्पो रेनो 4 सीरीज़ 5जी कनेक्टिविटी सपोर्ट करती है और कंपनी ने कुछ समय पहले से ही दोनों फोन के टीज़र को साझा करना शुरू कर दिया था। लिस्टिंग के अनुसार, आगामी Oppo Reno 4 और Oppo Reno 4 Pro क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 765जी चिपसेट पर काम करता है और ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप से लैस आता है। TENAA लिस्टिंग से पता चलता है कि ओप्पो रेनो 4 में डुअल होल-पंच सेल्फी कैमरा सेटअप होगा, जबकि ओप्पो रेनो 4 प्रो सिंगल होल-पंच सेल्फी कैमरा के साथ आएगा।
Oppo Reno 4 और
Oppo Reno 4 Pro को TENAA पर मॉडल नंबर
PDPM00 और
PDNM00 के साथ लिस्ट किया गया है। ओप्पो रेनो 4 में डुअल होल-पंच डिस्प्ले है, जिसमें स्क्रीन के ऊपर बायें कोने में एक कटआउट दिया गया है। पीछे की तरफ ट्रिपल कैमरा सेटअप है और इस सेटअप को भी पीछे के पैनल के ऊपरी बायें कोने पर वर्टिकली सेट किया है। वहीं, बात करें ओप्पो रेनो 4 प्रो की तो इस आगामी ओप्पो फोन में सिंगल होल-पंच डिस्प्ले और ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप होगा।
स्पेसिफिकेशन की बात करते हैं। Oppo Reno 4 एंड्रॉयड 10 पर आधारित ColorOS 7.1 पर चलेगा। इसमें 6.4 इंच का फुल-एचडी+ (1080x2400 पिक्सल) 2.5D एमोलेड डिस्प्ले होगा और यह Snapdragon 765G चिपसेट पर काम करेगा। लिस्टिंग के अनुसार, फोन दो कॉन्फिगरेशन में आएगा, जिसमें 8 जीबी रैम + 128 जीबी स्टोरेज और 12 जीबी रैम + 256 जीबी स्टोरेज विकल्प शामिल होंगे। Oppo Reno 4 में 48-मेगापिक्सल प्राइमरी कैमरा, 8 मेगापिक्सल अल्ट्रा वाइड एंगल कैमरा और 2 मेगापिक्सल पोर्रि कैमरा होगा। फ्रंट की बात करे तो ओप्पो रेनो 4 में 32-मेगापिक्सल का प्राइमरी सेल्फी सेंसर और 2-मेगापिक्सल का सेकेंडरी सेल्फी कैमरा है। Oppo Reno 4 में 65W SuperVOOC 2.0 फास्ट चार्जिंग सपोर्ट वाली 4,000mAh की बैटरी होगी। इसका डायमेंशन 159.3x74.0x7.8 मिलीमीटर होगा और वज़न 183 ग्राम।
प्रीमियम ओप्पो रेनो 4 प्रो में 6.5 इंच का फुल-एचडी + (1080x2400 पिक्सल) कर्व्ड डिस्प्ले होगा। प्रो मॉडल में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप भी होगा, लेकिन नॉन-प्रो मॉडस की तुलना में इसका रिजॉल्यूशन अलग होगा। इसमें OIS के साथ 48-मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा होगा, 12-मेगापिक्सल का लो-लाइट वीडियो कैमरा और 13-मेगापिक्सल का टेलीफोटो कैमरा होगा। Oppo Reno 4 Pro के फ्रंट में सिंगल 32-मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा होगा। फोन का डायमेंशन 159.6x72.5x7.6 मिलीमीटर और वज़न 172 ग्राम होगा। अन्य सभी स्पेसिफिकेशन ओप्पो रेनो 4 की तरह ही होगी।